जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल होने के बाद कोल्हान दौरे पर हैं. इसी क्रम में वे पूर्वी सिंहभूम जिले के कुदादा गांव पहुंचे. जहां भारी संख्या में ग्रामीणों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उनके स्वागत में उमड़ते जनसैलाब को देखकर चंपाई सोरेन ने कहा है कि यह भीड़ परिवर्तन की लहर है. चंपाई सोरेन ने लोगों से कहा कि संथाल में आदिवासियों का अस्तित्व सबसे ज्यादा खतरे में है. भाजपा ही इस समस्या का समाधान कर सकती है. उन्होंने कहा कि कोल्हान के बाद वो पूरे झारखंड का भ्रमण करेंगे.
अलग राज्य झारखंड के लिए आंदोलन करने वाले झारखंड आंदोलनकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जेएमएम से बगावत करने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा में शामिल होने के बाद वे लगातार कोल्हान के दौरे पर हैं, जहां भारी संख्या में उनके समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता नेता उनका स्वागत कर रहे हैं. इसी क्रम में चंपई सोरेन पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका विधानसभा क्षेत्र के कुदादा गांव पहुंचे जहां भारी संख्या भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका स्वागत किया. चंपाई सोरेन भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा भी की.
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन ने कहा कि उनके स्वागत में उमड़ता जनसैलाब परिवर्तन की लहर है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उन पर विश्वास किया है उसे जिम्मेदारी पूर्वक पूरा करेंगे. अलग राज्य बनने के बाद संथाल में आदिवासियों का अस्तित्व सबसे ज्यादा खतरे में है. चंपाई सोरेन ने कहा कि यह राज्य का सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है. भाजपा ही इस मुद्दे को उठा सकती है कोई दूसरा राजनीतिक दल नहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में ही झारखंड का विकास होगा.
वहीं, पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा था कि जेएमएम के टाइगर को भाजपा ने पिंजरे में कैद कर लिया है. उनके इस बयान पर चंपाई सोरेन ने कहा की ऐसे बेबुनियाद सोच वाले व्यक्ति की बातों का जवाब देना वे उचित नहीं समझते हैं. चंपाई सोरेन ने कहा कि वे पूरे झारखंड का दौरा करेंगे.
ये भी पढ़ें: