ETV Bharat / state

विश्वासमत जीतने के बाद फीलगुड में चंपई सरकार, जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार

Confidence vote of Champai Soren government. झारखंड में चंपई सोरेन सरकार ने आसानी से विश्वासमत हासिल कर लिया. अब जल्द मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना जताई जा रही है. सीएम ने कहा कि दो से तीन दिनों के अंदर यह काम भी पूरा हो जाएगा.

Confidence vote of Champai Soren government
Confidence vote of Champai Soren government
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 5, 2024, 4:27 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 5:01 PM IST

मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक के बयान

रांची: विश्वासमत हासिल करने के बाद चंपई सोरेन सरकार फीलगुड में है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधानसभा में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में शुरू की गई योजनाओं को तीव्र गति देकर जनता तक लाभ पहुंचाने का काम किया जायेगा.

सदन में विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अन्य राज्यों में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने साजिश रची है उसका मुंह तोड़ जवाब झारखंड में दिया गया है. मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि अगले दो तीन दिन में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जायेगा.

7 फरवरी को मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना: विशेष सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा में पहले दिन विधायक दल के नेता चंपई सोरेन के द्वारा विश्वास प्रस्ताव लाया गया जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के द्वारा चर्चा की गई. चर्चा के बाद विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने बारी बारी से विधायकों से विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में खड़ा होकर मत प्रकट करने को कहा जिसमें 47 और विरोध में 29 विधायकों का मत प्राप्त होने के बाद चंपई सोरेन सरकार विश्वास मत प्राप्त करने में सफल हो गई. निर्दलीय विधायक सरयू राय तटस्थ रहे.

वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के रामदास सोरेन, भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो और निर्दलीय विधायक अमित यादव सदन में अनुपस्थित रहे. विश्वासमत हासिल करने के बाद चंपई सरकार मंत्रिमंडल विस्तार करने में जुट गई है. 7 फरवरी को मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना जताई जा रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के रामदास सोरेन और भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो बीमार रहने की वजह से अनुपस्थित दिखे.

इधर सदन में विश्वास मत हासिल करने पर खुशी जताते हुए मंत्री आलमगीर आलम और पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने जो साजिश रची थी वह लोकतंत्र के इस पवित्र मंदिर में बेनकाब हो गया. हमारे पास 49 विधायकों का समर्थन से पूर्ण बहुमत है. सदन में 47 विधायकों का समर्थन प्राप्त हुआ है. दो विधायक में एक स्पीकर हैं और एक पार्टी के अन्य विधायक हैं जो बीमार हैं. इस तरह से 49 विधायकों का समर्थन है. बहरहाल तीखी नोंक झोक के बीच सदन की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. विशेष सत्र के दूसरे और अंतिम दिन सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी.

मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक के बयान

रांची: विश्वासमत हासिल करने के बाद चंपई सोरेन सरकार फीलगुड में है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधानसभा में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में शुरू की गई योजनाओं को तीव्र गति देकर जनता तक लाभ पहुंचाने का काम किया जायेगा.

सदन में विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अन्य राज्यों में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने साजिश रची है उसका मुंह तोड़ जवाब झारखंड में दिया गया है. मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि अगले दो तीन दिन में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जायेगा.

7 फरवरी को मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना: विशेष सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा में पहले दिन विधायक दल के नेता चंपई सोरेन के द्वारा विश्वास प्रस्ताव लाया गया जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के द्वारा चर्चा की गई. चर्चा के बाद विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने बारी बारी से विधायकों से विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में खड़ा होकर मत प्रकट करने को कहा जिसमें 47 और विरोध में 29 विधायकों का मत प्राप्त होने के बाद चंपई सोरेन सरकार विश्वास मत प्राप्त करने में सफल हो गई. निर्दलीय विधायक सरयू राय तटस्थ रहे.

वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के रामदास सोरेन, भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो और निर्दलीय विधायक अमित यादव सदन में अनुपस्थित रहे. विश्वासमत हासिल करने के बाद चंपई सरकार मंत्रिमंडल विस्तार करने में जुट गई है. 7 फरवरी को मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना जताई जा रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के रामदास सोरेन और भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो बीमार रहने की वजह से अनुपस्थित दिखे.

इधर सदन में विश्वास मत हासिल करने पर खुशी जताते हुए मंत्री आलमगीर आलम और पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने जो साजिश रची थी वह लोकतंत्र के इस पवित्र मंदिर में बेनकाब हो गया. हमारे पास 49 विधायकों का समर्थन से पूर्ण बहुमत है. सदन में 47 विधायकों का समर्थन प्राप्त हुआ है. दो विधायक में एक स्पीकर हैं और एक पार्टी के अन्य विधायक हैं जो बीमार हैं. इस तरह से 49 विधायकों का समर्थन है. बहरहाल तीखी नोंक झोक के बीच सदन की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. विशेष सत्र के दूसरे और अंतिम दिन सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें-

चंपई सरकार ने पास किया फ्लोर टेस्ट, पक्ष में 47 विपक्ष में पड़े 29 वोट

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में विधायक हेमंत सोरेन, कहा- जब सरसों में ही भूत है तो भूत भागेगा कहां से

सीएम चंपई का विरोधियों पर निशाना, कहा- नाम लेने का मन नहीं था, अभी स्थिति ऐसी बन गई कि सबका नाम लेना पड़ा

सदन में गरजे हेमंतः कहा- रोऊंगा नहीं, आंसू बचाकर रखूंगा और वक्त आने पर जवाब दूंगा

Last Updated : Feb 5, 2024, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.