पाकुड़: झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शपथ लेने के बाद पहली बार पाकुड़ पहुंचे. यहां उन्होंने राहुल गांधी का स्वागत किया और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत कांग्रेस की आयोजित जनसभा में हिस्सा लिया.
रांची में शपथ लेने के बाद सीएम चंपई सोरेन सीधे पाकुड़ पहुंचे. यहां सीएम का सांसद विजय हांसदा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड पर ही स्वागत किया. इसके अलावा हेलीपैड पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पाकुड़ प्रखंड के नसीपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड में हमारे गठबंधन की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद जनता के हितों के लिए हेमंत सोरेन ने पूरा काम किया और हेमंत के काम से घबराकर उन्हें झूठे मामले में फंसाकर जेल भिजवाने का काम किया गया है.
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा भी अन्याय के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ हम पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे. जनसभा को संबोधित करने के के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन हेलीकॉप्टर से झारखंड मुक्ति मोर्चा की दुमका में आयोजित पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो गये.
सीएम के संबोधन के बाद मंत्री आलमगीर आलम ने भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने लोगों को की जनता के लिए गठबंधन सरकार द्वारा किए जा रहे के बारे में विस्तार से बताया.
ये भी पढ़ें: