ETV Bharat / state

गरियाबंद के छोटे से गांव की बेटी होनिषा ने किया टॉप, दसवीं में हासिल किया 98.83 प्रतिशत अंक, माता पिता के छलके आंसू - Gariaband Honisha Sahu topped - GARIABAND HONISHA SAHU TOPPED

गरियाबंद के एक छोटे से गांव की बेटी होनिषा साहू ने 10वीं में टॉप किया है. होनिषा ने 98.83 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है.

GARIABAND HONISHA SAHU TOPPED
गरियाबंद की बेटी होनिषा साहू (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 9, 2024, 4:05 PM IST

Updated : May 9, 2024, 4:16 PM IST

गरियाबंद की बेटी होनिषा साहू ने किया टॉप (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया गया है. गरियाबंद के छोटे से गांव की बेटी होनिषा ने 10वीं में टॉप किया है. होनिषा ने 98.89 प्रतिशत अंक लाकर टॉप टेन में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. होनिषा की इस कामयाबी से उसके परिवार वाले और गांव के लोग काफी गर्वित महसूस कर रहे हैं.

बचपन से ही होनहार थी होनिषा: गरियाबंद जिले के फिंगेस्वर विकासखंड के छोटे से गांव की बेटी होनिषा ने इतिहास रचा है. होनिषा ने गांव के ही सरस्वती शिशु मन्दिर उच्चतर मध्यमिक विद्यालय कोपरा में पढ़ाई की है. होनिषा के कामयाबी से गांव के साथ ही परिवार में भी खुशी का माहौल है. घर वालों की मानें तो होनिषा बचपन से ही होनहार थी. वो शुरू से ही पढ़ाई में तेज थी. गांव में रहकर उसने पढ़ाई की और अच्छे अंक प्राप्त किए हैं.

सीएम ने बढ़ाया हौसला: 10वीं और 12वीं के टॉपरों का सीएम साय ने भी ट्वीट कर हौसला बढ़ाया है. सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर छात्र-छात्रों को सीजी बोर्ड रिजल्ट की बधाई दी है. सीएम ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए ये भी कहा कि "अगर किसी कारण से आप नंबर की दौड़ में उतने आगे नहीं भी बढ़ पाए हो, तो चिंता की बात नहीं है. निराश होने की जरूरत नहीं. छत्तीसगढ़ सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ है. जीवन में हमेशा आगे बढ़ें. "

बता दें 10वीं बोर्ड में इस बार 59 बच्चों ने टॉप-10 में जगह बनाई है, जिसमें 42 लड़कियां शामिल हैं. 10वीं में जशपुर की सिमरन सब्बा ने टॉप किया है. वहीं गरियाबंद की होनिषा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जशपुर के ही श्रेयांश यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया है.

छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट, 10वीं में सिमरन 12वीं में महक ने किया टॉप - CGBSE RESULT
12TH CGBSE RESULT छत्तीसगढ़ में 12वीं के रिजल्ट घोषित, महासमुंद की महक अग्रवाल बनीं टॉपर, देखिए पूरी लिस्ट - Chhattisgarh Board Result 2024
छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट, 10वीं में सिमरन 12वीं में महक ने किया टॉप - CGBSE RESULT

गरियाबंद की बेटी होनिषा साहू ने किया टॉप (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया गया है. गरियाबंद के छोटे से गांव की बेटी होनिषा ने 10वीं में टॉप किया है. होनिषा ने 98.89 प्रतिशत अंक लाकर टॉप टेन में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. होनिषा की इस कामयाबी से उसके परिवार वाले और गांव के लोग काफी गर्वित महसूस कर रहे हैं.

बचपन से ही होनहार थी होनिषा: गरियाबंद जिले के फिंगेस्वर विकासखंड के छोटे से गांव की बेटी होनिषा ने इतिहास रचा है. होनिषा ने गांव के ही सरस्वती शिशु मन्दिर उच्चतर मध्यमिक विद्यालय कोपरा में पढ़ाई की है. होनिषा के कामयाबी से गांव के साथ ही परिवार में भी खुशी का माहौल है. घर वालों की मानें तो होनिषा बचपन से ही होनहार थी. वो शुरू से ही पढ़ाई में तेज थी. गांव में रहकर उसने पढ़ाई की और अच्छे अंक प्राप्त किए हैं.

सीएम ने बढ़ाया हौसला: 10वीं और 12वीं के टॉपरों का सीएम साय ने भी ट्वीट कर हौसला बढ़ाया है. सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर छात्र-छात्रों को सीजी बोर्ड रिजल्ट की बधाई दी है. सीएम ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए ये भी कहा कि "अगर किसी कारण से आप नंबर की दौड़ में उतने आगे नहीं भी बढ़ पाए हो, तो चिंता की बात नहीं है. निराश होने की जरूरत नहीं. छत्तीसगढ़ सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ है. जीवन में हमेशा आगे बढ़ें. "

बता दें 10वीं बोर्ड में इस बार 59 बच्चों ने टॉप-10 में जगह बनाई है, जिसमें 42 लड़कियां शामिल हैं. 10वीं में जशपुर की सिमरन सब्बा ने टॉप किया है. वहीं गरियाबंद की होनिषा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जशपुर के ही श्रेयांश यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया है.

छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट, 10वीं में सिमरन 12वीं में महक ने किया टॉप - CGBSE RESULT
12TH CGBSE RESULT छत्तीसगढ़ में 12वीं के रिजल्ट घोषित, महासमुंद की महक अग्रवाल बनीं टॉपर, देखिए पूरी लिस्ट - Chhattisgarh Board Result 2024
छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट, 10वीं में सिमरन 12वीं में महक ने किया टॉप - CGBSE RESULT
Last Updated : May 9, 2024, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.