ETV Bharat / state

चांदनी चौक में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए ज्वेलर्स ने तैनात किए निजी सिक्योरिटी ऑफिसर - Chandni Chowk Jewelers Association - CHANDNI CHOWK JEWELERS ASSOCIATION

Chandni Chowk Jewelers Association Appoint security officer: दिल्ली के चांदनी चौंक बाजार के ज्वेलर्स एसोसिएशन ने हाल के दिनों में हुई आपराधिक वारदातों को देखते हुए एक नई पहल की है. यहां कूचा महाजनी एसोसिएशन ने एक सेक्योरिटी ऑफिसर या निजी जासूस को नियुक्त किया है. जो यहां की सुरक्षा के साथ दलाल कर्मचारियों पर भी नजर रखेगा और उनकी गतिविधियों की जानकारी फोटो, वीडियो सहित एसोसिएशन को देगा. ताकि बाजार में आने वाले ग्राहकों को सुरक्षित माहौल दिया जा सके.

चांदनी चौक की जूलर्स एसोसिएशन ने नियुक्त किया निजी सिक्युरिटी ऑफिसर
चांदनी चौक की जूलर्स एसोसिएशन ने नियुक्त किया निजी सिक्युरिटी ऑफिसर (ETV BHARAT REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 5, 2024, 4:09 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के ऐतिहासिक चांदनी चौक बाजार में लूटपाट और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ज्वेलर्स एसोसिएशन ने एक नया अभियान शुरू किया है. कस्टमर की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कूचा महाजनी एसोसिएशन ने एक सेक्योरिटी ऑफिसर या निजी जासूस को नियुक्त किया है. कूचा महाजनी में स्थित ऑल बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने ETV भारत को बताया कि चांदनी चौक के इस मार्केट में सोने-चांदी के अलावा हीरे और कीमती जेवरात का काम होता है. यहां लगभग 1200 दुकानें हैं. रोजाना यहां देशभर से करीब 10 हजार से ज्यादा लोगों का आना -जाना रहता है.

कूचा महाजनी आने-जाने वाले व्यापरियों इत्यादि की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन ने एक सिक्योरिटी ऑफिसर को नियुक्त किया है, जो बाजार में घूमने वाले संदिग्ध और बाहरी व्यक्तियों की पहचान करेगा. साथ ही दलाल कर्मचारियों पर भी नजर रखेगा और उनकी गतिविधियों की जानकारी फोटो, वीडियो सहित एसोसिएशन को देगा. ताकि बाजार में आने वाले ग्राहकों को सुरक्षित माहौल दिया जा सके. नियुक्त किया गया सुरक्षा कर्मी दिल्ली का ही रहने वोला है. इनका नाम अनन्य ठाकुर है.

इसके अलावा एसोसिएशन ने सभी दुकानदारों से कहा है कि वह अपने कर्मचारियों को बाजार में बेवजह न खड़े होने का निर्देश दें. चांदनी चौक बाजार दलालों का अड्डा बन गया है. इससे ग्राहकों को कई तरह की समस्या होती है. योगेश ने बताया कि नियुक्त किया गया जासूस बाजार में मौजूद दलालों पर भी निगरानी रखेगा. यह दलाल ग्राहकों को अपनी मर्ज़ी की दुकान पर ले जाते हैं और वहां से कमीशन लेते हैं. इससे ग्राहकों का काफी नुकसान होता है.

ग्राहकों ने कई बार एसोसिएशन से शिकायत की है कि यह दलाल झूठ बोलते हैं और संबंधित दुकान बंद हो चुकी है या वहां जाने का रास्ता ख़राब है. इससे ग्राहक अपनी पसंद की दुकान तक नहीं जा पाते हैं और अनजाने में दुकानदार को कमीशन का पैसा भी दे आते हैं. उपरोक्त मुद्दों को ध्यान में रखकर एक जासूस को नियुक्त किया गया है. अगर आगे जरूरत पड़ी तो इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें : सोने के बाद चांदी में तेजी, 96 हजार रुपए किलो के करीब पहुंचीं कीमत, मीडिल क्लास के बजट से हुआ बाहर

गौरतलब है कि चांदनी चौक में लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बीते 27 जून को कारोबारी सुभाष तायल के कर्मचारी शैलेंद्र कुमार के बैग से बदमाशों ने 10 लाख रुपये चोरी कर लिए थे. वारदात के बाद कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. वहीं 26 जून को कूचा महाजनी के कर्मचारी से सनलाइट कालोनी के बारापुला पुल पर 20 लाख की लूट हुई. इस घटना में बदमाशों ने कर्मचारी को गोली भी मारी थी. फिलहाल उसका एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. इससे पहले भी इसी तरह की सैकड़ों वारदात मार्केट में होती रही हैं. लगातार हो रही वारदातों को देखते हुए मार्केट ने मिलकर जासूस-सुरक्षा अधिकारी रखा है.

