चंदौली: जीआरपी डीडीयू को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है. प्लेटफार्म 2 से तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के दौरान उनके पास से 1 कुंटल 3 किलो चांदी के साथ तीन लाख 75 हजार नगद बरामद किया गया. बरामद चांदी की कीमत करीब एक करोड़ बतायी जा रही है. आरोपी इसे वाराणसी से बिहार ले जा रहे थे. जीआरपी ने उन्हें हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरु कर दी है.
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी इस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच उन्हें प्लेटफार्म 2 पर तीन संदिग्ध युवक दिखें. वो जीआरपी कर्मियों को देखकर नजरे चुरा रहे थे. ऐसे में जीआरपी के जवानों ने उनके पास मौजूद पिट्ठू बैग की तलाशी ली. इसमें से चांदी के सिल्ली बरामद हुए. साथ ही उनके पास से 3 लाख 75 हजार कैश भी मिला. इसके बाद सभी संदिग्धों को थाने ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें- यूपी में बिहार-झारखंड के गांजे की तस्करी, ANTF ने पकड़ा 58 लाख का माल, 4 गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में 3 अभियुक्तों ने बताया, कि 1 कुंटल 3 किलो 119 ग्राम चांदी कोलकाता ले जा रहे थे. जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ बताई गई है. इतना ही नही चांदी की सिल्ली के संबंध में उनके पास किसी प्रकार के कोई कागजात मौजूद नहीं थे. इसके बाद जीआरपी ने पूरे मामले की सूचना आयकर विभाग को दी. आयकर विभाग के आते ही जीआरपी ने तीनों संदिग्धों के साथ चांदी के आभूषण उनके हवाले कर दिये. गिरफ्तार तीनों अभियुक्त राकेश यादव, सुदीपतो मंडल, अभिजीत मंडल पश्चिम बंगाल के निवासी है.
सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि जीआरपी डीडीयू ने चेकिंग के दौरान 3 संदिग्धों के पास से 1 कुंतल से ज्यादा चांदी की सिल्ली, 3.75 लाख रुपये नगदी बरामद की है. अभियुक्त राजधानी एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल भागने की फिराक में थे. लेकिन तभी पकड़ लिए गए. इससे पहले भी आरोपी तस्करी कर चुके है. जीएसटी व इनकम टैक्स विभाग की टीम को इस मामले की सूचना दे दी गयी है.