ETV Bharat / state

चांदनी चौक लोकसभा सीट पर लोगों में दिखा मतदान के लिए उत्साह, 53.27 परसेंट पड़े वोट - loksabha election 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 25, 2024, 10:03 AM IST

Updated : May 25, 2024, 8:05 PM IST

Chandani Chowk voting update: देश की हेरिटेज सीट चांदनी चौक लोकसभा सीट के बूथों पर मतदान पूरा हो गया. चांदनी चौक सीट से कांग्रेस ने जेपी अग्रवाल को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली की सात सीटों में से एक चांदनी चौक सीट पर वोटिंग खत्म हो गई है. इस सीट पर 53.27% मतदान हुआ है. भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को परिवार के साथ मतदान किया. बीजेपी ने 2024 के इस चुनाव में पिछली बार का उम्मीदवार रिपीट नहीं किया है.

प्रवीण खंडेलवाल ने परिवार के साथ किया मतदान
प्रवीण खंडेलवाल ने परिवार के साथ किया मतदान (ETV Bharat, Reporter)

पिछली बार इस सीट से डॉ. हर्षवर्धन को जीत मिली थी, लेकिन इस बार वो मैदान में नहीं हैं. 2019 तक हुए कुल 15 लोकसभा चुनाव में ज्यादातर बार कांग्रेस को जीत मिली है. वह 9 बार यहां पर लोकसभा का चुनाव जीती है. वहीं, बीजेपी को 5 चुनावों में जीत मिली है.

दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत (ETV Bharat)
11 बजे तक मतदान प्रतिशत
11 बजे तक मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
9 बजे तक मतदान प्रतिशत
9 बजे तक मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
चांदनी चौक में मतदााओं की संख्या
चांदनी चौक में मतदााओं की संख्या (ETV Bharat Graphics)

जानिए, चांदनी चौक सीट के बारे में

  • सामान्य श्रेणी की इस सीट में मध्य दिल्ली, उत्तरी और पश्चिमी दिल्ली जिले के कुछ हिस्से आते हैं.
  • यहां की साक्षरता दर 75.9 फीसदी है.
  • चांदनी चौक लोकसभा सीट में विधानसभा की 10 सीटें आती हैं.
  • बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन यहां के सांसद हैं. पिछली दो बार से बीजेपी यहां से चुनाव जीती है.
  • चांदनी चौक लोकसभा सीट 1956 अस्तित्व में आई. यहां पर सबसे पहला चुनाव साल 1957 में हुआ, तब कांग्रेस के राधा रमण ने जीत दर्ज की थी.
  • 1962 के चुनाव में भी कांग्रेस को जीत हासिल हुई. 1967 के चुनाव में हार मिली. भारतीय जनसंघ के आर गोपाल यहां के सांसद बने.
  • 1971 के चुनाव में कांग्रेस ने फिर जीती. 1977 में हार गई.
  • 1980, 1984 और 1989 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की.
  • बीजेपी को यहां पहली बार जीत मिली 1991 के चुनाव में मिली.
  • ताराचंद खंडेलवाल जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंचे.
  • 1996 में कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल यहां से सांसद बने.
  • 1998 और 1999 में बीजेपी के विजय गोयल ने जीत दर्ज की.
  • 2004 और 2009 में कांग्रेस के कपिल सिब्बल यहां से सांसद बने.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में थमा चुनाव प्रचार, मैदान में 162 उम्मीदवार, 25 मई को EVM में कैद होगा इनका भाग्य

2019 का रिजल्ट: 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने डॉ. हर्षवर्धन को उतारा था. उन्होंने कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल को शिकस्त दी थी. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के पंकज कुमार गुप्ता थे. डॉ हर्षवर्धन को चुनाव में 5,17,939 वोट मिले थे. उन्होंने 2,27,250 वोटों से जीत हासिल की थी.

जाति के हिसाब से यह है समीकरण: चांदनी चौक में 20.34 फीसदी मुसलमान रहते हैं. वहीं, एससी जाति के 21.14 फीसदी लोग हैं. इसके अलावा जैन 1.24 फीसदी और सिख 2.26 फीसदी चांदनी चौक में रहते हैं. 2019 के चुनाव में चांदनी चौक में 14 लाख 47 हजार 228 वोटर्स थे. इसमें से 9 लाख 80 हजार लोगों ने वोट डाला था.

