रायपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल आज सीजी टीईटी एग्जाम आयोजित कर रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा परीक्षा आज दो पालियों में होगी. इस परीक्षा में रायपुर जिले के करीब 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं परीक्षा के सफल संचालन हेतु कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर ने डिप्टी कलेक्टर आस्था बोरकर को नोडल अधिकारी और सहायक संचालक (शिक्षा) लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.
दो पालियों में होगी परीक्षा : CG TET भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा परीक्षा दो पालियों में होगी.सुबह 10 बजे से 11.15 बजे तक प्रथम पाली तथा दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक द्वितीय पाली में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पाठ्यक्रम में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, पर्यावरण अध्ययन और सामाजिक अध्ययन जैसे विषय शामिल हैं. दोनों पेपर में 150 प्रश्न हैं, जिनमें से प्रत्येक 1 अंक का है, जिसमें कोई माइनस मार्किंग नहीं है. उम्मीदवारों के पास प्रत्येक पेपर को पूरा करने के लिए 2.5 घंटे का समय है.
इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने साथ जरूर रखें :
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए सीजी टीईटी एग्जाम का एडमिट कार्ड अनिवार्य है.
- फोटो आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे वैध और मूल फोटो आईडी प्रूफ साथ रखें.
- परीक्षा केंद्र में दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लेकर जाएं.
- परीक्षा के लिए काले-नीले बॉलपॉइंट पेन और एक पेंसिल का ही इस्तेमाल करें.
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के तहत लिखित परीक्षा में कट ऑफ से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा. व्यक्तिगत साक्षात्कार CG TET परीक्षा के लिए अंतिम दौर है. इस दौर में उम्मीदवारों से साक्षात्कारकर्ता द्वारा कुछ सामान्य साक्षात्कार प्रश्न पूछे जाएंगे, जो यह निर्धारित करेंगे कि वे CG TET परीक्षा के लिए योग्य हैं या नहीं. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए. उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के दौरान फ़ॉर्म पर दी गई जानकारी को सत्यापित करने के लिए इसकी जरूरत होगी.