पटना: पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजधानी पटना सहित अन्य शहरों में मौसम में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक अगले चार दिनों के बाद बिहार में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. बिहार के अधिकांश जिलों खासकर उत्तर और पूर्वी बिहार के कई इलाके में अगले चार दिनों के बाद बारिश होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग के के मुताबिक 19 और 20 मई से मौसम का मिजाज बदला रहेगा. अधिकांश जिलों में बिजली चमकने के साथ झमाझम बारिश होने के संकेत हैं.
चार दिनों के बाद बारिश की संभावना: मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आनंद ने बताया कि अगले तीन-चार पांच दिनों तक पूरे बिहार में भी बारिश होने की संभावना बन रही है. कई जिलों में बारिश झमाझम होगी तो कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश होगी लेकिन इस बारिश से लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि बारिश का स्पेल होता है. वह तीन से चार दिनों की होती है. उसमें पांच से सात दिनों की भी हो सकती है.
31 मई को केरल पहुंचेगा मानसून: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस बार समय से एक दिन पहले मानसून दस्तक दे सकता है. इस बार मानसून की बारिश जल्द शुरू हो सकती है. दक्षिण-पश्चिमी मानसून की शुरुआत केरल में 31 मई के आसपास होने के आसार हैं. इसके बाद जून के दूसरे हफ्ते में बिहार में मानसून की झमाझम बारिश होगी और चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी.
बिहार में तापमान 40 के पार: मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आनंद ने बताया कि बिहार में गर्मी कहर बरपा रही है. "मौसम विभाग ने हीट वेव से बचने के एडवाइजरी जारी की है क्योंकि गर्मी कमी होने की कोई संभावना नहीं है. 18 जिलों में अधिकतम तापमान 40 के पार चला गया है. जिससे गर्मी काफी बढ़गी है. उन्होंने बताया कि बिहार में अभी हीट वेब का कंडीशन है."
इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट: बिहार में गर्मी और हीव वेव की स्थिति बनी रहेगी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पछुआ हवा का प्रवाह अगले 4 दिनों तक जारी रहेगा. गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, सारण, सिवान, कैमूर रोहतास, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, अरवल और गया समेत 12 जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. अधिकतम तापमान 47 डिग्री रहने के चांसेस है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को पटना सहित 19 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल पटना में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें