रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार आठ अक्टूबर को सिविल जज मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कुल 49 पोस्ट पर 151 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. अब सभी 151 उम्मीदवारों का साक्षात्कार किया जाएगा. इंटरव्यू डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है. इसकी जानकारी सीजीपीएससी की तरफ से आने वाले दिनों में दी जाएगी. सीजीपीएससी ने अभी हाल में राज्य सिविल सेवा के रिजल्ट घोषित किए थे. उसके बाद अब सिविल जज मेंस परीक्षा का रिजल्ट आया है.
सिविल जज की परीक्षा कब कब हुई?: सिविल जज प्रीलिम्स की परीक्षा 3 सितंबर 2023 को हुई. उसके बाद इस परीक्षा में कुल 542 उम्मीदवारों का चयन मेंस परीक्षा के लिए हुआ. मेंस परीक्षा का आयोजन अगस्त 2024 में किया गया. 25 अगस्त 2024 को सिविल जज मेंस परीक्षा आयोजित की गई. सिविल जज मेंस परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार आठ अक्टूबर को जारी किया गया है. इसमें कुल 151 उम्मीदवार पास हुए हैं. जो अगले राउंड में इंटरव्यू को फेस करेंगे.
कहां देखें नतीजे ?: सीजीपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा के नतीजों को देखने के लिए सीजीपीएससी की वेबसाइट पर आप जा सकते हैं. यहां से आपको अपने रिजल्ट देखने को मिल सकते हैं. पीएससी की टीम ने मेंस परीक्षा में पास परीक्षार्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. 3 सितंबर 2023 को इस परीक्षा का पहला चरण पूरा हुआ. उसके बाद 25 अगस्त 2024 को सिविल जज परीक्षा का दूसरा चरण यानि की मेंस परीक्षा पूरी की गई. अब इसके मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आया है. आने वाले दिनों में सिविल जज परीक्षा का फाइनल चरण भी पूरा कर लिया जाएगा.
युवाओं के लिए साल 2024 में आ रहे मौके: छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए साल 2024 में कई तरह के मौके आ रहे हैं. सीजीपीएससी की तरफ से भी लगातार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा की जा रही है.