रायपुर : छत्तीसगढ़ में डॉ चरणदास महंत के दिए गए बयान को लेकर प्रदेश में राजनीति पूरी तरह से उबली हुई है. जहां एक ओर कांग्रेस इस बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगा रही है.वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने इस बयान को लोकसभा चुनाव में मुद्दा बना लिया है.बीजेपी अपने चुनावी मंच से इस बयान को लेकर लगातार कांग्रेस पर हमला कर रही है.इसी कड़ी में अब कांग्रेस ने प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है.जिसे लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत ने कांग्रेस पर हमला बोला है.
विजय शर्मा की चुनाव आयोग में शिकायत : भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर फोड़ने के बयान का प्रतीकात्मक विरोध करना भी कांग्रेसियों को हजम नहीं हो रहा है. पीएम मोदी पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने जो टिप्पणी की थी,उसी के आधार पर चुनाव आयोग के निर्देश के बाद एफआईआर दर्ज की गई है.लेकिन अब कांग्रेस के नेता अपनी हार से बौखलाकर कांग्रेस नेता चरणदास महंत के सिर फोड़ने वाले बयान का अप्रत्यक्ष तरीके से समर्थन कर रहे हैं.
''चुनाव आयोग में गृहमंत्री विजय शर्मा के खिलाफ शिकायत करना कांग्रेस का दूषित मानसिकता का परिचायक है. इससे साबित होता है कि कांग्रेस के नेता इस शांतिपूर्ण होने वाले लोकसभा चुनाव में बयान से लोगों को भड़काकर अशांति पैदा करना चाह रही है.'' रवि भगत, प्रदेशाध्यक्ष भाजयुमो
'उल्टा चोर कोतवाल को डाटे ': भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के मुताबिक सारे कांग्रेसी नेता अपनी हार से बौखलाकर मानसिक संतुलन खो चुके हैं. चुनाव आयोग में शिकायत के पीछे कांग्रेस की चाल है ताकि जनता को मुद्दों से भटकाया जा सके. जनता कांग्रेसियों से भूपेश सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार का हिसाब मांग रही है.हालत ये है कि सारे कांग्रेसी चुनाव प्रचार के बजाए सिर्फ पीएम मोदी को गाली देना, उन्हें जान से मारने का बयान दे रहे हैं.यदि पीएम मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर चरणदास महंत को कांग्रेस दंडित करती या चेतावनी देती तो शायद वो दोबारा ऐसा बयान नहीं देते.लेकिन यहां उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत सही साबित हो रही है.
प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगाड़ना चाहती है कांग्रेस : रवि भगत की माने तो भड़काऊ बयान देकर कांग्रेस प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम कर रही है. कांग्रेस यदि प्रदेश में शांति चाहती तो वो अपने नेता पर संगठनात्मक कार्रवाई करती.लेकिन अब उल्टा गृहमंत्री पर आरोप लगा रही है. लेकिन जनता ये अच्छे से जानती है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है.इसलिए आगामी 4 जून को जनता कांग्रेस को उनकी असली जगह दिखाएगी. छत्तीसगढ़ में 11 की 11 लोकसभा सीट जीतकर 400 सीटों के साथ पीएम मोदी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता.