धमतरी : छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक के 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. धमतरी जिले के रुद्री स्थित पुलिस ग्राउंड में 16 नवम्बर से भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने अभ्यर्थी पहुंच रहे है. ईटीवी भारत से बातचीत में धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने पुलिस भर्ती की प्रक्रिया, जिले में लॉ एंड ऑर्डर और अवैध धान खरीदी पर कानून व्यवस्था के सम्बंध में चर्चा की है.
5967 पदों पर निकली आरक्षक भर्ती : छत्तीसगढ़ में 5967 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें धमतरी जिले के लिए 108 पद भी शामिल हैं. धमतरी में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया 16 नवम्बर से शुरू हो गई है, जो 22 दिसम्बर तक चलेगी. इस दौरान धमतरी में बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी जिलों के अलावा रायपुर रेल, एमटी पुल, नेताजी सुभाष अकादमी, माना पीटीएस के लिए आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया जानिए : पुलिस लाइन में आयोजित भर्ती के दौरान दस्तावेज जांच के लिए 24 काउंटर बनाए गए हैं. सबसे पहले अभ्यर्थियों ने अपना दस्तावेज चेक करवाना होता है. इसके बाद फ्लेट फुट और घुटनों की जांच हड्डी रोग चिकित्सक से कराई जाती है. इसके बाद सीना और ऊंचाई की जांच होती है. नाप जोख में सही पाए जाने पर अभ्यर्थी आगे के लिए क्वालिफाई होता है. इसके बाद लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, दौड़ जैसे इवेंट होते हैं. सभी के लिए समय और अंक निर्धारित किया गया है.
भर्ती प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जा रही है. सभी इवेंट कम्प्यूटरीकृत है. दौड़, कूद भी कम्प्यूटराइज है. भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए बस स्टैंड से लेकर पुलिस ग्राउंड तक पहुंचने के लिए पर्याप्त तैयारी की गई है. पार्किंग सहित खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. पुलिस लाइन में काउंटर रखा गया है. लाइन के सामने भोजन की व्यवस्था की गई है. : आंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक, धमतरी
अवैध धान परिवहन पर है नजर : धमतरी जिला ओडिशा बॉर्डर से लगा हुआ है. प्रदेश में इन दिनों धान की खरीदी भी की जा रही है. इस दौरान धान के अवैध परिवहन की शिकायत भी मिलती है. धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा है कि धमतरी और ओडिशा बार्डर के बीच चेक पॉइंट लगाए गए हैं. सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित भी किया गया है. अवैध धान परिवहन पर नजर रखी जा रही है.
कानून व्यवस्था में हुई है सुधार : एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने लॉ एंड ऑर्डर पर कहा कि अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का प्रयास रहता है कि जहां से भी शिकायत मिले, फौरन कार्रवाई की जाए. पिछले साल की तुलना में इस साल के आंकड़ों को देखा जाए तो अपराध के ग्राफ कम हुए हैं. अवैध गांजा, शराब पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.