बलरामपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा रविवार को हुई. बलरामपुर में भी CGPSC प्री परीक्षा में हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हुए. बलरामपुर जिले में इस परीक्षा के लिए तीन सेंटर बनाए गए थे. जिले में आयोजित CGPSC परीक्षा में प्रथम पाली में कुल 941 परीक्षार्थियों में 588 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि दूसरी पाली में कुल 583 परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल हुए.
परीक्षा केन्द्र जिले में होने से स्टूडेंट्स हुए खुश: बलरामपुर में सीजीपीएससी की परीक्षा का सेंटर होने से यहां के छात्रों को काफी सुविधा मिली है. पहले अंबिकापुर या फिर दूसरे शहरों में ही परीक्षा का सेंटर होता था. अपने जिले में परीक्षा का सेंटर मिलने से परीक्षार्थियों ने खुशी जाहिर की.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2023 के लिए आज प्री का प्रश्न न तो ज्यादा हार्ड था और न तो आसान था. यह बहुत अच्छा अवसर है कि बलरामपुर में सेंटर मिल रहा है. इससे यहां के युवाओं को अंबिकापुर या दूसरे शहर में नहीं जाना पड़ा. यहां के छात्र बिलासपुर, रायपुर जाकर पढ़ाई करते हैं. यहां सेंटर मिलने से काफी सुविधा हुई है. -मुकेश सिंह, परीक्षार्थी
सवाल ठीक-ठाक आने से स्टूडेंट्स हुए खुश: इस बारे में शासकीय कॉलेज के प्राचार्या ने कहा कि, " CGPSC परीक्षा में पूछे गए सवालों को लेकर परीक्षार्थियों ने कहा कि सवाल न तो ज्यादा हार्ड था और न ही ज्यादा आसान था ज्यादातर सामान्य सवाल ही पूछे गए थे. स्टूडेंट्स को दिक्कतें न हो, इसके लिए हर तरह की व्यवस्था की गई थी." बता दें कि बलरामपुर में हजारों स्टूडेंट्स ने रविवार को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी है. परीक्षा केन्द्र से निकलने के दौरान स्टूडेंट्स के चेहरे पर खुशी नजर आई. द्वारा यह परीक्षा आयोजित होने से छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला युवाओं ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया.