ETV Bharat / state

सरायकेला में चंपाई सोरेन ने राजनीतिक विरोधियों को दिया कड़ा संदेश, कहा-मुझे बेइज्जत कर कुर्सी से उतारा - Champai Soren

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2024, 7:37 PM IST

Champai Soren in Saraikela. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सरायकेला में नए अध्याय यात्रा के चौथे दिन जनसभा के माध्यम से राजनीतिक विरोधियों को कड़ा संदेश दिया है. इस दौरान एक बार फिर चंपाई का दर्द छलक आया और उन्होंने अपनी भड़ास निकाली.

Champai Soren In Saraikela
सरायकेला में चंपाई सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)

सरायकेलाः झारखंड मुक्ति मोर्चा से नाराज चल रहे चंपाई सोरेन जनता का समर्थन जुटाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. नए अध्याय यात्रा के चौथे दिन चंपाई सोरेन गृह जिला सरायकेला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान सभा के माध्यम से उन्होंने शक्ति का प्रदर्शन किया और राजनीतिक विरोधियों को कड़ा संदेश दिया.

सरायकेला में बयान देते चंपाई सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पांच माह के कार्यकाल को विपक्ष ने भी सराहाः चंपाई

चंपाई सोरेन ने जनसभा में कहा कि पांच महीने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहते हुए मैंने बेमिसाल काम कर दिखाए, जिसे लोग भूल नहीं सकते हैं. 5 महीने में राज्य को विकास के पथ पर ले गया. इस दौरान विभागों में भ्रष्टाचार मुक्त कार्य हुए, राज्य में अपराध का ग्राफ काम हुआ.आदिवासी-मूलवासी के हितों में काम किए, जिसे विपक्ष ने भी सराहा.

मुझे बेइज्जत कर कुर्सी से उतारा गया

चंपाई सोरेन ने कहा कि मेरे काम शायद पार्टी आलाकमान को पसंद नहीं आया, इसलिए बेइज्जत कर मुझे कुर्सी से उतार दिया. लेकिन अब जनता के समर्थन से दोबारा मजबूत राजनीति करनी है.

टाटा मुझे नहीं रोक पाई तो राजनीतिक विरोधी क्या रोकेंगे

जनसभा को संबोधित करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि 40 साल पहले जब विधायक नहीं था, तब टाटा कंपनी के खिलाफ जोरदार आंदोलन कर सबसे बड़े औद्योगिक घराने की ईंट से ईंट बजा दी थी, तब कंपनी ने 50 लाख रुपये में मेरी हत्या का सौदा किया था, लेकिन मैं उनसे डरा नहीं और लड़कर हजारों मजदूरों को स्थाई नौकरी दिलाई.

राजनीति विरोधियों को चंपाई ने दिया कड़ा संदेश

जमीन के मामले में मिलिट्री फोर्स मेरे विरुद्ध खड़ी थी, लेकिन अपार जन समर्थकों के साथ तीर-धनुष से मिलिट्री के राइफलों को नीचे दिखाने का काम किया. अपने संबोधन में चंपाई ने राजनीतिक विरोधियों को कड़ा संदेश दिया.

चंपाई का सरायकेला में हुआ भव्य स्वागत

वहीं इसके पूर्व सरायकेला पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान पहुंचने पर चंपाई सोरेन का समर्थकों ने ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया. चंपाई के स्वागत में पूरा सरायकेला नगर खड़ा नजर आया.

जनता से चंपाई ने मांगा समर्थन

सरायकेला टाउन हॉल में आयोजित जनसभा को मंत्री चंपाई सोरेन ने संबोधित किया. इससे पूर्व चंपाई सोरेन ने मंच से जनता का समर्थन मांगा. इस दौरान सभा में उपस्थित लोगों ने एक सुर में वीर तुम आगे बढ़ो-हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाए.

कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद

आयोजित कार्यक्रम को सरायकेला जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, गम्हरिया प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मंत्री के सहपाठी सीके गोराई ने भी संबोधित किया. मंच पर मंत्री के साथ,मंत्री आप्त सचिव गुरुप्रसाद महतो, मंत्री पुत्र सिमल सोरेन, बबलू सोरेन, चंचल गोस्वामी, त्रिविक्रम सिंहदेव, मिथुन, लिपू मोहंती मौजूद थे. जनसभा का संचालन विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने किया.

