ETV Bharat / state

चंपाई सोरेन ने हेमंत कैबिनेट को किया टाटा बाय बाय, विधायक पद से भी दिया इस्तीफा - Champai Soren Resigned from cabinet - CHAMPAI SOREN RESIGNED FROM CABINET

Champai Soren Resigned from Hemant cabinet. झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने झामुमो से इस्तीफा देने के बाद मंत्री पद को भी बाय बाय कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है.

CHAMPAI SOREN RESIGNED FROM CABINET
चंपाई सोरेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2024, 10:16 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 11:11 PM IST

रांची: भाजपा में शामिल होने की घोषणा के 24 घंटे के भीतर चंपाई सोरेन ने झामुमो के साथ साथ हेमंत कैबिनेट के भी टाटा बाय बाय कर दिया है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफे की कॉपी सीएम हेमंत सोरेन के सचिव को ईमेल पर भेज दी है. साथ ही विधायक पद से इस्तीफे की कॉपी विधानसभा अध्यक्ष को ईमेल कर दी है.

सूत्रों के मुताबिक सीएम हेमंत सोरेन का ईमेल नहीं मिलने के कारण उनके सचिव को कॉपी भेजी गई है. कल सुबह इस्तीफे की हार्ड कॉपी सीएम और स्पीकर को भेज दी जाएगी. इससे पहले चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. चंपाई सोरेन तीन दशक बाद भाजपा के साथ नई राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं. 30 अगस्त को वे विधिवत भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इसकी पटकथा तीन जुलाई को ही लिख दी गई थी. जब चंपाई सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था.

खास बात है कि इतना कुछ होने के बावजूद झामुमो की तरफ से चंपाई सोरेन के मामले में झामुमो फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रहा है और उनके खिलाफ अभी तक किसी भी बड़े नेता ने तल्ख टिप्पणी नहीं की है.

रांची: भाजपा में शामिल होने की घोषणा के 24 घंटे के भीतर चंपाई सोरेन ने झामुमो के साथ साथ हेमंत कैबिनेट के भी टाटा बाय बाय कर दिया है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफे की कॉपी सीएम हेमंत सोरेन के सचिव को ईमेल पर भेज दी है. साथ ही विधायक पद से इस्तीफे की कॉपी विधानसभा अध्यक्ष को ईमेल कर दी है.

सूत्रों के मुताबिक सीएम हेमंत सोरेन का ईमेल नहीं मिलने के कारण उनके सचिव को कॉपी भेजी गई है. कल सुबह इस्तीफे की हार्ड कॉपी सीएम और स्पीकर को भेज दी जाएगी. इससे पहले चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. चंपाई सोरेन तीन दशक बाद भाजपा के साथ नई राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं. 30 अगस्त को वे विधिवत भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इसकी पटकथा तीन जुलाई को ही लिख दी गई थी. जब चंपाई सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था.

खास बात है कि इतना कुछ होने के बावजूद झामुमो की तरफ से चंपाई सोरेन के मामले में झामुमो फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रहा है और उनके खिलाफ अभी तक किसी भी बड़े नेता ने तल्ख टिप्पणी नहीं की है.

ये भी पढ़ें:

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने झामुमो से दिया इस्तीफा, पत्र में बताया अपना दर्द - Champai Soren resigned from JMM

दिल्ली से रांची लौटने के बाद चंपाई सोरेन से एक्सक्लूसिव बात, पूर्व सीएम बोले- बीजेपी में जाने का फैसला सही, विधानसभा चुनाव में पड़ेगा असर - Champai Soren returned to Ranchi

Last Updated : Aug 28, 2024, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.