यह भी पढ़ें- एक क्लिक में जानें, दिल्ली के वोटर्स के लिए वोटिंग के दिन क्या कुछ है खास

नई दिल्ली: दिल्ली की सात सीटों में से एक चांदनी चौक सीट पर वोटिंग खत्म हो गई है. इस सीट पर 53.27% मतदान हुआ है. भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को परिवार के साथ मतदान किया. बीजेपी ने 2024 के इस चुनाव में पिछली बार का उम्मीदवार रिपीट नहीं किया है.

प्रवीण खंडेलवाल ने परिवार के साथ किया मतदान
प्रवीण खंडेलवाल ने परिवार के साथ किया मतदान (ETV Bharat, Reporter)

पिछली बार इस सीट से डॉ. हर्षवर्धन को जीत मिली थी, लेकिन इस बार वो मैदान में नहीं हैं. 2019 तक हुए कुल 15 लोकसभा चुनाव में ज्यादातर बार कांग्रेस को जीत मिली है. वह 9 बार यहां पर लोकसभा का चुनाव जीती है. वहीं, बीजेपी को 5 चुनावों में जीत मिली है.

दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत (ETV Bharat)
11 बजे तक मतदान प्रतिशत
11 बजे तक मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
9 बजे तक मतदान प्रतिशत
9 बजे तक मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)
चांदनी चौक में मतदााओं की संख्या
चांदनी चौक में मतदााओं की संख्या (ETV Bharat Graphics)

जानिए, चांदनी चौक सीट के बारे में

  • सामान्य श्रेणी की इस सीट में मध्य दिल्ली, उत्तरी और पश्चिमी दिल्ली जिले के कुछ हिस्से आते हैं.
  • यहां की साक्षरता दर 75.9 फीसदी है.
  • चांदनी चौक लोकसभा सीट में विधानसभा की 10 सीटें आती हैं.
  • बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन यहां के सांसद हैं. पिछली दो बार से बीजेपी यहां से चुनाव जीती है.
  • चांदनी चौक लोकसभा सीट 1956 अस्तित्व में आई. यहां पर सबसे पहला चुनाव साल 1957 में हुआ, तब कांग्रेस के राधा रमण ने जीत दर्ज की थी.
  • 1962 के चुनाव में भी कांग्रेस को जीत हासिल हुई. 1967 के चुनाव में हार मिली. भारतीय जनसंघ के आर गोपाल यहां के सांसद बने.
  • 1971 के चुनाव में कांग्रेस ने फिर जीती. 1977 में हार गई.
  • 1980, 1984 और 1989 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की.
  • बीजेपी को यहां पहली बार जीत मिली 1991 के चुनाव में मिली.
  • ताराचंद खंडेलवाल जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंचे.
  • 1996 में कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल यहां से सांसद बने.
  • 1998 और 1999 में बीजेपी के विजय गोयल ने जीत दर्ज की.
  • 2004 और 2009 में कांग्रेस के कपिल सिब्बल यहां से सांसद बने.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में थमा चुनाव प्रचार, मैदान में 162 उम्मीदवार, 25 मई को EVM में कैद होगा इनका भाग्य

2019 का रिजल्ट: 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने डॉ. हर्षवर्धन को उतारा था. उन्होंने कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल को शिकस्त दी थी. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के पंकज कुमार गुप्ता थे. डॉ हर्षवर्धन को चुनाव में 5,17,939 वोट मिले थे. उन्होंने 2,27,250 वोटों से जीत हासिल की थी.

जाति के हिसाब से यह है समीकरण: चांदनी चौक में 20.34 फीसदी मुसलमान रहते हैं. वहीं, एससी जाति के 21.14 फीसदी लोग हैं. इसके अलावा जैन 1.24 फीसदी और सिख 2.26 फीसदी चांदनी चौक में रहते हैं. 2019 के चुनाव में चांदनी चौक में 14 लाख 47 हजार 228 वोटर्स थे. इसमें से 9 लाख 80 हजार लोगों ने वोट डाला था.

यह भी पढ़ें- एक क्लिक में जानें, दिल्ली के वोटर्स के लिए वोटिंग के दिन क्या कुछ है खास

Last Updated : May 25, 2024, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.