पिथौरागढ़: ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत नशा तस्करों पर पिथौरागढ़ पुलिस का अभियान जारी है. जाजरदेवल थाना पुलिस ने 958 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब ₹200000 आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि तस्कर आसपास के गांवों से चरस को सस्ते दामों में खरीद कर लोगों को ऊंचे दामों में बेचता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पिथौरागढ़ की एसपी रेखा यादव ने पुलिस को सघन चेकिंग अभियान चलाकर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में एसओजी और थाना जाजरदेवल पुलिस ने एक चरस तस्कर को 958 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा जाजरदेवल में चम्बू गली से आरोपी नईम (41) निवासी जाजरदेवल अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी आसपास के क्षेत्र से चरस एकत्र कर इसे ऊंचे दाम में बेचता था.
मुखबिर की सूचना पर एसआई आशीष रावत के नेतृत्व में टीम ने जाजरदेवल स्थित गली में छापा मारा. इस दौरान एक दुकान से 958 ग्राम चरस बरामद किया गया.थानाध्यक्ष प्रकाश पांडे के मुताबिक पूछताछ में आरोपी नईम ने बताया कि वह आसपास के गांव से चरस इकट्ठा कर लोगों को ऊंचे दाम में बेचता था. बताया जा रहा कि वो काफी दिनों से चरस की तस्करी कर रहा था, यहां तक की चरस को मैदानी क्षेत्रों में भी सप्लाई कर रहा था.
वहीं एसपी रेखा यादव ने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. चरस कहां-कहां सप्लाई करता था, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.
पढ़ें-चंपावत में चरस के साथ यूट्यूबर गिरफ्तार, ट्रेन में महिला से हुई लूटपाट