ETV Bharat / state

चंपाई सोरेन ने किया 71 फीट ऊंचे रावण का दहन, बोले- अत्याचार-दुराचार फैलाने वालों को रावण की तरह जला देना है - CHAMPAI SOREN RAVANA DAHAN

सरायकेला में चंपाई सोरेन ने रावण दहन किया. उन्होंने कहा कि कांड्रा कमेटी अच्छाई के प्रतीक को समाज में फैलाने का काम कर रही है.

champai-soren-ravana-dahan-on-dussehra-in-saraikela
सरायकेला में रावण दहन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2024, 7:08 AM IST

सरायकेला: जिले के कांड्रा एसकेजी मैदान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विजयादशमी के उपलक्ष्य पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रावण दहन करने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन पहुंचे. रावण दहन कार्यक्रम के मौके पर चंपाई सोरेन ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अत्याचारी रावण को जलाकर असत्य पर सत्य की जीत हुई. विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.

चंपाई सोरेन के हाथों हुआ रावण दहन (ETV BHARAT)

प्रतिवर्ष हम रावण को जलाते हैं. ठीक उसी प्रकार समाज में अत्याचार-दुराचार फैलाने वाले लोगों को रावण की तरह जला देना है. चंपाई ने कहा कि अच्छाई का यह प्रतीक हमें संदेश देता है कि समाज में मिलजुल कर रहना है. आपसी भाईचारे को बढ़ाना है. चंपाई ने कहा कि कांड्रा रावण दहन कमेटी अच्छाई के प्रतीक को समाज में फैला रहा है, जो काबिले तारीफ है. चंपाई सोरेन ने कहा कि असत्य के मार्ग पर चलने वालों को समाज कभी अपना नहीं सकता.

champai-soren-ravana-dahan-on-dussehra-in-saraikela
चंपाई सोरेन का स्वागत करते समर्थक (ETV BHARAT)

रावण दहन में उमड़ी भीड़

रावण दहन के मौके पर कांड्रा एसकेजी मैदान में भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसे देखने दूर दराज क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे. रावण दहन देखने के लिए मैदान में उमड़ी भीड़ का उत्साह देखने लायक था. कार्यक्रम में मुखिया पियो हांसदा, राम हांसदा, पिंकी मंडल, बबलू सोरेन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: रांची में हुआ लंका दहन, धु-धुकर जला रावण

ये भी पढ़ें: Dussehra 2024: रांची में विजयादशमी पर धू-धूकर जलेगा बुराई का प्रतीक रावण, हेमंत सोरेन होंगे मुख्य अतिथि

सरायकेला: जिले के कांड्रा एसकेजी मैदान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विजयादशमी के उपलक्ष्य पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रावण दहन करने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन पहुंचे. रावण दहन कार्यक्रम के मौके पर चंपाई सोरेन ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अत्याचारी रावण को जलाकर असत्य पर सत्य की जीत हुई. विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.

चंपाई सोरेन के हाथों हुआ रावण दहन (ETV BHARAT)

प्रतिवर्ष हम रावण को जलाते हैं. ठीक उसी प्रकार समाज में अत्याचार-दुराचार फैलाने वाले लोगों को रावण की तरह जला देना है. चंपाई ने कहा कि अच्छाई का यह प्रतीक हमें संदेश देता है कि समाज में मिलजुल कर रहना है. आपसी भाईचारे को बढ़ाना है. चंपाई ने कहा कि कांड्रा रावण दहन कमेटी अच्छाई के प्रतीक को समाज में फैला रहा है, जो काबिले तारीफ है. चंपाई सोरेन ने कहा कि असत्य के मार्ग पर चलने वालों को समाज कभी अपना नहीं सकता.

champai-soren-ravana-dahan-on-dussehra-in-saraikela
चंपाई सोरेन का स्वागत करते समर्थक (ETV BHARAT)

रावण दहन में उमड़ी भीड़

रावण दहन के मौके पर कांड्रा एसकेजी मैदान में भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसे देखने दूर दराज क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे. रावण दहन देखने के लिए मैदान में उमड़ी भीड़ का उत्साह देखने लायक था. कार्यक्रम में मुखिया पियो हांसदा, राम हांसदा, पिंकी मंडल, बबलू सोरेन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: रांची में हुआ लंका दहन, धु-धुकर जला रावण

ये भी पढ़ें: Dussehra 2024: रांची में विजयादशमी पर धू-धूकर जलेगा बुराई का प्रतीक रावण, हेमंत सोरेन होंगे मुख्य अतिथि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.