ETV Bharat / state

गणपति महोत्सव की तैयारी बैठक में ही भिड़ गए सभापति-नेता प्रतिपक्ष, साढ़े 3 घंटे तक चला हंगामा, ये है मामला - Uproar in Municipal Council - UPROAR IN MUNICIPAL COUNCIL

राजसमंद नगर परिषद में गणपति महोत्सव एवं भादवी बीज मेले के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में साढ़े तीन घंटे तक हंगामा रहा. नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य कुछ पार्षदों ने समिति में चार पार्षदों के नाम काटने को लेकर आक्रोश जताया.

Ruckus in the preparation meeting for Ganpati festival
गणपति महोत्सव की तैयारी बैठक में हंगामा (ETV Bharat Rajsamand)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2024, 9:03 PM IST

सभापति और नेता प्रतिपक्ष ने हंगामे को लेकर दिए ये बयान (ETV Bharat Rajsamand)

राजसमंद: शहर में गणपति महोत्सव एवं भादवी बीज मेले के आयोजन को लेकर नगर परिषद के सभापति कक्ष में शुक्रवार को बुलाई तैयारी बैठक में ही साढ़े तीन घंटे तक हंगामा चला. बैठक शुरू होने से पहले ही आयोजन समिति में चार पार्षदों के नाम काटने को लेकर नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत व अन्य पार्षदों ने आक्रोश जताया. हालांकि सभापति अशोक टांक बोलते रहे कि नाम उनके द्वारा नहीं हटाए गए हैं. यह गलती कहां से हुई है, इसकी जांच करवाते हुए उचित कार्रवाई करेंगे.

इससे पहले पक्ष-विपक्ष में तीखी तकरार व बहस हो गई. साथ ही बैठक बुलाने के बाद आयुक्त ब्रजेश राय के नहीं आने पर भी पार्षदों ने नाराजगी जताई. बैठक सुबह 11 बजे बुलाई गई, लेकिन साढ़े तीन बजे तक आयुक्त नहीं आए. पार्षदों के विरोध के चलते सभापति ने आखिर में बैठक स्थगित कर गई. हालांकि सभापति अशोक टांक ने कहा कि आयोजन समिति में हर वर्ष की भांति इस बार भी पक्ष-विपक्ष के सभी 18 पार्षदों के नाम जोड़ने प्रस्तावित किए थे, मगर चार पार्षदों के नाम कैसे कटे हैं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. इस पूरे प्रकरण की जांच करवाएंगे और लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

पढ़ें: बूंदी नगर परिषद : बैठक में हंगामा, आपस में भिड़े भाजपा और कांग्रेस के पार्षद - Budget for Teej Fair

उन्होंने कहा कि आयोजन समिति में सभी पार्षदों के नाम जोड़ दिए जाएंगे. तब आक्रोशित पार्षद शांत हुए. ऐसे में सभापति द्वारा बैठक को स्थगित कर दिया और अब आगामी दिनों में फिर से गणपति महोत्सव आयोजन समिति की बैठक बुलाई जाएगी. इसके बाद ही गणपति महोत्सव के कार्यक्रम तय हो पाएंगे. इस दौरान पार्षद दीपक शर्मा, हेमंत रजक, प्रमोद रेगर, आशीष पालीवाल, पूजा कुमावत, उत्तम खिंची, सुरेश माली, चम्पालाल भोई आदि मौजूद थे.

पढ़ें: स्कूल में तिलक लगाकर आने को लेकर विवाद, टीचर्स को निकालने की मांग को लेकर हंगामा - Controversy over Tilak in School

सभापति कर रहे भ्रमित: हिम्मत कुमावत का कहना है कि गणेश चतुर्थी महोत्सव की आयोजन समिति में हमेशा 9-9 सदस्य रहते हैं. इस बार चार पार्षदों के नाम नहीं है. इसीलिए सवाल किए. साथ ही बैठक में सुबह 11 बजे सभी पार्षद आ गए, मगर आयुक्त अपराह्न साढ़े तीन बजे तक भी नहीं आए. जब तक सभी पार्षदों के नाम आयोजन समिति में नहीं जुड़ेंगे, तब तक बैठक का बहिष्कार ही रहेगा.

सभापति और नेता प्रतिपक्ष ने हंगामे को लेकर दिए ये बयान (ETV Bharat Rajsamand)

राजसमंद: शहर में गणपति महोत्सव एवं भादवी बीज मेले के आयोजन को लेकर नगर परिषद के सभापति कक्ष में शुक्रवार को बुलाई तैयारी बैठक में ही साढ़े तीन घंटे तक हंगामा चला. बैठक शुरू होने से पहले ही आयोजन समिति में चार पार्षदों के नाम काटने को लेकर नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत व अन्य पार्षदों ने आक्रोश जताया. हालांकि सभापति अशोक टांक बोलते रहे कि नाम उनके द्वारा नहीं हटाए गए हैं. यह गलती कहां से हुई है, इसकी जांच करवाते हुए उचित कार्रवाई करेंगे.

इससे पहले पक्ष-विपक्ष में तीखी तकरार व बहस हो गई. साथ ही बैठक बुलाने के बाद आयुक्त ब्रजेश राय के नहीं आने पर भी पार्षदों ने नाराजगी जताई. बैठक सुबह 11 बजे बुलाई गई, लेकिन साढ़े तीन बजे तक आयुक्त नहीं आए. पार्षदों के विरोध के चलते सभापति ने आखिर में बैठक स्थगित कर गई. हालांकि सभापति अशोक टांक ने कहा कि आयोजन समिति में हर वर्ष की भांति इस बार भी पक्ष-विपक्ष के सभी 18 पार्षदों के नाम जोड़ने प्रस्तावित किए थे, मगर चार पार्षदों के नाम कैसे कटे हैं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. इस पूरे प्रकरण की जांच करवाएंगे और लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

पढ़ें: बूंदी नगर परिषद : बैठक में हंगामा, आपस में भिड़े भाजपा और कांग्रेस के पार्षद - Budget for Teej Fair

उन्होंने कहा कि आयोजन समिति में सभी पार्षदों के नाम जोड़ दिए जाएंगे. तब आक्रोशित पार्षद शांत हुए. ऐसे में सभापति द्वारा बैठक को स्थगित कर दिया और अब आगामी दिनों में फिर से गणपति महोत्सव आयोजन समिति की बैठक बुलाई जाएगी. इसके बाद ही गणपति महोत्सव के कार्यक्रम तय हो पाएंगे. इस दौरान पार्षद दीपक शर्मा, हेमंत रजक, प्रमोद रेगर, आशीष पालीवाल, पूजा कुमावत, उत्तम खिंची, सुरेश माली, चम्पालाल भोई आदि मौजूद थे.

पढ़ें: स्कूल में तिलक लगाकर आने को लेकर विवाद, टीचर्स को निकालने की मांग को लेकर हंगामा - Controversy over Tilak in School

सभापति कर रहे भ्रमित: हिम्मत कुमावत का कहना है कि गणेश चतुर्थी महोत्सव की आयोजन समिति में हमेशा 9-9 सदस्य रहते हैं. इस बार चार पार्षदों के नाम नहीं है. इसीलिए सवाल किए. साथ ही बैठक में सुबह 11 बजे सभी पार्षद आ गए, मगर आयुक्त अपराह्न साढ़े तीन बजे तक भी नहीं आए. जब तक सभी पार्षदों के नाम आयोजन समिति में नहीं जुड़ेंगे, तब तक बैठक का बहिष्कार ही रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.