मेरठ: मेरठ जिले के जानी थाना इलाके के धोलड़ी गांव में पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और अब इस पूरे मामले को खुद देखने की बात कही. चंद्रशेखर के धोलड़ी पहुंचे पर लोगों की भारी भीड़ भी मौजूद रही.
बता दें की, मेरठ के जानी थाना इलाके के धौलड़ी गांव के रहने वाले पिता पुत्र की कुछ दिन पहले उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब पिता अपने दो पुत्रों के साथ बाइक पर जा रहे थे. दूसरे गांव के रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. जिसमें बाप बेटे की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक बेटा अभी भी अस्पताल में भर्ती है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. चंद्रशेखर आजाद रविवार को मौके पर पहुंचे और परिवार से बातचीत की.
चंद्रशेखर ने कहा की, सुरक्षा व्यवस्था से लेकर आरोपियों पर कार्रवाई और आर्थिक मदद सहित कई मांगे पूरी कराई जाएगी. अगर परिवार की सुरक्षा नहीं की जाती है, तो वह खुद परिवार को सुरक्षा देने के लिए उनके साथ रहेंगे. गांव के कर्बला मैदान में एक ग्रामीणों के साथ एक मीटिंग भी रखी गई. जिसमें चंद्रशेखर ने यह बातें कही. इसके साथ ही आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, अब किसी मजलूम को इंसाफ दिलाने के लिये वो खुद लोगों के बीच पहुंच कर उनकी मदद करने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें:मेरठ में रिटायर्ड आर्मी मैन के घर लूट, बदमाशों ने वृद्ध महिला को बंधक बनाकर मारपीट की