छपरा (सारण): बिहार के छपरा का इनामी अपराधी चंदन बासफोर को सारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छपरा के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया. नगर थाना और मुफस्सिल थाना में उसके ऊपर कई कांड दर्ज है. सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चंदन बासफोर की गिरफ्तारी की बारे में जानकारी दी.
लंबे समय से चल रहा था फरारः एसपी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार चंदन कुमार बासफोड़ जिले के इंदिरा नगर गांव स्थित डोम टोली का रहने वाला है. वह कई कांडों में वांछित था. लंबे समय से फरार चल रहा था. सारण पुलिस के द्वारा लगातार उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन, हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. इसके बाद सारण पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः सारण पुलिस और एसटीएफ टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी और कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार चंदन के ऊपर नगर थाना कांड संख्या 420/ 20 धारा 25 आर्म्स एक्ट और मुफस्सिल थाना कांड संख्या 420 / 20 धारा 457/ 380 के अंतर्गत आपराधिक मामला दर्ज था.
पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कारः सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला के अनुसार जब चंदन को गिरफ्तार किया गया था वह कहीं अपराध को अंजाम देने के लिए जा रहा था. इसी कड़ी में एसटीएफ और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने कहा कि चंदन के ऊपर जो 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था उसे बिहार एसटीएफ और नगर थाना की टीम के बीच वितरित की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः Chapra Crime : छपरा में चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, लूट की योजना बनाते समय मुफस्सिल थाना की पुलिस ने दबोचा
इसे भी पढ़ेंः सारण पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, एक गिरफ्तार