छपराः बिहार के छपरा में चले आ रहे पुराने विवाद में जमकर चाकूबाजी हुई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को चाकुओं से गोद डाला. मारपीट और चाकूबाजी की इस घटना में करीब 12 लोग घायल हो गये. घटना सारण जिले के मशरक के गोपालवाड़ी गांव की है. सभी घायलों को पहले मशरक के सीएचसी में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर हालत देखते हुए 9 लोगों को छपरा के सदर अस्पताल रेफर करना पड़ा.
पहले भी कई बार हो चुकी है मारपीटः चाकूबाजी की इस घटना में जो लोग घायल हुए हैं उनमें गोपालवाड़ी के रहनेवाले छठू राय के पुत्र मुनेश्वर राय, मुनेश्वर राय के पुत्र रूपेश कुमार, मुनेश्वर राय की पत्नी सोनी देवी, मुनेश्वर राय के पुत्र अखिलेश यादव और मिथिलेश यादव शामिल हैं. इसके अलावा चंद्रिका राय के पुत्र मनोज राय, छठू राय के पुत्र चंद्रिका राय, मनोज राय की पत्नी प्रभा देवी, चंद्रिका राय के पुत्र सनोज राय और प्रमोद राय, चंद्रिका राय की पत्नी सुशीला देवी, चंद्रिका राय की 25 वर्षीय पुत्री संजू कुमारी है.
सीचएसी में मची अफरा-तफरीः एक साथ 12 लोगों के चाकू लगने की घटना और सभी को इलाज के लिए भर्ती कराए जाने से सीएचसी मशरक में अफरातफरी-सी मच गयी. सीएचएसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अनंत नारायण कश्यप ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया और गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को छपरा के सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार झगड़े और मारपीट हो चुकी है.
'मशरक के गोपालवाड़ी से दो पक्षों के लोग मारपीट में घायल होकर इलाज के लिए आए थे. कुछ लोग तो ज्यादा ही घायल थे. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया." डॉ.अनंत नारायण कश्यप, चिकित्सक, सीएचसी, मशरक
ये भी पढ़ेंःछपरा में गाय का विवाद सुलझाने पहुंचे जीजा को मारा चाकू, मौत - murdered in Chapra
राखी बांधने के लिए लगातार फोन करती रही बहन, सुबह खेत में मिला भाई का शव - Murder In Chapra