ETV Bharat / state

IRCTC का इंश्योरेंस पोर्टल रख रहा आपके पल-पल की खबर, सारण के युवक ने डेटा लीक का किया सनसनीखेज खुलासा - NILABH RAJPOOT

NILABH RAJPOOT DISCLOSED THE DATA LEAK: IRCTC का इंश्योरेंस पोर्टल आपके पल-पल की खबर रख रहा है. जी हां, छपरा के रहनेवाले युवक नीलाभ राजपूत ने इसको लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है, पढ़िये पूरी खबर

रेल यात्रियों का डेटा हो रहा है लीक
रेल यात्रियों का डेटा हो रहा है लीक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 2, 2024, 9:19 PM IST

छपराः बिहार के छपरा जिले के एक युवक ने रेलवे यात्रियों के साथ हो रही बड़ी गड़बड़ी का खुलासा किया है. नीलाभ राजपूत नामक इस युवक ने रेल यात्रियों के डेटा लीक होने का मामला पकड़ा है. मामला पकड़ में आने के बाद उसने IRCTC को उसके इंश्योरेंस पोर्टल को लेकर एक मेल किया.जिसके बाद IRCTC ने इस कार्य के लिए उसकी सराहना की है. इस सनसनीखेज खुलासे के बाद जहां युवक के टैलेंट की इलाके में जोर शोर से चर्चा हो रही है वही इससे यात्रियों के साथ हो रही गड़बड़ी भी उजागर हुई है.

जलालपुर का रहनेवाला है नीलाभः जानकारी के मुताबिक सारण जिले के जलालपुर इलाके के सम्होता गांव के नागेंद्र सिंह के पुत्र नीलाभ राजपूत ने जब गड़बड़ी पकड़कर इसकी जांच की तो मामला सामने आया. उसने बग सॉफ्टवेयर बना कर डेटा लीक होने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. रेलवे के अधिकारियों ने इसकी सत्यता की जांच की और फिर रेलवे ने इसके लिए 30 जुलाई को मेल भेज कर युवक के कार्य की सराहना की.

इंश्योरेंस पोर्टल पर लीक हो रही है निजी जानकारीः हर दिन लाखों की संख्या में यात्री रिजर्वेशन करा कर रेलगाड़ी से सफर करते हैं. IRCTC से टिकट बुकिंग के दौरान जिस इंश्योरेंस पोर्टल से आप बीमा लेते हैं वहां से आपकी निजी जानकारी लीक हो रही है.कौन यात्री कहां जा रहा है, उसका सीट नंबर क्या है, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, ट्रांजैक्शन नंबर सारी जानकारी लीक हो रही है. नोएडा में एक कंपनी में साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट के रूप में काम करनेवाले नीलाभ राजपूत के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद IRCTC के टिकट बुकिंग में बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है.

छपराः बिहार के छपरा जिले के एक युवक ने रेलवे यात्रियों के साथ हो रही बड़ी गड़बड़ी का खुलासा किया है. नीलाभ राजपूत नामक इस युवक ने रेल यात्रियों के डेटा लीक होने का मामला पकड़ा है. मामला पकड़ में आने के बाद उसने IRCTC को उसके इंश्योरेंस पोर्टल को लेकर एक मेल किया.जिसके बाद IRCTC ने इस कार्य के लिए उसकी सराहना की है. इस सनसनीखेज खुलासे के बाद जहां युवक के टैलेंट की इलाके में जोर शोर से चर्चा हो रही है वही इससे यात्रियों के साथ हो रही गड़बड़ी भी उजागर हुई है.

जलालपुर का रहनेवाला है नीलाभः जानकारी के मुताबिक सारण जिले के जलालपुर इलाके के सम्होता गांव के नागेंद्र सिंह के पुत्र नीलाभ राजपूत ने जब गड़बड़ी पकड़कर इसकी जांच की तो मामला सामने आया. उसने बग सॉफ्टवेयर बना कर डेटा लीक होने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. रेलवे के अधिकारियों ने इसकी सत्यता की जांच की और फिर रेलवे ने इसके लिए 30 जुलाई को मेल भेज कर युवक के कार्य की सराहना की.

इंश्योरेंस पोर्टल पर लीक हो रही है निजी जानकारीः हर दिन लाखों की संख्या में यात्री रिजर्वेशन करा कर रेलगाड़ी से सफर करते हैं. IRCTC से टिकट बुकिंग के दौरान जिस इंश्योरेंस पोर्टल से आप बीमा लेते हैं वहां से आपकी निजी जानकारी लीक हो रही है.कौन यात्री कहां जा रहा है, उसका सीट नंबर क्या है, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, ट्रांजैक्शन नंबर सारी जानकारी लीक हो रही है. नोएडा में एक कंपनी में साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट के रूप में काम करनेवाले नीलाभ राजपूत के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद IRCTC के टिकट बुकिंग में बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है.

ये भी पढ़ेंःट्रेन टिकट पर मिलता है 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस, बुकिंग करते समय रखना होगा ध्यान

सॉफ्टवेयर के जरिए बुक कर डाली 4.5 करोड़ की कन्फर्म ट्रेन टिकट, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार - Train Tickets Booking Fraud

क्या आपको पता है एक महीने में कितनी बार आप ट्रेन टिकट ऑनलाइन खरीद सकते हैं? ये रहा रेलवे का नियम - IRCTC Train Ticket Booking

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.