ये भी पढ़ें-

राजनीति की पिच पर टेस्ट मैच खेल रहे चंपाई, आउट नहीं कर पा रहा झामुमो, क्या खुद गुगली डालेंगे हेमंत! - Champai Soren

नए अध्याय यात्रा के तहत चंपाई आज कर सकते बड़ी घोषणा, झामुमो समेत पूरे राज्य की नजर - Champai Soren

चंपाई सोरेन के अगले कदम के इंतजार में झामुमो, सियासी फिजा में घुली नैतिकता की हवा! - Champai Soren

सरायकेलाः झारखंड मुक्ति मोर्चा से नाराज चल रहे चंपाई सोरेन जनता का समर्थन जुटाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. नए अध्याय यात्रा के चौथे दिन चंपाई सोरेन गृह जिला सरायकेला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान सभा के माध्यम से उन्होंने शक्ति का प्रदर्शन किया और राजनीतिक विरोधियों को कड़ा संदेश दिया.

सरायकेला में बयान देते चंपाई सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पांच माह के कार्यकाल को विपक्ष ने भी सराहाः चंपाई

चंपाई सोरेन ने जनसभा में कहा कि पांच महीने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहते हुए मैंने बेमिसाल काम कर दिखाए, जिसे लोग भूल नहीं सकते हैं. 5 महीने में राज्य को विकास के पथ पर ले गया. इस दौरान विभागों में भ्रष्टाचार मुक्त कार्य हुए, राज्य में अपराध का ग्राफ काम हुआ.आदिवासी-मूलवासी के हितों में काम किए, जिसे विपक्ष ने भी सराहा.

मुझे बेइज्जत कर कुर्सी से उतारा गया

चंपाई सोरेन ने कहा कि मेरे काम शायद पार्टी आलाकमान को पसंद नहीं आया, इसलिए बेइज्जत कर मुझे कुर्सी से उतार दिया. लेकिन अब जनता के समर्थन से दोबारा मजबूत राजनीति करनी है.

टाटा मुझे नहीं रोक पाई तो राजनीतिक विरोधी क्या रोकेंगे

जनसभा को संबोधित करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि 40 साल पहले जब विधायक नहीं था, तब टाटा कंपनी के खिलाफ जोरदार आंदोलन कर सबसे बड़े औद्योगिक घराने की ईंट से ईंट बजा दी थी, तब कंपनी ने 50 लाख रुपये में मेरी हत्या का सौदा किया था, लेकिन मैं उनसे डरा नहीं और लड़कर हजारों मजदूरों को स्थाई नौकरी दिलाई.

राजनीति विरोधियों को चंपाई ने दिया कड़ा संदेश

जमीन के मामले में मिलिट्री फोर्स मेरे विरुद्ध खड़ी थी, लेकिन अपार जन समर्थकों के साथ तीर-धनुष से मिलिट्री के राइफलों को नीचे दिखाने का काम किया. अपने संबोधन में चंपाई ने राजनीतिक विरोधियों को कड़ा संदेश दिया.

चंपाई का सरायकेला में हुआ भव्य स्वागत

वहीं इसके पूर्व सरायकेला पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान पहुंचने पर चंपाई सोरेन का समर्थकों ने ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया. चंपाई के स्वागत में पूरा सरायकेला नगर खड़ा नजर आया.

जनता से चंपाई ने मांगा समर्थन

सरायकेला टाउन हॉल में आयोजित जनसभा को मंत्री चंपाई सोरेन ने संबोधित किया. इससे पूर्व चंपाई सोरेन ने मंच से जनता का समर्थन मांगा. इस दौरान सभा में उपस्थित लोगों ने एक सुर में वीर तुम आगे बढ़ो-हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाए.

कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद

आयोजित कार्यक्रम को सरायकेला जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, गम्हरिया प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मंत्री के सहपाठी सीके गोराई ने भी संबोधित किया. मंच पर मंत्री के साथ,मंत्री आप्त सचिव गुरुप्रसाद महतो, मंत्री पुत्र सिमल सोरेन, बबलू सोरेन, चंचल गोस्वामी, त्रिविक्रम सिंहदेव, मिथुन, लिपू मोहंती मौजूद थे. जनसभा का संचालन विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने किया.

ये भी पढ़ें-

राजनीति की पिच पर टेस्ट मैच खेल रहे चंपाई, आउट नहीं कर पा रहा झामुमो, क्या खुद गुगली डालेंगे हेमंत! - Champai Soren

नए अध्याय यात्रा के तहत चंपाई आज कर सकते बड़ी घोषणा, झामुमो समेत पूरे राज्य की नजर - Champai Soren

चंपाई सोरेन के अगले कदम के इंतजार में झामुमो, सियासी फिजा में घुली नैतिकता की हवा! - Champai Soren

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.