ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक, विधानसभा सत्र पर चर्चा, 100 दिन का बनाया गया रोड मैप

Chandigarh Bjp Meeting : चंडीगढ़ में हरियाणा सीएम के घर पर बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई जिसमें 100 दिन का रोडमैप तैयार हुआ.

Chandigarh BJP MLA meeting Update roadmap made for 100 days Nayab Singh saini
चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के एक दिन के सत्र से ठीक एक दिन पहले बीजेपी विधायक दल की सीएम आवास पर बैठक हुई. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और पार्टी के तमाम विधायक मौजूद रहे. बैठक में सरकार के कामकाज की रूपरेखा के साथ ही विधायकों को विकास कार्यों को लेकर निर्देश दिए गए.

विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा : बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए यमुनानगर से बीजेपी के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा हुई है. सत्र में सबसे पहले विधायकों को शपथ दिलवाई जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि विधायकों की शपथ के बाद विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा.

100 दिन का रोडमैप : हालांकि उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए किसी के नाम को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में प्रदेश के सभी हलकों के तेज विकास करने पर भी चर्चा हुई है. आपको बता दें कि सीएम ने पहले ही विधायकों से विकास कार्यों की निगरानी के लिए कहा हुआ है. घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि बैठक में विधायकों को अपने हलकों में जारी विकास के काम अगले 100 दिन में पूरा करने का रोड मैप दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि नई सरकार तेजी से काम कर रही है, विधायक भी उसमें सहयोग करेंगे.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के एक दिन के सत्र से ठीक एक दिन पहले बीजेपी विधायक दल की सीएम आवास पर बैठक हुई. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और पार्टी के तमाम विधायक मौजूद रहे. बैठक में सरकार के कामकाज की रूपरेखा के साथ ही विधायकों को विकास कार्यों को लेकर निर्देश दिए गए.

विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा : बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए यमुनानगर से बीजेपी के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा हुई है. सत्र में सबसे पहले विधायकों को शपथ दिलवाई जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि विधायकों की शपथ के बाद विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा.

100 दिन का रोडमैप : हालांकि उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए किसी के नाम को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में प्रदेश के सभी हलकों के तेज विकास करने पर भी चर्चा हुई है. आपको बता दें कि सीएम ने पहले ही विधायकों से विकास कार्यों की निगरानी के लिए कहा हुआ है. घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि बैठक में विधायकों को अपने हलकों में जारी विकास के काम अगले 100 दिन में पूरा करने का रोड मैप दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि नई सरकार तेजी से काम कर रही है, विधायक भी उसमें सहयोग करेंगे.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : दिवाली के दिन जरूर खाएं सूरन, घर में बनी रहेगी सुख समृद्धि

ये भी पढ़ें : दिवाली पर घर में रखी इन चीजों को तुरंत निकालें बाहर, बरसेगा धन

ये भी पढ़ें : दिवाली की रात क्यों होती है मां लक्ष्मी की पूजा, समुद्र मंथन से जुड़ा है रहस्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.