जींद: पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने सोमवार को अपने गांव डूमरखां कलां आवास पर बैठक की. बैठक में कहा गया कि हिसार लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया है. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि अगर जय प्रकाश उनके बीच में आकर बातचीत करेंगे तो वो कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे. जयप्रकाश ने संपर्क नहीं किया, इसलिए बीरेंद्र सिंह उनके नामांकन भरवाने में शामिल नहीं हुए.
कुछ दिन पहले ही बीरेंद्र सिंह के बेटे और हिसार सीट से वर्तमान सांसद बृजेंद्र सिंह बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. बृजेंद्र सिंह हिसार लोकसभा से कांग्रेस के टिकट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन कांग्रेस ने उनका टिकट काटकर पूर्व सांसद जय प्रकाश को दे दिया. इसके बाद बीरेंद्र सिंह ने जींद में 28 अप्रैल को अपने समर्थकों की बैठक ली थी. इसके बाद बीरेंद्र सिंह ने कहा था कि जय प्रकाश उनसे चुनाव प्रचार के लिए संपर्क करेंगे तो वो प्रचार करेंगे.
सोमवार को फिर चौधरी बीरेंद्र ने अपने समर्थकों के साथ फिर बैठक की और दावा किया कि जय प्रकाश ने आज तक उनसे संपर्क नहीं किया. बीरेन्द्र सिंह ने कहा वो चाहते हैं कि जो हिसार से प्रत्याशी हैं, वो उनके बीच में बैठें. उनसे बात करें वोट मांगने के लिए और मदद करने के लिए कहें. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि जय प्रकाश उनके बीच आयें. इसलिए मैं उनके नामांकन में नहीं जा सका.
मैंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर आप कहो तो हमारे जो प्रत्याशी हैं हिसार से, उनके फार्म भरवाने में चला जाता हूं. और अगर आपका यही विचार है कि आप सारे कार्यकर्ता, हजारों की संख्या में इकट्ठे होकर, प्रत्याशी को अपने बीच में बुलाकर उनसे बात करें. और आपसे प्रार्थना करे कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए समर्थन करो, तो सभी की राय बनी कि ये सही तरीका है. कोई एक तारीख निश्चित करें. यहां हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा होगा. जय प्रकाश उसमें वोट मांगे. तो इलेक्शन मजबूती से उठे. चौधरी बीरेंद्र, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता.
बीरेन्द्र सिंह ने कहा हरियाणा में आज के दिन कांग्रेस ज्यादा सीट लेने की तरफ बढ़ रही है. पहले कुछ लोग कहते थे कि एक सीट आएगी. फिर कहने लगे कि 3 सीट आ सकती है. क्षेत्रीय दलों का हरियाणा में कोई अस्तित्व नहीं रहा. चाहे वो इनेलो हो या फिर जेजेपी. इसलिए कांग्रेस को जिताने के लिए आम जनता सोच रही है.