कांकेर: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं बारहवी बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए. कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक के छोटे से गांव कोटतरा की रहने वाली वर्षा साहू ने दसवीं बोर्ड में 97.3% अंक लाकर प्रदेश में संयुक्त रूप से 9वां स्थान हासिल किया. वर्षा डॉक्टर बनना चाहती है और अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करना चाहती है. वर्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है. वर्षा का एक छोटा भाई भी है जिसे भी वर्षा खूब पढ़ा लिखकर आगे बढ़ाना चाहती है. जिले के 9 छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाई है.
नतीजों में कांकेर के छात्रों का कमाल: बोर्ड परीक्षा में कांकेर जिले के छात्रों का दबदबा देखने को मिला है. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले के 9 छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है. जिसमें 10वीं बोर्ड परीक्षा में 6 छात्र तो वहीं 12वीं में 3 छात्रों ने मेरिट सूची में जगह बनाई है. मेरिट में स्थान बनाया था। इस साल भी छात्राओं ने दबदबा बरकरार रखा है. प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर के 4 बच्चे मेरिट में आए हैं. 10वीं बोर्ड के परिणामों में मेरिट सूची में आने वाले जिले के 6 छात्रों में सबसे अधिक 4 बच्चे प्रयास आवासीय विद्यालय के हैं. जिले में पहली बार हुआ है की एक ही विद्यालय के 4 बच्चों ने मेरिट में स्थान हासिल किया है.
नक्सल प्रभावित इलाके के बच्चों का रिजल्ट हुआ बेहतर: 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र मयंक कोर्राम और छात्रा पायल अधिकारी ने 97.67 अंको के साथ प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त किया है. प्रदेश में 9वें स्थान में 3 छात्रा जिसमें प्रयास विद्यालय की ही वर्षा साहू, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मटोली की माला विश्वास और स्वामी आत्मानंद इंगिल्श मीडियम स्कूल भानुप्रतापपुर की तन्यश्री मढ़ारिया ने 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट में जगह बनाई है. साथ ही प्रयास विद्यालय में रहकर पढ़ाई करने वाली केशकाल की छात्रा ने 97.17 अंको के साथ 10वां स्थान प्राप्त किया है. 2वीं में नक्सल प्रभावित इलाके के शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल तूड़गे की 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ 7वां स्थान, शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल मरोड़ा की कंकना घरमी ने 95.40 के प्रतिशत के साथ 8वां तथा भानुप्रतापपुर के निजी स्कूल हरिशंकर सिंह संस्कार वैली निधि गोगड़ ने 95.00 10वां स्थान प्राप्त किया है.
नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में बेटियों ने मारी बेटों से बाजी, वर्षा ने किया कमाल - CGBSE EXAM RESULT 2024
कांकेर की वर्षा साहू ने बेटों को मात देते हुए दसवीं बोर्ड की परीक्षा में छत्तीसगढ़ में नौवां स्थान हासिल किया है. बेटी की सफलता पर पिता के आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 9, 2024, 7:07 PM IST
|Updated : May 9, 2024, 7:34 PM IST
कांकेर: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं बारहवी बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए. कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक के छोटे से गांव कोटतरा की रहने वाली वर्षा साहू ने दसवीं बोर्ड में 97.3% अंक लाकर प्रदेश में संयुक्त रूप से 9वां स्थान हासिल किया. वर्षा डॉक्टर बनना चाहती है और अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करना चाहती है. वर्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है. वर्षा का एक छोटा भाई भी है जिसे भी वर्षा खूब पढ़ा लिखकर आगे बढ़ाना चाहती है. जिले के 9 छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाई है.
नतीजों में कांकेर के छात्रों का कमाल: बोर्ड परीक्षा में कांकेर जिले के छात्रों का दबदबा देखने को मिला है. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले के 9 छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है. जिसमें 10वीं बोर्ड परीक्षा में 6 छात्र तो वहीं 12वीं में 3 छात्रों ने मेरिट सूची में जगह बनाई है. मेरिट में स्थान बनाया था। इस साल भी छात्राओं ने दबदबा बरकरार रखा है. प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर के 4 बच्चे मेरिट में आए हैं. 10वीं बोर्ड के परिणामों में मेरिट सूची में आने वाले जिले के 6 छात्रों में सबसे अधिक 4 बच्चे प्रयास आवासीय विद्यालय के हैं. जिले में पहली बार हुआ है की एक ही विद्यालय के 4 बच्चों ने मेरिट में स्थान हासिल किया है.
नक्सल प्रभावित इलाके के बच्चों का रिजल्ट हुआ बेहतर: 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र मयंक कोर्राम और छात्रा पायल अधिकारी ने 97.67 अंको के साथ प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त किया है. प्रदेश में 9वें स्थान में 3 छात्रा जिसमें प्रयास विद्यालय की ही वर्षा साहू, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मटोली की माला विश्वास और स्वामी आत्मानंद इंगिल्श मीडियम स्कूल भानुप्रतापपुर की तन्यश्री मढ़ारिया ने 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट में जगह बनाई है. साथ ही प्रयास विद्यालय में रहकर पढ़ाई करने वाली केशकाल की छात्रा ने 97.17 अंको के साथ 10वां स्थान प्राप्त किया है. 2वीं में नक्सल प्रभावित इलाके के शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल तूड़गे की 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ 7वां स्थान, शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल मरोड़ा की कंकना घरमी ने 95.40 के प्रतिशत के साथ 8वां तथा भानुप्रतापपुर के निजी स्कूल हरिशंकर सिंह संस्कार वैली निधि गोगड़ ने 95.00 10वां स्थान प्राप्त किया है.