कोरबा: जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि, सरोज पांडे मेरे और मेरी पत्नी ज्योत्सना के कार्यों से सीख रही हैं." साथ ही उन्होंने अरुण साव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, "अरुण साव का भविष्य कैसा है. यह आने वाले समय में पता चल जाएगा.अरुण साव आए हैं, अभी तो सिर्फ दो महीने हुए हैं. वो कितने महीने चल पाते हैं, कितना दिन चला पाते हैं और उनका पद कितने दिन का है? अभी कुछ दिनों में यह पता लगेगा." साथ ही नवीन जिंदल के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि उनसे बड़ा कोई बेवकूफ नहीं है.
बंद कमरे में उगाही कर रहे नेता: दरअसल, कोरबा में चरणदास महंत के पिता स्व बिसाहू दास महंत की 100वी जयंती आयोजित की गई थी. इस दौरान चरणदास महंत ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने नारा दिया भूपेश है तो भरोसा है. चरण दास महंत ने कहा कि, "अभी लोकसभा चुनाव है, इसलिए हम कई मामलों पर चुप हैं, जिस तरह से आज के राजनीति में मंत्री होटल के कमरे में बैठकर उगाही कर रहे हैं, आज इस तरह के राजनीति हो रही है. मुझे यह कहना नहीं चाहिए लेकिन मैं फिर भी कह रहा हूं. किस तरह की उगाही है यह आप सभी जानते हैं, वह कौन मंत्री हैं. अकेले में मिलेंगे तो वह भी बता दूंगा, जिस ढंग से जिस ढंग से मुख्यमंत्री बनने के पहले ही अडानी की कटाई शुरू हो गई थी. अडानी का लाभ पहुंचाने के लिए बड़े-बड़े जंगल दिए जा रहे हैं. खदानें उसे दी जा रही हैं. जिस तरह से जिंदल को बेवकूफ बनाकर अपनी पार्टी में संलग्न कर लिया है. जिंदल के जैसा बेवकूफ आदमी इस दुनिया में नहीं होना चाहिए."
ज्योत्सना को फॉलो कर रही हैं सरोज : आगे चरण दास महंत ने सरोज पांडे को लेकर कहा कि, "उन्हें कुछ पता नहीं है, वह खुद दुर्ग की रहने वाली है. उन्हें कुछ पता नहीं है. मैं यहां क्या करता हूं, मेरी पत्नी यहां क्या करती है, हमारे कार्यकर्ता यहां क्या करते हैं. वो पूछ-पूछ के अभी सीख रही है. मैं यहां 44 साल से मौजूद हूं. 44 साल का अनुभव है. उसे वह 44 दिन में नहीं समझ सकती. देखिए अभी आने वाले दिन में और क्या-क्या बोलेगी."
बीजेपी में कांग्रेस के शामिल होने पर किया प्रहार : महंत ने कहा कि, "हम कांग्रेस के लोग कभी तीखा हमला नहीं करते. लड़ने के मूड में नहीं आते. बीजेपी वाले इस बार पता नहीं, ऐसा लग रहा है कि सिर्फ लड़ाई लड़ने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. हमारे पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया. हमारे अनेक साथियों के प्रति उन्हें डराया धमकाया जा रहा है. ऐसा व्यवहार किया जा रहा है कि तुम्हारा आईटी से इलाज कराएंगे, नहीं तो तुम्हारे खिलाफ जांच शुरू करवाते हैं. बहुत सारे लोगों को प्रताड़ित करके ले जा रहे हैं. बहुत सारे लोगों को लालच में ले जा रहे हैं. लेकिन मुझे यह समझ में नहीं आ रहा कि इतने सारे लोगों को लेजाकर वो करेंगे क्या.
कांग्रेस शासन में हमसे गलती हुई, मैं स्वीकार करता हूं: चरणदास महंत ने कहा कि, "देखिए कई लोगों ने लिख कर दिया है कि हमसे गलती हो गई. हमने गलती से ऐसा किया, आवेश में या विद्वेष में ऐसा किया, इसलिए हम उन्हें वापस मौका दे रहे हैं. ऐसे समय में जब लोग भाग कर भाजपा में जा रहे हैं. तब लोग जब कांग्रेस में आना चाहते हैं, तो हमें उन्हें लेने में कोई दिक्कत नहीं है. हम उनका स्वागत करते हैं. मैं यह भी स्वीकार करता हूं, इसे भूपेश बघेल ने भी स्वीकार किया है. हमने सार्वजनिक भाषणों में भी कहा है कि कांग्रेस के शासनकाल में हमसे गलती हुई. मंत्रियों से गलती हुई, कुछ कार्यकर्ताओं से भी गलती हुई. इसी का नतीजा हम भुगत रहे हैं कि हमारी आज छत्तीसगढ़ में सरकार नहीं है. वरना जितने काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है. उतना काम जमीनी रूप में आज तक कांग्रेस पार्टी के अलावा भारतीय जनता पार्टी की किसी भी सरकार ने नहीं किया है, और ना ही आगे वह कर पाएंगे."
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष ने कोरबा में मीडिया से बातचीत के दौरान कई मुद्दों को लेकर बीजेपी पर प्रहार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस शासन में हुई गलती को भी स्वीकार किया है.