ये भी पढ़ें : यूट्यूब पर क्रिमिनल गैंग का वीडियो देखकर प्रभावित हुआ युवक, ज्वेलर्स से वसूली की शिकायत पर गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी के ऐतिहासिक चांदनी चौक बाजार में लूटपाट और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ज्वेलर्स एसोसिएशन ने एक नया अभियान शुरू किया है. कस्टमर की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कूचा महाजनी एसोसिएशन ने एक सेक्योरिटी ऑफिसर या निजी जासूस को नियुक्त किया है. कूचा महाजनी में स्थित ऑल बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने ETV भारत को बताया कि चांदनी चौक के इस मार्केट में सोने-चांदी के अलावा हीरे और कीमती जेवरात का काम होता है. यहां लगभग 1200 दुकानें हैं. रोजाना यहां देशभर से करीब 10 हजार से ज्यादा लोगों का आना -जाना रहता है.

कूचा महाजनी आने-जाने वाले व्यापरियों इत्यादि की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन ने एक सिक्योरिटी ऑफिसर को नियुक्त किया है, जो बाजार में घूमने वाले संदिग्ध और बाहरी व्यक्तियों की पहचान करेगा. साथ ही दलाल कर्मचारियों पर भी नजर रखेगा और उनकी गतिविधियों की जानकारी फोटो, वीडियो सहित एसोसिएशन को देगा. ताकि बाजार में आने वाले ग्राहकों को सुरक्षित माहौल दिया जा सके. नियुक्त किया गया सुरक्षा कर्मी दिल्ली का ही रहने वोला है. इनका नाम अनन्य ठाकुर है.

इसके अलावा एसोसिएशन ने सभी दुकानदारों से कहा है कि वह अपने कर्मचारियों को बाजार में बेवजह न खड़े होने का निर्देश दें. चांदनी चौक बाजार दलालों का अड्डा बन गया है. इससे ग्राहकों को कई तरह की समस्या होती है. योगेश ने बताया कि नियुक्त किया गया जासूस बाजार में मौजूद दलालों पर भी निगरानी रखेगा. यह दलाल ग्राहकों को अपनी मर्ज़ी की दुकान पर ले जाते हैं और वहां से कमीशन लेते हैं. इससे ग्राहकों का काफी नुकसान होता है.

ग्राहकों ने कई बार एसोसिएशन से शिकायत की है कि यह दलाल झूठ बोलते हैं और संबंधित दुकान बंद हो चुकी है या वहां जाने का रास्ता ख़राब है. इससे ग्राहक अपनी पसंद की दुकान तक नहीं जा पाते हैं और अनजाने में दुकानदार को कमीशन का पैसा भी दे आते हैं. उपरोक्त मुद्दों को ध्यान में रखकर एक जासूस को नियुक्त किया गया है. अगर आगे जरूरत पड़ी तो इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें : सोने के बाद चांदी में तेजी, 96 हजार रुपए किलो के करीब पहुंचीं कीमत, मीडिल क्लास के बजट से हुआ बाहर

गौरतलब है कि चांदनी चौक में लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बीते 27 जून को कारोबारी सुभाष तायल के कर्मचारी शैलेंद्र कुमार के बैग से बदमाशों ने 10 लाख रुपये चोरी कर लिए थे. वारदात के बाद कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. वहीं 26 जून को कूचा महाजनी के कर्मचारी से सनलाइट कालोनी के बारापुला पुल पर 20 लाख की लूट हुई. इस घटना में बदमाशों ने कर्मचारी को गोली भी मारी थी. फिलहाल उसका एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. इससे पहले भी इसी तरह की सैकड़ों वारदात मार्केट में होती रही हैं. लगातार हो रही वारदातों को देखते हुए मार्केट ने मिलकर जासूस-सुरक्षा अधिकारी रखा है.

ये भी पढ़ें : यूट्यूब पर क्रिमिनल गैंग का वीडियो देखकर प्रभावित हुआ युवक, ज्वेलर्स से वसूली की शिकायत पर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.