चंदौली : राइट कर्मनाशा नहर में कार के डूबने के मामले में कार सवार लोगों को जेल भेज कर चकिया पुलिस चर्चा में आ गई है. पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार कर जेलने के साथ ही वाहन को सीज कर दिया है. पुलिस का आरोप है कि स्टंट के चक्कर में कार नहर में गिरी थी.
बता दें, बीते मंगलवार को एक कार राइट कर्मनाशा नहर में गिर गई थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह डूब रहे युवकों को बाहर निकलवाया था. इस मामले में पुलिस ने कार चालक और उनमें सवार युवकों पर कार्रवाई कर दी है. पुलिस के अनुसार अलीनगर निवासी पांच युवक तलीफशाह गए थे. वहां कार से स्टंट दिखाने लगे. उसी दौरान कार कर्मनाशा नहर में गिर गई और पानी में डूब गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से कार और युवकों को बाहर निकाला.
चकिया थाना प्रभारी ने अतुल प्रजापति का कहना है कि जांच में सामने आया कि स्टंट दिखाने के चक्कर में कार नहर में गिरी थी. यह तथ्य सामने आने के बाद अलीनगर के सिकटिया निवासी इरफान अहमद पुत्र नसीर मोहम्मद, सुभान अली पुत्र निसार अली, शाहिद रजा पुत्र निजामुद्दीन, टिकू पुत्र अब्दुल हक और संतोष यादव पुत्र स्व. गोपाल प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही कार का चालान किया गया है.
यह भी पढ़ें : डैम पर पिकनिक मनाने आए युवक की डूबने से मौत, भाग गए दोस्त - Death by drowning