रांची: भाजपा में शामिल होने की घोषणा के 24 घंटे के भीतर चंपाई सोरेन ने झामुमो के साथ साथ हेमंत कैबिनेट के भी टाटा बाय बाय कर दिया है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफे की कॉपी सीएम हेमंत सोरेन के सचिव को ईमेल पर भेज दी है. साथ ही विधायक पद से इस्तीफे की कॉपी विधानसभा अध्यक्ष को ईमेल कर दी है.
सूत्रों के मुताबिक सीएम हेमंत सोरेन का ईमेल नहीं मिलने के कारण उनके सचिव को कॉपी भेजी गई है. कल सुबह इस्तीफे की हार्ड कॉपी सीएम और स्पीकर को भेज दी जाएगी. इससे पहले चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. चंपाई सोरेन तीन दशक बाद भाजपा के साथ नई राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं. 30 अगस्त को वे विधिवत भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इसकी पटकथा तीन जुलाई को ही लिख दी गई थी. जब चंपाई सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था.
खास बात है कि इतना कुछ होने के बावजूद झामुमो की तरफ से चंपाई सोरेन के मामले में झामुमो फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रहा है और उनके खिलाफ अभी तक किसी भी बड़े नेता ने तल्ख टिप्पणी नहीं की है.
ये भी पढ़ें: