ETV Bharat / state

स्नातक लेवल : CET की परीक्षा 27 और 28 सितंबर को होगी, डमी कैंडिडेट रोकने के लिए किए खास इंतजाम - CET exam Graduate Level

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 3:31 PM IST

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से हर साल आयोजित की जाने वाली सीईटी परीक्षा इस बार 27 और 28 सितंबर को होगी. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. नकल रोकने के लिए हैंडराइटिंग का नमूना आवेदन के साथ लिया गया है.

CET  EXAM GRADUATE LEVEL
CET (स्नातक लेवल) की परीक्षा 27 और 28 सितंबर को (Photo ETV bharat Jaipur)
मेजर जनरल आलोक राज (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजस्थान में स्नातक स्तर की समान पात्रता परीक्षा 27 और 28 सितंबर को होगी. इसमें प्रदेश के 13 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे. यह परीक्षा 12 पदों के लिए कॉमन होगी. परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे. इस पात्रता परीक्षा में डमी कैंडिडेट पकड़ने के लिए पहली बार आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों से लाइव फोटो और हैंड राइटिंग का नमूना लिया गया है. एग्जाम के दौरान इन्हें क्रॉस चेक किया जाएगा.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि ये एक बड़ी परीक्षा है, क्योंकि इसमें कई सारी सर्विसेज के सलेक्शन होने हैं. पिछली बार इस परीक्षा में 11 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जो इस बार बढ़कर करीब 13 लाख हो गए हैं. ये परीक्षा 27 और 28 सितंबर को चार पारियों में होगी. प्रदेश भर में 25 जिलों में इसके परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

पढ़ें: एसआई भर्ती: पूर्व सैनिक ने केंद्र पर नकल कर पास की थी परीक्षा, आठ लाख रुपए में हुआ सौदा, महिला के घर मिली हिसाब की डायरी

परीक्षा में नहीं होगी निगेटिव मार्किंग: पिछली बार समान पात्रता परीक्षा में मुख्य परीक्षा के लिए 15 गुना का नियम था, लेकिन इस बार 40% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे. हालांकि, रिजर्वेशन कैटिगरी को 5% की छूट रहेगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. हालांकि, पहले इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा था, लेकिन अभ्यर्थियों की कुछ विशेष कैटेगरी (पिछड़ी जाति, विधवा, स्पोर्ट्स, दिव्यांग, एक्स सर्विसमैन) को ध्यान में रखते हुए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान हटाया गया.

परीक्षा में मिलाया जाएगा हैंडराइटिंग का नमूना: उन्होंने बताया कि बोर्ड के सामने सबसे बड़ी चुनौती डमी अभ्यर्थी की होती है. इसे रोकने के लिए इस बार फार्म भरते समय अभ्यर्थियों से ओटीआर में लाइव फोटो और हैंडराइटिंग का नमूना अपलोड करवाया गया है. ऐसे में जब अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेगा, तो अभ्यर्थी की लाइव फोटो, एडमिट कार्ड का मिलान करने के बाद ही अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. इसके साथ ही परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी से दोबारा हैंडराइटिंग का नमूना लिया जाएगा और फिर दस्तावेज सत्यापन के दौरान भी हैंडराइटिंग का नमूना लिया जाएगा. इनका मिलान भी किया जाएगा. यदि हैंडराइटिंग का मिलान नहीं होता है और वो डमी कैंडिडेट निकलता है, तो अभ्यर्थी को किसी भी स्टेज पर रोका जा सकेगा.

मेजर जनरल आलोक राज (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: राजस्थान में स्नातक स्तर की समान पात्रता परीक्षा 27 और 28 सितंबर को होगी. इसमें प्रदेश के 13 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे. यह परीक्षा 12 पदों के लिए कॉमन होगी. परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे. इस पात्रता परीक्षा में डमी कैंडिडेट पकड़ने के लिए पहली बार आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों से लाइव फोटो और हैंड राइटिंग का नमूना लिया गया है. एग्जाम के दौरान इन्हें क्रॉस चेक किया जाएगा.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि ये एक बड़ी परीक्षा है, क्योंकि इसमें कई सारी सर्विसेज के सलेक्शन होने हैं. पिछली बार इस परीक्षा में 11 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जो इस बार बढ़कर करीब 13 लाख हो गए हैं. ये परीक्षा 27 और 28 सितंबर को चार पारियों में होगी. प्रदेश भर में 25 जिलों में इसके परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.

पढ़ें: एसआई भर्ती: पूर्व सैनिक ने केंद्र पर नकल कर पास की थी परीक्षा, आठ लाख रुपए में हुआ सौदा, महिला के घर मिली हिसाब की डायरी

परीक्षा में नहीं होगी निगेटिव मार्किंग: पिछली बार समान पात्रता परीक्षा में मुख्य परीक्षा के लिए 15 गुना का नियम था, लेकिन इस बार 40% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे. हालांकि, रिजर्वेशन कैटिगरी को 5% की छूट रहेगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. हालांकि, पहले इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा था, लेकिन अभ्यर्थियों की कुछ विशेष कैटेगरी (पिछड़ी जाति, विधवा, स्पोर्ट्स, दिव्यांग, एक्स सर्विसमैन) को ध्यान में रखते हुए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान हटाया गया.

परीक्षा में मिलाया जाएगा हैंडराइटिंग का नमूना: उन्होंने बताया कि बोर्ड के सामने सबसे बड़ी चुनौती डमी अभ्यर्थी की होती है. इसे रोकने के लिए इस बार फार्म भरते समय अभ्यर्थियों से ओटीआर में लाइव फोटो और हैंडराइटिंग का नमूना अपलोड करवाया गया है. ऐसे में जब अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेगा, तो अभ्यर्थी की लाइव फोटो, एडमिट कार्ड का मिलान करने के बाद ही अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. इसके साथ ही परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी से दोबारा हैंडराइटिंग का नमूना लिया जाएगा और फिर दस्तावेज सत्यापन के दौरान भी हैंडराइटिंग का नमूना लिया जाएगा. इनका मिलान भी किया जाएगा. यदि हैंडराइटिंग का मिलान नहीं होता है और वो डमी कैंडिडेट निकलता है, तो अभ्यर्थी को किसी भी स्टेज पर रोका जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.