ETV Bharat / state

बेमेतरा की बेटी श्रेजल ने दसवीं बोर्ड के रिजल्ट में टॉप 9 में हुई शामिल - CGBSE RESULT 2024 - CGBSE RESULT 2024

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज दसवीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए. नतीजों में इस बार बेटियों ने अपना परचम लहराया है. बेमेतरा के ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल की की छात्रा श्रेजल धुर्वे ने नौवां पॉजिशन हासिल किया है.

CGBSE RESULT 2024
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 9, 2024, 10:34 PM IST

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (ETV Bharat)

बेमेतरा: माशिमं ने गुरुवार को दसवीं और 12 बोर्ड के नतीजों का ऐलान कर दिया. कक्षा दसवीं में बेमेतरा के ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली श्रेजल धुर्वे ने 97.33 प्रतिशत लेकर टॉप 10 में नौवां स्थान हासिल किया है. बेमेतरा जिले में प्रथम आकर श्रेजल ने जिले का नाम रोशन किया. परीक्षा परिणाम के बाद स्कूल के प्रिंसिपल सहित उनके शिक्षकों ने धुर्वे को बधाई दी. श्रेजल ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और अपने माता पिता को दिया है.

कड़ी मेहनत से मिला नौंवा स्थान: ईटीवी भारत से खास बातचीत में श्रेजल धुर्वे ने कहा कि कड़ी मेहनत और शिक्षकों मार्गदर्शन से उसका रिज्ल्ट अच्छा हुआ है. श्रेजल ने बताया कि उसकी रुची स्टडी लाइन में जाने की है. वो चाहती है कि वो आगे चलकर प्रोफेसर बने.

''परिणाम का श्रेय मैं अपने मम्मी पापा और स्कूल के सभी शिक्षक को देना चाहूंगी. शिक्षकों ने हमे पहले ही कहा था कि सभी स्कूली बच्चे परीक्षा पर फोकस करें फल कि चिंता नहीं करें. उनके बताए रास्ते को हम लोगों ने अपनाया और आज बेहतर नतीजे उसके हमें मिले. मैं बायो लेकर पढ़ना चाहती हूं और प्रोफेसर बनना चाहती हूं मैं रोज 5 से 6 घंटे तक पढ़ती थी और परीक्षा से पहले अपना पढ़ने का रूटीन तैयार कर उसी के अनुरुप स्टडी में लगी थी''. - श्रेजल, धुर्वे, टॉपर छात्रा



''मुझे ये तो पता था कि बेटी अच्छा पढ़ रही है. पर मैं जितना नंबर उससे चाह रही थी उससे कहीं ज्यादा उसने लाया है. उसकी कड़ी मेहनत आज रंग लाई. मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी ने स्कूल और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है''. - युगेश्वरी धुर्वे, श्रेजल धुर्वे की मां

परीक्षा में बेटियों ने मारी बाजी: माध्यमिक शिक्षा मंडल के जारी हुए नतीजों को देखें तो बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. बेटियों ने टॉप कर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है. खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट के जरिए संदेश दिया है कि सभी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई है.

छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट, 10वीं में सिमरन 12वीं में महक ने किया टॉप - CGBSE RESULT
12TH CGBSE RESULT छत्तीसगढ़ में 12वीं के रिजल्ट घोषित, महासमुंद की महक अग्रवाल बनीं टॉपर, देखिए पूरी लिस्ट - Chhattisgarh Board Result 2024
10th CGBSE RESULT छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी, 10वीं में जशपुर की सिमरन ने किया टॉप - CHHATTISGARH BOARD RESULT 2024

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (ETV Bharat)

बेमेतरा: माशिमं ने गुरुवार को दसवीं और 12 बोर्ड के नतीजों का ऐलान कर दिया. कक्षा दसवीं में बेमेतरा के ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली श्रेजल धुर्वे ने 97.33 प्रतिशत लेकर टॉप 10 में नौवां स्थान हासिल किया है. बेमेतरा जिले में प्रथम आकर श्रेजल ने जिले का नाम रोशन किया. परीक्षा परिणाम के बाद स्कूल के प्रिंसिपल सहित उनके शिक्षकों ने धुर्वे को बधाई दी. श्रेजल ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और अपने माता पिता को दिया है.

कड़ी मेहनत से मिला नौंवा स्थान: ईटीवी भारत से खास बातचीत में श्रेजल धुर्वे ने कहा कि कड़ी मेहनत और शिक्षकों मार्गदर्शन से उसका रिज्ल्ट अच्छा हुआ है. श्रेजल ने बताया कि उसकी रुची स्टडी लाइन में जाने की है. वो चाहती है कि वो आगे चलकर प्रोफेसर बने.

''परिणाम का श्रेय मैं अपने मम्मी पापा और स्कूल के सभी शिक्षक को देना चाहूंगी. शिक्षकों ने हमे पहले ही कहा था कि सभी स्कूली बच्चे परीक्षा पर फोकस करें फल कि चिंता नहीं करें. उनके बताए रास्ते को हम लोगों ने अपनाया और आज बेहतर नतीजे उसके हमें मिले. मैं बायो लेकर पढ़ना चाहती हूं और प्रोफेसर बनना चाहती हूं मैं रोज 5 से 6 घंटे तक पढ़ती थी और परीक्षा से पहले अपना पढ़ने का रूटीन तैयार कर उसी के अनुरुप स्टडी में लगी थी''. - श्रेजल, धुर्वे, टॉपर छात्रा



''मुझे ये तो पता था कि बेटी अच्छा पढ़ रही है. पर मैं जितना नंबर उससे चाह रही थी उससे कहीं ज्यादा उसने लाया है. उसकी कड़ी मेहनत आज रंग लाई. मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी ने स्कूल और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है''. - युगेश्वरी धुर्वे, श्रेजल धुर्वे की मां

परीक्षा में बेटियों ने मारी बाजी: माध्यमिक शिक्षा मंडल के जारी हुए नतीजों को देखें तो बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. बेटियों ने टॉप कर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है. खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट के जरिए संदेश दिया है कि सभी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई है.

छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट, 10वीं में सिमरन 12वीं में महक ने किया टॉप - CGBSE RESULT
12TH CGBSE RESULT छत्तीसगढ़ में 12वीं के रिजल्ट घोषित, महासमुंद की महक अग्रवाल बनीं टॉपर, देखिए पूरी लिस्ट - Chhattisgarh Board Result 2024
10th CGBSE RESULT छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी, 10वीं में जशपुर की सिमरन ने किया टॉप - CHHATTISGARH BOARD RESULT 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.