ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती फिर होगी शुरू, इन जिलों में बहाली, अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान - CG CONSTABLE RECRUITMENT

छत्तीसगढ़ में एक बार दोबारा आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. हाईकोर्ट ने बुधवार को भर्ती पर से रोक हटाई है.

CG CONSTABLE RECRUITMENT
छत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 7, 2024, 7:44 PM IST

धमतरी/कोंडागांव/बस्तर: छत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती पर लगी रोक हटा ली गई है. हाईकोर्ट से रोक हटने के बाद अब प्रदेश में आरक्षक की भर्ती दोबारा शुरू होगी. धमतरी में आठ दिसंबर और बस्तर में भी आठ दिसंबर से यह प्रक्रिया शुरू हो रही है. प्रदेश के अन्य जिलों में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है. भर्ती को लेकर 8 दिसंबर और इससे आगे की तिथि प्राप्त अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र में दी गई तारीख के अनुसार परीक्षा देने हेतु भर्ती केंद्रों में मौजूद रहेंगे.

बुधवार को हाईकोर्ट का आया था फैसला: बुधवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर ने इस केस में अपना निर्देश दिया था. जस्टिस राकेश मोहन पांडे की बेंच में सुनवाई हुई थी. उसके बाद बेंच ने आरक्षक भर्ती पर लगी रोक को हटा दिया. राजनांदगांव के याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में पिटीसन दायर की थी. उसके बाद कोर्ट ने इसपर सुनवाई की और अपना फैसला दिया.

बलौदाबाजर के 98 पद, धमतरी के 108, गरियाबंद के 186, महासमुंद के 92, रायपुर रेल के 109, एमटी पुल के 48 आरक्षक पदों पर भर्ती हो रही है नेताजी सुभाष एकेडमी के 22, माना पीटीएस के 20 समेत इस तरह कुल 683 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया धमतरी में हो रही है. अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद 8 दिसंबर से यह प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी-आंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक, धमतरी

बस्तर में भी दोबारा शुरू होगी भर्ती: बस्तर और कोंडागांव में भी आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात की जा रही है. बस्तर रेंज के जिला कोण्डागांव, कांकेर और नारायणपुर में भर्ती प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू हुई थी, लेकिन 27 नवंबर को माननीय उच्च न्यायालय की रोक वाले आदेश के कारण इसे रोक दिया गया था. अब कोर्ट की तरफ से रोक हटाने के बाद यह प्रक्रिया 8 दिसंबर 2024 से फिर प्रारंभ होगी. आरक्षक भर्ती के लिए दस्तावेज़ जांच, शारीरिक नापजोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाएगी. कोंडागांव के न्यू पुलिस लाइन चिखलपुट्टी से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. यह भर्ती पांच जनवरी 2025 तक होगी.

जिन कैंडिडेट्स की शारीरिक दक्षता परीक्षा कोर्ट की रोक वाले आदेश की वजह से रुक गई थी. उन्हें अब छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय रायपुर की तरफ से अलग से जानकारी दी जाएगी.

छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती शुरू, जानिए इस जिले का हाल

अग्निवीर बनने का मौका, रायगढ़ में 4 से 12 दिसंबर तक फिजिकल की परीक्षा

वनरक्षक भर्ती के 120 पदों के लिए फिजिकल टेस्ट शुरू, पहले दिन तकनीकी खामियों ने किया परेशान

धमतरी/कोंडागांव/बस्तर: छत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती पर लगी रोक हटा ली गई है. हाईकोर्ट से रोक हटने के बाद अब प्रदेश में आरक्षक की भर्ती दोबारा शुरू होगी. धमतरी में आठ दिसंबर और बस्तर में भी आठ दिसंबर से यह प्रक्रिया शुरू हो रही है. प्रदेश के अन्य जिलों में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है. भर्ती को लेकर 8 दिसंबर और इससे आगे की तिथि प्राप्त अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र में दी गई तारीख के अनुसार परीक्षा देने हेतु भर्ती केंद्रों में मौजूद रहेंगे.

बुधवार को हाईकोर्ट का आया था फैसला: बुधवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर ने इस केस में अपना निर्देश दिया था. जस्टिस राकेश मोहन पांडे की बेंच में सुनवाई हुई थी. उसके बाद बेंच ने आरक्षक भर्ती पर लगी रोक को हटा दिया. राजनांदगांव के याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में पिटीसन दायर की थी. उसके बाद कोर्ट ने इसपर सुनवाई की और अपना फैसला दिया.

बलौदाबाजर के 98 पद, धमतरी के 108, गरियाबंद के 186, महासमुंद के 92, रायपुर रेल के 109, एमटी पुल के 48 आरक्षक पदों पर भर्ती हो रही है नेताजी सुभाष एकेडमी के 22, माना पीटीएस के 20 समेत इस तरह कुल 683 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया धमतरी में हो रही है. अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद 8 दिसंबर से यह प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी-आंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक, धमतरी

बस्तर में भी दोबारा शुरू होगी भर्ती: बस्तर और कोंडागांव में भी आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात की जा रही है. बस्तर रेंज के जिला कोण्डागांव, कांकेर और नारायणपुर में भर्ती प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू हुई थी, लेकिन 27 नवंबर को माननीय उच्च न्यायालय की रोक वाले आदेश के कारण इसे रोक दिया गया था. अब कोर्ट की तरफ से रोक हटाने के बाद यह प्रक्रिया 8 दिसंबर 2024 से फिर प्रारंभ होगी. आरक्षक भर्ती के लिए दस्तावेज़ जांच, शारीरिक नापजोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाएगी. कोंडागांव के न्यू पुलिस लाइन चिखलपुट्टी से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. यह भर्ती पांच जनवरी 2025 तक होगी.

जिन कैंडिडेट्स की शारीरिक दक्षता परीक्षा कोर्ट की रोक वाले आदेश की वजह से रुक गई थी. उन्हें अब छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय रायपुर की तरफ से अलग से जानकारी दी जाएगी.

छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती शुरू, जानिए इस जिले का हाल

अग्निवीर बनने का मौका, रायगढ़ में 4 से 12 दिसंबर तक फिजिकल की परीक्षा

वनरक्षक भर्ती के 120 पदों के लिए फिजिकल टेस्ट शुरू, पहले दिन तकनीकी खामियों ने किया परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.