गौरेला पेंड्रा मरवाही: पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच बुधवार को चरणदास महंत मरवाही पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम मोदी पर पूछे गए सवाल पर हाथ जोड़ लिया. महंत ने कहा कि, "नरेन्द्र मोदी के लिए कुछ भी नहीं कहना चाहता. आप उनके परिवार और उनके भक्तों को बता दीजिएगा." दरअसल, कोरबा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में चुनाव प्रचार करने महंत मरवाही पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत की मौजूदगी में जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में प्रवेश किया. ये सभी पहले कांग्रेस के कार्यकर्ता थे. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व कार्यकर्ता गुलाब राज भी मौजूद थे.
मोदी पर पूछा गया सवाल तो जोड़ लिया हाथ: इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान चरण दास महंत ने कहा कि, "मैं नरेंद्र मोदी के लिए कुछ नहीं कहना चाहता. आप उनके मुख्यमंत्री और उनके भक्तों को, परिवार वाले को बता दीजिएगा." वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीजेपी में प्रवेश को लेकर महंत ने कहा कि, "एक महीना इंतजार कीजिए. यह लोग किस तरीके से रोते हुए वापस कांग्रेस में आएंगे, यह जो लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा जा रहे हैं, स्वयं भ्रम में है भाजपा को भी भ्रम में डाल रहे हैं. कांग्रेस की एकता टूटने के कारण ही विधान सभा चुनाव में हमारी हार हुई है. वर्तमान में पिछले चुनाव से बेहतर स्थिति में छत्तीसगढ़ में परिणाम आएंगे.
सरोज पांडे यहां कब आईं, वह खुद बताएं. हम लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं, परिणाम बताएगा. -चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष
बता दें कि कुछ दिनों पहले चरणदास महंत ने मोदी को लेकर सिर फोड़ने वाला बयान दिया था. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आक्रोश देखने को मिला. जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चरण दास महंत के विरोध में रैली निकाल कर विरोध जताया. हालांकि बाद में चरणदास महंत ने अपने बायन पर माफी मांग ली थी. इस बीच मरवाही में मीडिया से मोदी को लेकर पूछे गए सवाल पर महंत ने हाथ जोड़ लिए.