नई दिल्ली: दिल्ली के तापमान में रविवार को मामूली इजाफा देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह 7:30 बजे दिल्ली का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है. दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा. वहीं हवा में नमी का स्तर 89 प्रतिशत और हवा की रफ्तार सात किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है.
उधर फरीदाबाद में सुबह तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 8 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 10 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 8 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं सोमवार को दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके बाद 27 फरवरी से 1 मार्च तक अधिकतम तापमान 27 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
शनिवार के मुकाबले रविवार को प्रदूषण में थोड़ी बढ़त देखी गई. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 201 दर्ज किया गया. उधर फरीदाबाद में 189, गुरुग्राम 191, गाजियाबाद में 141, ग्रेटर नोएडा में 272 और नोएडा में एक्यूआई 163 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 261, एनएसआईटी द्वारका में 275, आईटीओ में 226, सिरी फोर्ट में 203, आरके पुरम में 250, पंजाबी बाग में 238, नेहरू नगर में 244, द्वारका सेक्टर 8 में 240, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 209, जहांगीरपुरी में 206, विवेक विहार में 253 और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में एक्यूआई 208 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-डीपीसीसी रिपोर्ट में सेंट्रल वर्ज पर 722 किलोमीटर पर हरियाली ना होने का खुलासा, धूल से बढ़ेगा प्रदूषण
इसके अलावा ओखला फेज 2 में 235, बवाना में 208, मुंडका में 246, आनंद विहार में 252, अलीपुर में 117, डीटीयू में 189, मंदिर मार्ग में 159, आया नगर में 184, लोधी रोड में 152, डीयू नॉर्थ कैंपस में 193, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 162, पटपड़गंज में 175, अशोक विहार में 175, सोनिया विहार में 189, रोहिणी में 200, नजफगढ़ में 132, नरेला में 196, वजीरपुर में 194, श्री अरविंदो मार्ग में 165, पूसा में 183, इहबास दिलशाद गार्डन में 174, चांदनी चौक में 182, बुराड़ी क्रॉसिंग में 165 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 184 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-केंद्र प्रदूषण से लड़ने के लिए बायोमास ब्रिकेट और पेलेट विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगा