रायपुर/रांची/हजारीबाग: झारखंड विधानसभा चुनाव का असर छत्तीसगढ़ में भी दिख रहा है. बीते पांच सालों से सत्ता से बाहर रह रही बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियां यहां सत्ता में वापसी के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. जबकि जेएमएम और उसकी सहयोगी पार्टी चुनावी समर में पूरा दम लगा रही है. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कुल दो चरणों में मतदान प्रक्रिया पूरी होगी. दोनों चरणों में चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है.
छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं ने चुनाव में संभाला मोर्चा: छत्तीसगढ़ बीजेपी की तरफ से प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी लगातार झारखंड में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. उन्होंने बीते दिनों हजारीबाग सीट पर धुंआधार प्रचार की कमान संभाली. हजारीबाग के बाद उन्होंने बरही में भी चुनाव प्रचार किया. ओपी चौधरी ने इस दौरान छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की गारंटी के पूरा होने का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की राज्य सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम कर रही है. इस दौरान ओपी चौधरी ने कमल खिलेगा, झारखंड चमकेगा का नारा दिया.
छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी के तहत 70 लाख माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपए देने का काम भाजपा सरकार कर रही है। झारखंड की माताओं और बहनों को गोगो दीदी योजना के तहत और भी ज्यादा लाभ मिलेगा। माताओं-बहनों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा।
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) October 24, 2024
📍हजारीबाग, झारखंड pic.twitter.com/cguxMgv0ir
आज झारखंड के बरही स्थित इंटर कॉलेज के समीप बरकट्ठा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री अमित कुमार यादव जी व बरही विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार श्री मनोज कुमार यादव जी की नामांकन रैली-सभा में सम्मिलित हुआ।
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) October 24, 2024
जनता जर्नादन झूठ-फरेब करने वाली राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने तैयार है।… pic.twitter.com/SHZjkCZRdj
छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी के तहत 70 लाख माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपए देने का काम भाजपा सरकार कर रही है. झारखंड की माताओं और बहनों को गोगो दीदी योजना के तहत और भी ज्यादा लाभ मिलेगा. माताओं-बहनों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा: ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़
आज झारखंड के हजारीबाग कर्जन मैदान में भाजपा प्रत्याशी श्री प्रदीप प्रसाद जी एवं मांडू उम्मीदवार श्री तिवारी महतो जी की नामांकन रैली-सभा में कार्यकर्ताओं व जनता जर्नादन की उपस्थिति भाजपा के प्रति समर्थन-एकता का प्रतीक है।
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) October 24, 2024
मजबूत-विकसित झारखंड का निर्माण हमारा संकल्प है।… pic.twitter.com/9wuGuU4vHF
झारखंड में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा: झारखंड में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी प्रचार की कमान संभाली है. उन्होंने 24 अक्टूबर को गिरीडीह में चुनाव प्रचार किया. गिरीडीह के जमुआ विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने चुनाव प्रचार में दावा किया कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी. उसके बाद विजय शर्मा गाण्डेय विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव प्रचार करते नजर आए.
आज गिरिडीह के आम बगान में आज जमुआ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती डॉ. मंजू देवी जी एवं गांडेय विधानसभा से भाजपा प्रत्यशी श्रीमती मुनिया देवी जी के नामांकन सह आशीर्वाद सभा कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय @yourBabulal जी और केंद्रीय… pic.twitter.com/8gy2RVXa4B
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) October 24, 2024
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं की झारखंड में चुनावी रैली: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं ने झारखंड में चुनावी रैली तेज कर दी है. पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने 24 अक्टूबर को झारखंड के महागमा विधानसभा क्षेत्र में मंत्री दीपिका पांडेय के लिए चुनाव प्रचार किया. छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव को झारखंड चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र को बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को चतरा लोकसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
आज झारखंड के महागमा विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय प्रत्याशी माननीय मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह जी के नामांकन रैली को संबोधित किया और लोगों से कांग्रेस को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की। #JharkhandElection2024 @INCChhattisgarh @kharge @RahulGandhi pic.twitter.com/tl0dtm4WNv
— MOHAN MARKAM (@MohanMarkamPCC) October 24, 2024
झारखंड विधानसभा उपचुनाव की पूरी जानकारी: झारखंड में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हो रहा है. पहले चरण के तहत 13 नवंबर 2024 को वोटिंग होगी. दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर 2024 को मतदान होगा. मतगणना की तारीख 23 नवंबर 2024 है. कुल 81 सीटों पर चुनाव होने हैं. पहले चरण के तहत 13 नवंबर 2024 को 43 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर 2024 को 38 सीटों पर वोटिंग होगी. झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटों में से 44 सीटें सामान्य कैटेगरी की हैं. जबकि 28 सीटें एसटी सीटें हैं. 9 सीटें एससी सीटें हैं.