लोहरदगा: लोहरदगा लोकसभा सीट की स्थिति बेहद रोचक होने जा रही है. जिस बात की चर्चा पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से हो रही थी, आखिरकार वह बात सच होने वाली है. लोहरदगा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक चमरा लिंडा चुनाव लड़ेंगे. चमरा लिंडा के चुनाव लड़ने को लेकर नामांकन प्रपत्र खरीद लिया गया है. लोहरदगा लोकसभा सीट पर मुकाबला बेहद रोचक होने जा रहा है.
24 अप्रैल को करेंगे नामांकन
जनता के बीच जाने से पहले विधायक चमरा लिंडा ने अपने समर्थकों के साथ बैठक भी की है. विगत 17 अप्रैल को ही यह बैठक हुई थी. बैठक को बेहद गोपनीय रखा गया था. इसकी पुष्टि चमरा लिंडा के भंडरा प्रखंड विधायक प्रतिनिधि बिठु उरांव ने की है. बिठु उरांव ने कहा है कि चमरा लिंडा के निर्दलीय चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी है. इसको लेकर सोमवार को देवेंद्र तिर्की, शिवराम कच्छप ने नामांकन प्रपत्र भी खरीद लिया है.
उन्होंने कहा कि विगत 17 अप्रैल को रांची के विधायक चमरा लिंडा के आवास में उनके समर्थकों की बैठक हुई थी. इस बैठक में लोहरदगा लोकसभा सीट के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र के उनके समर्थक मौजूद थे. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि चमरा लिंडा लोहरदगा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में खड़े होंगे. चुनाव को लेकर चमरा लिंडा अब जनता के बीच भी जाएंगे.
आगामी दो मई को लोहरदगा जिला के भंडरा प्रखंड के भैया गांव चौरा में एक सभा का आयोजन होगा. इस सभा में लोहरदगा लोकसभा सीट के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र से उनके समर्थक शामिल होंगे. लगभग एक लाख लोगों के इस सभा में शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है. चमरा लिंडा द्वारा आगामी 24 अप्रैल को नामांकन करना तय हुआ है. नामांकन के साथ ही वह चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे.
ये भी पढ़ें-