ETV Bharat / state

फिर ग्वालियर चंबल में डकैत रामसहाय गुर्जर का मूवमेंट, जंगलों की खाक छान रही है पुलिस - gwalior police searching dacoit

Chambal Region Dacoit Movement: 50 हजार रुपये के इनामी डकैत रामसहाय गुर्जर का ग्वालियर-चंबल अंचल में मूवमेंट देखा गया है. ग्वालियर पुलिस इस इनामी डकैत के लिए सर्चिंग अभियान चला रही है. रामसहाय गुर्जर को एमपी के अलावा यूपी और राजस्थान की पुलिस भी तलाश रही है.

Chambal Region Dacoit Movement
ग्वालियर चंबल में डकैत रामसहाय गुर्जर का मूवमेंट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 12:27 PM IST

ग्वालियर। दशकों पहले दस्यु समस्या से मुक्त हो चुका ग्वालियर चंबल अंचल एक बार फिर उसी दंश की दहलीज पर खड़ा है. फिर इस इलाके में डकैत मूवमेंट की सूचना आयी है, बताया जा रहा है कि 50 हजार का इनामी डकैत रामसहाय गुर्जर ग्वालियर के घाटीगांव इलाके में मूवमेंट कर रहा है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद ग्वालियर पुलिस जंगलों में सर्चिंग में जुटी हुई है.

डकैत रामसहाय गुर्जर को एमपी, यूपी और राजस्थान की पुलिस ढूंढ रही है

बीते कुछ समय से डकैत रामसहाय गुर्जर ने एमपी, यूपी और राजस्थान पुलिस की नाक में दम कर रखा है. 50 हजार का इनामी डकैत इन दिनों ग्वालियर जिले के घटीगांव स्थित भंवरपुर के जंगलों में है. ग्रामीणों ने गुर्जर के होने सूचना दी जिसके बाद से ही ग्वालियर पुलिस जंगलों की खाक छान रही है.

दबिश के बाद भी हाथ नहीं आ रहा डकैत रामसहाय गुर्जर

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मुताबिक- " बीते कुछ समय से डकैत रामसहाय गुर्जर के मूवमेंट की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में पुलिस उसकी सर्चिंग कर रही है. हालांकि, पहले भी उसके जंगलों में होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने दबिश भी दी, लेकिन वह उन जगहों पर नहीं मिला. फिर भी लगातार उसकी सर्चिंग जारी है." पुलिस अधीक्षक का कहना है कि रामसहाय इसी क्षेत्र का रहने वाला है जिसकी वजह से उसका मूवमेंट होने की संभावना रहती है.

ये भी पढ़ें:

डकैत रामसहाय गुर्जर पर 50 हजार का इनाम

बता दें कि डकैत रामसहाय गुर्जर इन दिनों तीनों प्रदेशों की पुलिस के टारगेट पर है. लेकिन फिर भी वह गिरफ़्त से दूर है. डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देने के बाद वह कुछ दिनों के लिए शांत हो जाता है. लेकिन, जैसे ही माहौल ठंडा होता है वह फिर सक्रिय हो जाता है और लोगों को निशाना बनाता है. इसी वजह से चंबल आईजी पूर्व में उस पर 30 हजार का इनाम घोषित कर चुके हैं. वहीं, ग्वालियर के साथ ही राजस्थान की धौलपुर पुलिस की ओर से भी रामसहाय गुर्जर पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित है.

डकैत रामसहाय गुर्जर के सर्चिंग अभियान में तेजी

फिलहाल पुलिस को एक बार फिर ग्वालियर जिले के जंगलों में डकैत रामसहाय गुर्जर के होने की सूचना मिली है और पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर उसकी सर्चिंग का काम तेजी से किया जा रहा है.

ग्वालियर। दशकों पहले दस्यु समस्या से मुक्त हो चुका ग्वालियर चंबल अंचल एक बार फिर उसी दंश की दहलीज पर खड़ा है. फिर इस इलाके में डकैत मूवमेंट की सूचना आयी है, बताया जा रहा है कि 50 हजार का इनामी डकैत रामसहाय गुर्जर ग्वालियर के घाटीगांव इलाके में मूवमेंट कर रहा है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद ग्वालियर पुलिस जंगलों में सर्चिंग में जुटी हुई है.

डकैत रामसहाय गुर्जर को एमपी, यूपी और राजस्थान की पुलिस ढूंढ रही है

बीते कुछ समय से डकैत रामसहाय गुर्जर ने एमपी, यूपी और राजस्थान पुलिस की नाक में दम कर रखा है. 50 हजार का इनामी डकैत इन दिनों ग्वालियर जिले के घटीगांव स्थित भंवरपुर के जंगलों में है. ग्रामीणों ने गुर्जर के होने सूचना दी जिसके बाद से ही ग्वालियर पुलिस जंगलों की खाक छान रही है.

दबिश के बाद भी हाथ नहीं आ रहा डकैत रामसहाय गुर्जर

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मुताबिक- " बीते कुछ समय से डकैत रामसहाय गुर्जर के मूवमेंट की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में पुलिस उसकी सर्चिंग कर रही है. हालांकि, पहले भी उसके जंगलों में होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने दबिश भी दी, लेकिन वह उन जगहों पर नहीं मिला. फिर भी लगातार उसकी सर्चिंग जारी है." पुलिस अधीक्षक का कहना है कि रामसहाय इसी क्षेत्र का रहने वाला है जिसकी वजह से उसका मूवमेंट होने की संभावना रहती है.

ये भी पढ़ें:

डकैत रामसहाय गुर्जर पर 50 हजार का इनाम

बता दें कि डकैत रामसहाय गुर्जर इन दिनों तीनों प्रदेशों की पुलिस के टारगेट पर है. लेकिन फिर भी वह गिरफ़्त से दूर है. डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देने के बाद वह कुछ दिनों के लिए शांत हो जाता है. लेकिन, जैसे ही माहौल ठंडा होता है वह फिर सक्रिय हो जाता है और लोगों को निशाना बनाता है. इसी वजह से चंबल आईजी पूर्व में उस पर 30 हजार का इनाम घोषित कर चुके हैं. वहीं, ग्वालियर के साथ ही राजस्थान की धौलपुर पुलिस की ओर से भी रामसहाय गुर्जर पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित है.

डकैत रामसहाय गुर्जर के सर्चिंग अभियान में तेजी

फिलहाल पुलिस को एक बार फिर ग्वालियर जिले के जंगलों में डकैत रामसहाय गुर्जर के होने की सूचना मिली है और पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर उसकी सर्चिंग का काम तेजी से किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.