ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में आज से फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत, देशी विदेशी फिल्मी सितारों का लगेगा जमघट - Chandigarh Film Festival - CHANDIGARH FILM FESTIVAL

Chandigarh Film Festival: चंडीगढ़ में आज से सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है. फेस्टिवल का उद्घाटन चर्चित अभिनेता बोमन ईरानी करेंगे. फ्रांसीसी फिल्म द टेस्ट ऑफ थिंग्स से फेस्टिवल की शुरुआत की जाएगी.

Chandigarh Film Festival
Chandigarh Film Festival
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 27, 2024, 12:57 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में आज से फिल्मी सितारों का जमघट लगने वाला है. आज से 31 मार्च तक सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (CIFF) का आयोजन हो रहा है. फिल्म महोत्सव में विदेशी कलाकार समेत बॉलीवुड के कलाकार भी शामिल होंगे. महोत्सव के दौरान मास्टर्स क्लास वर्कशॉप का आयोजन होगा जिसमें फिल्मकार फिल्म से जुड़ी बारीकियों के बारे में लोगों को बताएंगे.

फिल्म महोत्सव का आयोजन: चंडीगढ़वासियों को आज से 31 मार्च तक आयोजित फिल्म महोत्सव में कई अच्छी फिल्में देखने को मिलेगी. फिल्म महोत्सव का उद्घाटन अभिनेता बोमन ईरानी करेंगे. फिल्मों की स्क्रीनिंग सेक्टर 17 में होगी. इसके अलावा सेक्टर 17 के अंडरपास में महान कलाकार राज कपूर और देवानंद से जुड़ी एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा. फिल्म महोत्सव के दौरान फिल्म से जुड़ी चर्चा भी की जाएगी जिसमें फिल्म जगत से जुड़े लोग अपने अनुभव शेयर करेंगे. मास्टर्स क्लास वर्कशॉप का भी आयोजन होगा जिसमें फिल्म निर्माण से जुड़ी विभिन्न पहलूओं पर जानकारी दी जाएगी.

क्या है टिकट दर?: फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए टिकट भी रखी गयी है. स्टूडेंट्स के लिए प्रति स्टूडेंट टिकट की दर 900 रुपये रखी गयी है. वहीं आम लोगों को प्रति व्यक्ति 1800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

इन फिल्मों का होगा प्रदर्शन: फिल्म महोत्सव की शुरुआत फ्रांसीसी फिल्म द टेस्ट ऑफ थिंग्स से की जाएगी. इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार प्राप्त हो चुका है. महोत्सव का समापन दक्षिण कोरिया की हॉरर फिल्म एक्सहुमा से होगा. एक्सहुमा दक्षिण कोरिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म का प्रीमियम बर्लिन में हुआ था.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में आज से फिल्मी सितारों का जमघट लगने वाला है. आज से 31 मार्च तक सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (CIFF) का आयोजन हो रहा है. फिल्म महोत्सव में विदेशी कलाकार समेत बॉलीवुड के कलाकार भी शामिल होंगे. महोत्सव के दौरान मास्टर्स क्लास वर्कशॉप का आयोजन होगा जिसमें फिल्मकार फिल्म से जुड़ी बारीकियों के बारे में लोगों को बताएंगे.

फिल्म महोत्सव का आयोजन: चंडीगढ़वासियों को आज से 31 मार्च तक आयोजित फिल्म महोत्सव में कई अच्छी फिल्में देखने को मिलेगी. फिल्म महोत्सव का उद्घाटन अभिनेता बोमन ईरानी करेंगे. फिल्मों की स्क्रीनिंग सेक्टर 17 में होगी. इसके अलावा सेक्टर 17 के अंडरपास में महान कलाकार राज कपूर और देवानंद से जुड़ी एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा. फिल्म महोत्सव के दौरान फिल्म से जुड़ी चर्चा भी की जाएगी जिसमें फिल्म जगत से जुड़े लोग अपने अनुभव शेयर करेंगे. मास्टर्स क्लास वर्कशॉप का भी आयोजन होगा जिसमें फिल्म निर्माण से जुड़ी विभिन्न पहलूओं पर जानकारी दी जाएगी.

क्या है टिकट दर?: फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए टिकट भी रखी गयी है. स्टूडेंट्स के लिए प्रति स्टूडेंट टिकट की दर 900 रुपये रखी गयी है. वहीं आम लोगों को प्रति व्यक्ति 1800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

इन फिल्मों का होगा प्रदर्शन: फिल्म महोत्सव की शुरुआत फ्रांसीसी फिल्म द टेस्ट ऑफ थिंग्स से की जाएगी. इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार प्राप्त हो चुका है. महोत्सव का समापन दक्षिण कोरिया की हॉरर फिल्म एक्सहुमा से होगा. एक्सहुमा दक्षिण कोरिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म का प्रीमियम बर्लिन में हुआ था.

ये भी पढ़ें: पंचकूला में फिल्म महोत्सव का आयोजन, निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ली मास्टर क्लास, कहा-'सिनेमा के पर्दे से आम आदमी गायब'

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में खोला जाएगा सेंसर बोर्ड का क्षेत्रीय सुविधा कार्यालय, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.