गिरिडीह: कन्हैया कुमार के नामांकन के दरमियान दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी की एक टिप्पणी भाजपा के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. सांसद के बयान से चंद्रवंशी समाज नाराज हो गया है. गिरिडीह में भी यह नाराजगी देखी जा रही है. ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा संगठन गिरिडीह ने मनोज के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
समाज के लोगों ने बैठक कर नाराजगी जाहिर की है. यहां साफ कहा है कि मनोज तिवारी सार्वजनिक तौर पर चंद्रवंशी समाज से माफी मांगें. माफी नहीं मांगी जाती है तो इसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में भुगतने की चेतावनी भी दी है. साथ ही साथ कहा है कि मनोज तिवारी के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया जाएगा.
चंद्रवंशी समाज के अजीत कुमार पप्पू ने कहा कि मनोज तिवारी ने अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दिया है. अशोक कुमार ने कहा कि 6 मई को कन्हैया कुमार नामांकन करने जा रहे थे. इस दौरान चंद्रवंशी समाज को लेकर टिपण्णी किया जाना कहां तक उचित है. भीम रवानी ने कहा कि कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी इस मामले को भाजपा आलाकमान के पास रखे और मनोज तिवारी को माफी मांगने के लिए कहे नहीं तो इसका परिणाम चुनाव में देखने को मिलेगा. इस दौरान अभय चन्द्रवंशी, प्रदोष कुमार, सतीश कुमार, चंद्रकांत चंद्रवंशी, भोला राम समेत समाज के कई लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-