रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यामिक शिक्षा मण्डल की ओर से शैक्षणिक सत्र 2023-24 के 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. प्रदेश में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 75.61 फीसदी रहा. इस सत्र में 3,40,220 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 और बालकों का प्रतिशत 71.12 है. इस साल भी 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में बेटियों ने बाजी मारी है.
जशपुर की सिमरन ने किया प्रदेश में टॉप: जशपुर जिले की स्टूडेंट सिमरन शब्बा ने 10वीं बोर्ड में टॉप किया है. सिमरन को 99.50 फीसदी नंबर मिले हैं. गरियाबंद जिले के होनिशा ने 10वीं में दूसरा स्थान हासिल किया है. होनिशा को 98.83 फीसदी नंबर मिले हैं. जशपुर को श्रेयांश कुमार यादव को तीसरा स्थान मिला है. श्रेयांश को 98.33 फीसदी नंबर मिले हैं.
10वीं बोर्ड का रिजल्ट यहां देखें: सभी स्टूडेंट छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकते हैं. वेबसाइट में रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपनी कक्षा का चयन करना होगा. जिसके बाद रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी, नाम और अन्य विवरण दर्ज करना होगा. जिसके बाद परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा. सभी छात्र अपने रिजल्ट को भविष्य में उपयोग के लिए डाउनलोड और सेव भी कर सकते हैं. ऑनलाइन जारी की गई मार्कशीट केवल एक अस्थाई मार्कशीट है. मूल दस्तावेज छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा संबंधित स्कूलों को भेजा जाएगा. बाद में छात्र अपना मार्कशीट स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे.
जशपुर की सिमरन ने किया प्रदेश में टॉप: जशपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा सिमरन शब्बा ने छत्तीसगढ़ हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप किया है. पढ़ाई को लेकर के सिमरन ने बताया कि वह रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी. ईटीवी भारत से सिमरन के पिता ने भी बात की. उन्होंने कहा, "बेटी जो भी करना चाहे उसे सहयोग दिया जाएगा. बेटी ने जो परिणाम दिया है, निश्चित तौर पर उससे हम लोगों का मस्तिष्क गर्व से ऊपर उठ गया है."
"जो भी परीक्षा परिणाम आया है, उसके लिए हम अपना पूरा श्रेय अपने माता-पिता जी को देना चाहते हैं. साइंस, मैथ्स, हिंदी, आईटी हमारा सब्जेक्ट रहा है और सभी सब्जेक्ट पर हमारी पढ़ाई लगभग बराबर ही रही है." - सिमरन शब्बा, टॉपर, हाई स्कूल
जशपुर के श्रेयांश को मिला तीसरा स्थान : जशपुर के श्रेयांश ने हाई स्कूल में पूरे छत्तीसगढ़ में तीसरा रैंक प्राप्त किया है. श्रेयांश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं अपने परिवार को इसका बधाई देना चाहता हूं. नवमी की परीक्षा के बाद ही मैंने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. मैंने टॉप टेन के तैयारी के लिए मेहनत की थी. घर में हमारे पेरेंट्स टीचर थे, तो वह लोग भी हमें पढ़ते थे और मैं ट्यूशन भी करता था.
"मेरे पिताजी मैथ के टीचर हैं, मैथ में जो भी दिक्कत होती थी, वह उसे ठीक कर देते थे. मैं नियमित तौर पर 5 से 6 घंटे की पढ़ाई करता था." 11वीं और 12वीं को लेकर के श्रेयांश ने कहा, "मुझे JEE की तैयारी करना है और उसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी करना है." - श्रेयांश कुमार यादव, तीसरे टॉपर, 10वीं बोर्ड
कोरबा के एक ही स्कूल दो बच्चियां मेरिट मेरिट: कोरबा के एक ही स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर ढेलवाडी की 10वीं की दो बच्चियों ने मेरिट सूची में जगह बनाई है. गामिनी कंवर ने पांचवां और कृतिका कुमारी कंवर ने दसवां स्थान हासिल किया है. दोनों ही बच्चियां आदिवासी वर्ग से आती हैं. ऐसा बेहद कम देखने में मिलता है, जब एक ही स्कूल के दो बच्चे मेरिट सूची में अपना स्थान बना लें.
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के ये हैं 10 टॉपर:
परीक्षार्थी | कुल अंक | प्रतिशत | जिला |
सिमरन शब्बा | 597 | 99.50 | जशपुर |
होनिशा | 593 | 98.83 | गरियाबंद |
श्रेयांश यादव | 590 | 98.33 | जशपुर |
राहुल गंजीर | 589 | 98.17 | बालोद |
डॉली साहू | 589 | 98.17 | बालोद |
अंशिका सिंह | 589 | 98.17 | रायपुर |
अर्पिता कुजूर | 589 | 98.17 | जशपुर |
पद्मिनी शांडिल्य | 588 | 98 | बालोद |
जिज्ञासा | 588 | 98 | बालोद |
निधि साहू | 588 | 98 | बलौदाबाजार |