ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस: सात जिलों में ईडी ने चलाया तलाशी अभियान - CHHATTISGARH LIQUOR SCAM CASE

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रायपुर, धमतरी और सुकमा सहित 7 जिलों में एक साथ कार्रवाई की.

Chhattisgarh liquor scam case
सात जिलों में ईडी ने चलाया तलाशी अभियान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 2, 2025, 6:09 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. ईडी ने अपने एक्स अकाउंट पर कार्रवाई को लेकर जानकारी साझा की है. ईडी ने बताया है कि टीम ने 28 दिसंबर 2024 को रायपुर, सुकमा और धमतरी सहित सात जिलों में एक साथ तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान को लेकर टीम की ओर से एक्स पर ही जानकारी दी गई है. ईडी ने कहा है कि तलाशी अभियान के दौरान कई अहम सबूत मिले हैं.

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस: ईडी ने एक्स के माध्यम से बताया है कि सर्च अभियान के दौरान घोटाले से जुड़े कई सबूत मिले हैं. घोटाले की अवधि के दौरान पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा नकद पैसा लिया गया. ईडी ने कहा कि नकद में पीओसी के उपयोग से जुड़े साक्ष्य हमने जुटाए हैं. ईडी की टीम ने एक्स के जरिए ये बताया कि रेड की कार्रवाई के दौरान डिजिटल डिवाइस भी हमें मिले हैं.

रेड में मिले हैं डिजिटल डिवाइस: ईडी का मानना है कि जो डिजिटल डिवाइस मिले हैं उसमें आपत्तिजनक रिकार्ड हो सकते हैं. डिजिटिल डिवाइस के डेटा को खंगालने की कोशिश की जा रही है. डिजिटल डिवाइस को लेकर पहले भी ईडी कह चुकी है कि इसमें शराब घोटाले से जुड़ी जानकारियां मिल सकती हैं. फिलहाल डिवाइस से क्या जानकारी मिली है इसपर ईडी की टीम ने कुछ नहीं कहा है. जिस वक्त शराब घोटाला छत्तीसगढ़ में हुए उस वक्त कांग्रेस की सरकार थी. कवासी लखमा उस वक्त आबकारी मंत्री थे.

कवासी लखमा पर ईडी का दावा, ''शराब घोटाले के पैसे का किया इस्तेमाल''
शराब घोटाले में ईडी कार्रवाई पर भड़के कवासी लखमा, अधिकारियों पर लगाए आरोप, अरुण साव का पटलवार
छत्तीसगढ़ में ईडी, रायपुर में कवासी लखमा सुकमा में हरीश कवासी के घर रेड

रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. ईडी ने अपने एक्स अकाउंट पर कार्रवाई को लेकर जानकारी साझा की है. ईडी ने बताया है कि टीम ने 28 दिसंबर 2024 को रायपुर, सुकमा और धमतरी सहित सात जिलों में एक साथ तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान को लेकर टीम की ओर से एक्स पर ही जानकारी दी गई है. ईडी ने कहा है कि तलाशी अभियान के दौरान कई अहम सबूत मिले हैं.

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस: ईडी ने एक्स के माध्यम से बताया है कि सर्च अभियान के दौरान घोटाले से जुड़े कई सबूत मिले हैं. घोटाले की अवधि के दौरान पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा नकद पैसा लिया गया. ईडी ने कहा कि नकद में पीओसी के उपयोग से जुड़े साक्ष्य हमने जुटाए हैं. ईडी की टीम ने एक्स के जरिए ये बताया कि रेड की कार्रवाई के दौरान डिजिटल डिवाइस भी हमें मिले हैं.

रेड में मिले हैं डिजिटल डिवाइस: ईडी का मानना है कि जो डिजिटल डिवाइस मिले हैं उसमें आपत्तिजनक रिकार्ड हो सकते हैं. डिजिटिल डिवाइस के डेटा को खंगालने की कोशिश की जा रही है. डिजिटल डिवाइस को लेकर पहले भी ईडी कह चुकी है कि इसमें शराब घोटाले से जुड़ी जानकारियां मिल सकती हैं. फिलहाल डिवाइस से क्या जानकारी मिली है इसपर ईडी की टीम ने कुछ नहीं कहा है. जिस वक्त शराब घोटाला छत्तीसगढ़ में हुए उस वक्त कांग्रेस की सरकार थी. कवासी लखमा उस वक्त आबकारी मंत्री थे.

कवासी लखमा पर ईडी का दावा, ''शराब घोटाले के पैसे का किया इस्तेमाल''
शराब घोटाले में ईडी कार्रवाई पर भड़के कवासी लखमा, अधिकारियों पर लगाए आरोप, अरुण साव का पटलवार
छत्तीसगढ़ में ईडी, रायपुर में कवासी लखमा सुकमा में हरीश कवासी के घर रेड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.