रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को परिवहन उप निरीक्षक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कुल 15 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इसके अलावा सीजीपीएससी ने एक सप्लीमेंट लिस्ट भी जारी की है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तरफ से कहा गया है कि लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर 15 कैंडिडेट का चयन किया गया है.
15 पोस्ट पर निकली थी भर्ती: छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की तरफ से प्रदेश के परिवहन विभाग में उप निरीक्षक के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली गई थी. कुल 15 पदों के लिए यह वैकैंसी निकाली गई थी. उसके बाद 18 अगस्त 2023 को इसकी परीक्षा हुई. लिखित परीक्षा का रिजल्ट 3 अक्टूबर 2024 को निकाला गया. उसके बाद 17 दिसंबर 2024 को परिवहन विभाग में उप निरीक्षक पद के लिए इंटरव्यू आयोजित किया गया. इसमें लिखित परीक्षा में पास हुए कुल 45 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया. जिसमें कुल 42 कैंडिडेट शामिल हुए. इनमें कुल 15 लोगों का चयन हुआ है. इनमें 13 पुरुष कैंडिडेट और 2 महिला कैंडिडेट का चयन हुआ है.
किसने किया टॉप?: परिवहन उप निरीक्षक के परीक्षा में राकेश कुमार रात्रे ने टॉप किया है. जबकि अंशुल त्रिपाठी दूसरे स्थान पर रहे. शिवेंद्र कुमार सिन्हा को तीसरा स्थान मिला है. अभिषेक कुमार जायसवाल चौथे स्थान पर रहे. पांचवे स्थान पर भूपेन्द्र कुमार, छठवें स्थान पर हरीश कुमार वर्मा, सातवें स्थान पर वीणा साहू, आठवें स्थान पर जयशंकर राजवाड़े और नौवें स्थान पर प्रियांशु खाटकर और दसवें स्थान पर खुशबू सोरी ने कब्जा जमाया है. 11वें स्थान पर पंकज कुमार खुंटे, 12वें स्थान पर गीतेश कुमार ठाकुर,13वें स्थान पर दिलीप कुमार, 14वें स्थान पर वैभव राज सोरी और 15वें स्थान पर ओमप्रकाश धुर्वे ने जगह बनाई है.
सात अभ्यर्थियों को सप्लीमेंट लिस्ट में रखा गया: छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की तरफ से परिवहन उप निरीक्षक तकनीकी पोस्ट के लिए हुए परीक्षा में एक सप्लीमेंट सूची भी जारी हुई है. इसमें कुल सात अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.