रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC ) ने जून 2024 में आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. सीजीपीएससी की वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. 703 अभ्यर्थियों का सलेक्शन इंटरव्यू के लिए किया गया है.
सीजीपीएससी 2023 परीक्षा कब हुई थी: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कुल 3597 अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए चयन किया था. पीएससी की लिखित परीक्षा 24, 25, 26 और 27 जून 2024 को आयोजित की गई थी. मुख्य परीक्षा परिणाम के आधार पर 703 अभ्यर्थियों को प्रावधिक आधार पर साक्षात्कार से लिए चिन्हांकित किया है.
छत्तीसगढ़ पीएससी 2023 मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई एवं अगले पड़ाव के लिए अग्रिम शुभकामनायें।
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) September 30, 2024
जो युवा भाई-बहन इस बार चूक गए, वे निराश ना हों। मेहनत व धैर्य से आगे बढ़ें, सफलता जरूर मिलेगी। #CGPSC pic.twitter.com/orzO9o46zm
साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को विज्ञापित पदों की अग्रमान्यता आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक का प्रयोग कर ऑनलाइन दर्ज करना होगा. इसे ऑनलाइन दर्ज करने की डेट अलग से जारी की जाएगी.
इंटरव्यू से पहले ओरिजनल डॉक्यूमेंटस वेरिफिकेशन जरूरी: चयनित अभ्यर्थियों को अपने इंटरव्यू से एक दिन पहले मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में उपस्थित होना होगा. जो अभ्यर्थी अपने दस्तावेज सत्यापन के लिए आयोग नहीं पहुंचेंगे वे इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सकेंगे. सीजीपीएससी मेन्स परीक्षा 2023 में चिन्हांकित अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की डेट और पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी.