रायपुर : छत्तीसगढ़ में जल्द ही 10वीं और 12वीं सीजीबीएसई परीक्षा के रिजल्ट घोषित होंगे. सूत्रों की माने तो दोनों ही कक्षाओं के नतीजे अगले महीने यानी मई की 10 तारीख तक आ सकते हैं. जिन परीक्षार्थियों ने 10वीं और 12वीं का एग्जाम दिया है, वो cbgse.nic.in या results.cg.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजों को चेक कर सकते हैं.
2023 में कब हुए थे रिजल्ट जारी : आपको बता दें कि सीबीजीएसई 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी. जबकि 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित गुई थी.वहीं साल 2023 की बात करें तो 10 वीं की बोर्ड परीक्षा 2 से 24 मार्च और 12वीं की परीक्षा 1 से 31 मार्च तक आयोजित हुई थी. साल 2023 में सीजीबीएसई के नतीजे 14 मई को घोषित किए गए थे.
परीक्षार्थी कैसे करें अपना रिजल्ट चेक : सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जो छात्र इंटरनेट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं,उनके नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
स्टेप 1: पहले चरण में छात्रों को सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर 'कक्षा 10' या 'कक्षा 12' परिणाम लिखा हो तो उस लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद खुलने वाले पेज पर छात्रों को अपना रोल नंबर और दूसरी डिटेल भरनी होगी.
स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका परीक्षा परिणाम कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगा.
स्टेप 5: रिजल्ट सामने आने पर आप अपना नाम,रोल नंबर और परीक्षा केंद्र का मिलान करें.इसके बाद रिजल्ट को डाउनलोड करें.
सीजीबीएसई 10वीं 12वीं के नतीजे में त्रुटि कैसे चेक करें : सीजीबीएसई कक्षा 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट में छात्र का नाम, रोल नंबर, विषयों में प्राप्तांक, कुल अंक और परीक्षा फल की स्थिति दिखेगी. छात्रों को मार्कशीट पर सभी डिटेल्स को क्रॉस-चेक करना होगा. यदि किसी छात्र के नाम और पिता के नाम समेत कोई अन्य त्रुटि हो तो उन्हें बोर्ड के पास जाकर इसकी जानकारी देनी होगी.
2023 में कितने परीक्षार्थी हुए थे पास : बात यदि 2023 की करें तो 10वीं की परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 75.05 था. परीक्षा में कुल 3 लाख 30 हजार 681 उम्मीदवार बैठे थे. जिनमें से 2 लाख 47 हजार 721 छात्र परीक्षा में पास हुए. उन छात्रों में से 1 लाख 9 हजार 903 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 1 लाख 19 हजार 901 ने द्वितीय श्रेणी और 17 हजार 914 छात्रों ने तृतीय श्रेणी हासिल की थी.