ETV Bharat / state

दशहरे के त्योहार पर चंडीगढ़ पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद - CHANDIGARH TRAFIC ADVISORY

Chandigarh: दशहरा के मद्देनजर चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद

chandigarh trafic police
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 12, 2024, 1:59 PM IST

चंडीगढ़: दशहरा के मद्देनजर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. दशहरे के त्योहार के दौरान शहर के कई हिस्सों में जाम को कम करने के लिए कई रूट को डायवर्ट किया गया है. चंडीगढ़ पुलिस ने दशहरे में गाड़ी से आने वाले लोगों से भी अपील की है कि वो पुलिस की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें. पुलिस के मुताबिक शहर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जानते हैं विस्तार से प्रशासन ने क्या बदलाव किया है.

इन जगहों पर करें गाड़ी पार्क: चंडीगढ़ पुलिस ने शहर में गाड़ी से लोगों को बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए गाड़ी पार्किंग करने के लिए कुछ जगह भी बताई है. पुलिस ने सेक्टर 22A और सेक्टर 22B की जगह में पार्किंग करने का लोगों से आह्वान किया है. उसी के साथ शहर के अन्य जगहों को भी पार्किंग वाली जगहों में चिन्हित किया है, जिसमें चंडीगढ़ फुटबॉल ग्राउंड और सेक्टर 17 नीलम सिनेमा के इलाके के आसपास की पार्किंग और बस स्टैंड के आसपास की पार्किंग में गाड़ी पार्क करने की सलाह दी गई है.

इन सड़कों नहीं चलेगी गाड़ी: शाम 5 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक शहर में कई गाड़ी चलने वाले रूटों में बदलाव किया गया है, 18, 19, 20, 21 चौक और क्रिकेट स्टेडियम चौक से आने वालों को ट्रैफिक के मद्देनजर डाइवर्ट करने का फैसला लिया गया है. सिर्फ इस मार्ग पर भसान को चलने की इजाजत दी गई है, बाकी सभी वाहनों को बताए गए वैकल्पिक मार्ग के रास्ते से सेक्टर 17 की तरफ आने का निर्देश दिया गया है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: वहीं चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में लगे मेले में आने वालों के लिए गाड़ी पार्किंग के लिए भी जगह का प्रशासन द्वारा इंतजाम किया गया है. सब्जी मंडी ग्राउंड, श्याम मॉल पार्किंग, लाइब्रेरी बिल्डिंग, 33D के पास मौजूद खुले मैदान में गाड़ी पार्किंग करने की सलाह दी गई है. इसी के साथ प्रशासन ने शहर के अलग-अलग स्कूलों के पास बनाई गई पार्किंग का भी इस्तेमाल करने के लिए व्यवस्थित किया है. इसी के साथ चंडीगढ़ पुलिस ने शहर में आने वालों लोगों की सुरक्षा के लिहाज से शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक सुरक्षा का सख्त पहरा लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: विजयादशमी के दिन सोना सस्ता हुआ या महंगा? खरीदने से पहले जान लें अपने शहर का ताजा भाव

चंडीगढ़: दशहरा के मद्देनजर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. दशहरे के त्योहार के दौरान शहर के कई हिस्सों में जाम को कम करने के लिए कई रूट को डायवर्ट किया गया है. चंडीगढ़ पुलिस ने दशहरे में गाड़ी से आने वाले लोगों से भी अपील की है कि वो पुलिस की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें. पुलिस के मुताबिक शहर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जानते हैं विस्तार से प्रशासन ने क्या बदलाव किया है.

इन जगहों पर करें गाड़ी पार्क: चंडीगढ़ पुलिस ने शहर में गाड़ी से लोगों को बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए गाड़ी पार्किंग करने के लिए कुछ जगह भी बताई है. पुलिस ने सेक्टर 22A और सेक्टर 22B की जगह में पार्किंग करने का लोगों से आह्वान किया है. उसी के साथ शहर के अन्य जगहों को भी पार्किंग वाली जगहों में चिन्हित किया है, जिसमें चंडीगढ़ फुटबॉल ग्राउंड और सेक्टर 17 नीलम सिनेमा के इलाके के आसपास की पार्किंग और बस स्टैंड के आसपास की पार्किंग में गाड़ी पार्क करने की सलाह दी गई है.

इन सड़कों नहीं चलेगी गाड़ी: शाम 5 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक शहर में कई गाड़ी चलने वाले रूटों में बदलाव किया गया है, 18, 19, 20, 21 चौक और क्रिकेट स्टेडियम चौक से आने वालों को ट्रैफिक के मद्देनजर डाइवर्ट करने का फैसला लिया गया है. सिर्फ इस मार्ग पर भसान को चलने की इजाजत दी गई है, बाकी सभी वाहनों को बताए गए वैकल्पिक मार्ग के रास्ते से सेक्टर 17 की तरफ आने का निर्देश दिया गया है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: वहीं चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में लगे मेले में आने वालों के लिए गाड़ी पार्किंग के लिए भी जगह का प्रशासन द्वारा इंतजाम किया गया है. सब्जी मंडी ग्राउंड, श्याम मॉल पार्किंग, लाइब्रेरी बिल्डिंग, 33D के पास मौजूद खुले मैदान में गाड़ी पार्किंग करने की सलाह दी गई है. इसी के साथ प्रशासन ने शहर के अलग-अलग स्कूलों के पास बनाई गई पार्किंग का भी इस्तेमाल करने के लिए व्यवस्थित किया है. इसी के साथ चंडीगढ़ पुलिस ने शहर में आने वालों लोगों की सुरक्षा के लिहाज से शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक सुरक्षा का सख्त पहरा लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: विजयादशमी के दिन सोना सस्ता हुआ या महंगा? खरीदने से पहले जान लें अपने शहर का ताजा भाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.