ETV Bharat / state

चंद्रशेखर आजाद: बजट में केंद्र ने उत्तर प्रदेश के साथ किया धोखा, लोगों की अनदेखी कर रही यूपी सरकार, उपचुनाव में जनता सिखाएगी सबक - Chandreshkhar Azad targeted BJP - CHANDRESHKHAR AZAD TARGETED BJP

मिर्जापुर दौरे पर आए आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि, यूपी उपचुनाव में जनता सबक सिखाने का काम करेगी.

मिर्जापुर में बीजेपी पर जमकर बरसे आजाद
मिर्जापुर में बीजेपी पर जमकर बरसे आजाद (PHOTO credits ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 7:18 PM IST

उपचुनाव की तैयारी में जुटे चंद्रशेखर आजाद (video credits ETV Bharat)

मिर्जापुर: नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी मुखिया चंद्रशेखर आजाद रविवार को मिर्जापुर दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. बाद में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, यूपी में नौजवान, महिला, किसान परेशान है. सरकार का ध्यान इधर नहीं है. उपचुनाव में सबक सिखाने का जनता काम करेगी. केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के साथ बजट में धोखा किया है. अब समय आ गया है निजी क्षेत्र में ओबीसी एससी एसटी को आरक्षण देने का. उपचुनाव में मेरा उत्तर प्रदेश की जनता से गठबंधन है, नगीना लोकसभा सीट की तरह उपचुनाव में भी जनता विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का काम करेगी.

उत्तर प्रदेश के 10 सीटों में से एक मंझवा विधानसभा पर भी उप चुनाव होगा. उपचुनाव को मजबूती से लड़ने के लिए मंझवा विधानसभा के एक प्राइवेट कॉलेज के मैदान में आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. पत्रकारों ने सवाल किया कि, उपचुनाव में आपका किसी से गठबंधन रहेगा कि नहीं इसको लेकर उन्होंने कहा कि, मेरा गठबंधन उत्तर प्रदेश के जनता से है.

आजाद ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में नौजवान बेरोजगारी से परेशान है, महिलाओं पर जुल्म हो रहा है, पेपर लीक हो रहे हैं, किसान को एमएसपी गारंटी नहीं मिल पा रही है, बाढ़ से लोग परेशान हैं, सरकार इन पर ध्यान नहीं दे रही है. उपचुनाव में जनता सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी. हमें विश्वास है जिस तरह से नगीना सीट से जीताकर जनता संसद भेजा है, इसी तरह से महान जनता के आशीर्वाद से उपचुनाव अकेले लड़ेंगे और उपचुनाव मजबूती से जीतेंगे.

वहीं चंद्रशेखर आजाद ने आम बजट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला कहा कि, केंद्र सरकार ने बजट में उत्तर प्रदेश के साथ धोखा किया है. उत्तर प्रदेश को बजट में कुछ नहीं मिला है. जिस तरह से गुब्बारा फुल जाता है फिर फट जाता है लोग तालियां बजाते हैं इस तरह से बजट में दिया गया है. बजट ऐसा होना चाहिए कि मीडिया और जनता को पता होना चाहिए. केंद्र सरकार से जिस दिन नीतीश और चंद्रबाबू नायडू हाथ हटा लेंगे सरकार स्थिर हो जाएगी. आजाद समाज पार्टी की लड़ाई कमजोर वर्गों के लिए है, अब समय आ गया है. देश में समानता की निजी क्षेत्रों में सरकार को आरक्षण की व्यवस्था करनी चाहिए. हमने सांसद में प्राइवेट बिल पेश किया है, उसका समर्थन सरकार को करना चाहिए जिससे एससी एसटी ओबीसी को आरक्षण मिल सके.

ये भी पढ़ें: सांसद चंद्रशेखर का ऐलान, सभी सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी पार्टी, कहा- गरीबों पर हो रहे जुर्म, सूबे में है ताकतवर लोगों की सरकार

उपचुनाव की तैयारी में जुटे चंद्रशेखर आजाद (video credits ETV Bharat)

मिर्जापुर: नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी मुखिया चंद्रशेखर आजाद रविवार को मिर्जापुर दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. बाद में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, यूपी में नौजवान, महिला, किसान परेशान है. सरकार का ध्यान इधर नहीं है. उपचुनाव में सबक सिखाने का जनता काम करेगी. केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के साथ बजट में धोखा किया है. अब समय आ गया है निजी क्षेत्र में ओबीसी एससी एसटी को आरक्षण देने का. उपचुनाव में मेरा उत्तर प्रदेश की जनता से गठबंधन है, नगीना लोकसभा सीट की तरह उपचुनाव में भी जनता विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का काम करेगी.

उत्तर प्रदेश के 10 सीटों में से एक मंझवा विधानसभा पर भी उप चुनाव होगा. उपचुनाव को मजबूती से लड़ने के लिए मंझवा विधानसभा के एक प्राइवेट कॉलेज के मैदान में आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. पत्रकारों ने सवाल किया कि, उपचुनाव में आपका किसी से गठबंधन रहेगा कि नहीं इसको लेकर उन्होंने कहा कि, मेरा गठबंधन उत्तर प्रदेश के जनता से है.

आजाद ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में नौजवान बेरोजगारी से परेशान है, महिलाओं पर जुल्म हो रहा है, पेपर लीक हो रहे हैं, किसान को एमएसपी गारंटी नहीं मिल पा रही है, बाढ़ से लोग परेशान हैं, सरकार इन पर ध्यान नहीं दे रही है. उपचुनाव में जनता सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी. हमें विश्वास है जिस तरह से नगीना सीट से जीताकर जनता संसद भेजा है, इसी तरह से महान जनता के आशीर्वाद से उपचुनाव अकेले लड़ेंगे और उपचुनाव मजबूती से जीतेंगे.

वहीं चंद्रशेखर आजाद ने आम बजट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला कहा कि, केंद्र सरकार ने बजट में उत्तर प्रदेश के साथ धोखा किया है. उत्तर प्रदेश को बजट में कुछ नहीं मिला है. जिस तरह से गुब्बारा फुल जाता है फिर फट जाता है लोग तालियां बजाते हैं इस तरह से बजट में दिया गया है. बजट ऐसा होना चाहिए कि मीडिया और जनता को पता होना चाहिए. केंद्र सरकार से जिस दिन नीतीश और चंद्रबाबू नायडू हाथ हटा लेंगे सरकार स्थिर हो जाएगी. आजाद समाज पार्टी की लड़ाई कमजोर वर्गों के लिए है, अब समय आ गया है. देश में समानता की निजी क्षेत्रों में सरकार को आरक्षण की व्यवस्था करनी चाहिए. हमने सांसद में प्राइवेट बिल पेश किया है, उसका समर्थन सरकार को करना चाहिए जिससे एससी एसटी ओबीसी को आरक्षण मिल सके.

ये भी पढ़ें: सांसद चंद्रशेखर का ऐलान, सभी सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी पार्टी, कहा- गरीबों पर हो रहे जुर्म, सूबे में है ताकतवर लोगों की सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.