ETV Bharat / state

चंडीगढ़ सेक्टर 32 के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओपीडी का समय बदला, बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने लिया फैसला - Chandigarh Hospital Timings Changed

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 7, 2024, 11:12 AM IST

Chandigarh Hospital Timings Changed: गर्मी के भयंकर प्रकोप को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने सेक्टर 32 के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का समय बदल दिया है.

Chandigarh Hospital Timings Changed
Chandigarh Hospital Timings Changed (Etv Bharat)

चंडीगढ़: गर्मी के भयंकर प्रकोप को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने सेक्टर 32 के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का समय बदला है. ताजा जारी आदेशों के मुताबिक 7 जून 2024 से 14 अगस्त 2024 तक ग्रीष्मकालीन समय लागू रहेगा. सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओपीडी पंजीकरण का समय सुबह 8 बजे की जगह 7 बजे कर दिया गया है. यो समय 7 से 14 अगस्त 2024 तक यानी ग्रीष्मकालीन समय तक लागू रहेगा.

बता दें कि इन दिनों उत्तर भारत समेत चंडीगढ़ में भयंकर गर्मी पड़ रही है. वीरवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वीरवार को चंडीगढ़ में बारिश भी दर्ज की गई. जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. जिसके चलते चंडीगढ़ में भयंकर गर्मी और लू (हीट वेव) का कहर देखने को मिलेगा.

बढ़ती गर्मी के चलते चंडीगढ़ में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. चंडीगढ़ के अस्पतालों में सिर दर्द, बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं. ज्यादातर मरीज पेट दर्द, डायरिया, धूप लगने, पानी की कमी जैसी समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं. ऐसे में दूर से आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों भीषण गर्मी से राहत देते हुए. चंडीगढ़ प्रशासन ने सेक्टर 32 के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओपीडी पंजीकरण का समय सुबह 8 बजे की जगह 7 बजे कर दिया गया है.

ओपीडी पंजीकरण सुबह 7 बजे से 10 बजे तक, ओपीडी समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक, रक्त संग्रह केंद्र का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. इसके अलावा आपातकालीन सेवाएं चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी.

ये भी पढ़ें- आज हरियाणा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, अगले तीन दिन फिर सताएगी गर्मी, हीट वेव का येलो अलर्ट - Haryana Weather Update

चंडीगढ़: गर्मी के भयंकर प्रकोप को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने सेक्टर 32 के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का समय बदला है. ताजा जारी आदेशों के मुताबिक 7 जून 2024 से 14 अगस्त 2024 तक ग्रीष्मकालीन समय लागू रहेगा. सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओपीडी पंजीकरण का समय सुबह 8 बजे की जगह 7 बजे कर दिया गया है. यो समय 7 से 14 अगस्त 2024 तक यानी ग्रीष्मकालीन समय तक लागू रहेगा.

बता दें कि इन दिनों उत्तर भारत समेत चंडीगढ़ में भयंकर गर्मी पड़ रही है. वीरवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वीरवार को चंडीगढ़ में बारिश भी दर्ज की गई. जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. जिसके चलते चंडीगढ़ में भयंकर गर्मी और लू (हीट वेव) का कहर देखने को मिलेगा.

बढ़ती गर्मी के चलते चंडीगढ़ में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. चंडीगढ़ के अस्पतालों में सिर दर्द, बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं. ज्यादातर मरीज पेट दर्द, डायरिया, धूप लगने, पानी की कमी जैसी समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं. ऐसे में दूर से आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों भीषण गर्मी से राहत देते हुए. चंडीगढ़ प्रशासन ने सेक्टर 32 के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओपीडी पंजीकरण का समय सुबह 8 बजे की जगह 7 बजे कर दिया गया है.

ओपीडी पंजीकरण सुबह 7 बजे से 10 बजे तक, ओपीडी समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक, रक्त संग्रह केंद्र का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. इसके अलावा आपातकालीन सेवाएं चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी.

ये भी पढ़ें- आज हरियाणा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, अगले तीन दिन फिर सताएगी गर्मी, हीट वेव का येलो अलर्ट - Haryana Weather Update

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.