ETV Bharat / state

विदेश जाएगा चावल का 'बिग बॉस' बासमती, शिवराज सिंह चौहान के प्लान से मालामाल होंगे किसान - Basmati Rice Exported Abroad - BASMATI RICE EXPORTED ABROAD

अब विदेशी भी भारत के बासमती चावल का स्वाद ले सकेंगे. जी हां केंद्र सरकार ने चावल के एक्सपोर्ट से मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस खत्म कर दी है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस फैसले से धान के दाम बढ़ेंगे और किसानों को फायदा होगा.

Basmati Rice Exported Abroad
विदेश जाएगा बासमती राइस (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 6:35 PM IST

Updated : Oct 2, 2024, 6:42 PM IST

भोपाल: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, ''भारत का बासमती चावल अब अमरीका और कनाडा जाएगा.'' उन्होंने कहा कि, ''चावल के एक्सपोर्ट पर बैन था. लेकिन अब सरकार ने मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस खत्म कर दी है. इससे बाद धान के दाम भी बढ़ेंगे और किसानों को इसका सही दाम मिलेगा.'' शिवराज सिंह चौहान ने किसानों और किसानों संगठनों से भी मुलाकात की. हर मंगलवार होने वाली मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि, ''किसानों से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है. कृषि मंत्री ने तय किया है कि वे हर मंगलवार किसानों और किसान संगठनों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे.''

भारत के चावल की होगी अमरीका में होगी धूम
एमपी समेत चावल उत्पादक राज्यों में आगे पश्चिम बंगाल, पंजाब, तमिलनाडू का चावल अब अमरीका और कनाडा तक जाएगा. हरियाणा के गुहला में चुनाव प्रचार के दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, ''अब तक जो चावल के एक्सपोर्ट पर बैन लगा हुआ था. हमने उस पर से मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस खत्म कर दी है. इससे सबसे बड़ा फायदा होगा कि दुनिया में हमारे बासमती की धूम होगी.'' शिवराज ने कहा कि, ''फैसले ऐसे लो कि जिससे फायदा हो. अब हमने दुनिया से कहा है कि भारत में तो भंडारे भरे हैं अब हम भारत ही नहीं दुनिया को खिलाएंगे चावल. हमारे इस फैसले से धान के दाम भी बढ़ेंगे और किसानों को सीधा फायदा होगा.''

Also Read:

शिवराज सिंह चौहान का चावल पर चकाचक फैसला, पहरा हटते ही विदेशों में मची लूट

राशन दुकान से इस माह भर जाएगी झोली, अतिरिक्त गेहूं,चावल के साथ मिलेंगी ये चीजें मुफ्त

हर मंगलवार दिल्ली में किसान चौपाल
शिवराज ने किसान और किसान संगठनों से मुलाकात शुरु की. उन्होंने कहा कि, ''अब हर मंगलवार दिल्ली में किसानों और किसान संगठनों से मुलाकात करूंगा.'' उन्होंने बताया कि, ''पहले खाद्य तेल बाहर से सस्ते में आते थे. हमने उस पर इम्पोर्ट ड्यूटी लगा दी. तेल मंहगा होगा लेकिन हमारे किसान को उसके ठीक दाम मिलेंगे.'' शिवराज ने हरियाणा का जिक्र करते हुए कहा कि, ''मैं नायब सैनी जी को बधाई देता हूं, जिन्होंने 24 फसलें MSP पर खरीदने का फैसला किया है. कभी कांग्रेस ऐसे फैसले कर पाई? राज्यसभा में मैंने पूछा कि कितनी फसलें MSP पर खरीदते थे? असल में इन्होंने गेहूं और चावल के अलावा किसी फसल को MSP पर नहीं खरीदा.''

भोपाल: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, ''भारत का बासमती चावल अब अमरीका और कनाडा जाएगा.'' उन्होंने कहा कि, ''चावल के एक्सपोर्ट पर बैन था. लेकिन अब सरकार ने मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस खत्म कर दी है. इससे बाद धान के दाम भी बढ़ेंगे और किसानों को इसका सही दाम मिलेगा.'' शिवराज सिंह चौहान ने किसानों और किसानों संगठनों से भी मुलाकात की. हर मंगलवार होने वाली मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि, ''किसानों से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है. कृषि मंत्री ने तय किया है कि वे हर मंगलवार किसानों और किसान संगठनों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे.''

भारत के चावल की होगी अमरीका में होगी धूम
एमपी समेत चावल उत्पादक राज्यों में आगे पश्चिम बंगाल, पंजाब, तमिलनाडू का चावल अब अमरीका और कनाडा तक जाएगा. हरियाणा के गुहला में चुनाव प्रचार के दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, ''अब तक जो चावल के एक्सपोर्ट पर बैन लगा हुआ था. हमने उस पर से मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस खत्म कर दी है. इससे सबसे बड़ा फायदा होगा कि दुनिया में हमारे बासमती की धूम होगी.'' शिवराज ने कहा कि, ''फैसले ऐसे लो कि जिससे फायदा हो. अब हमने दुनिया से कहा है कि भारत में तो भंडारे भरे हैं अब हम भारत ही नहीं दुनिया को खिलाएंगे चावल. हमारे इस फैसले से धान के दाम भी बढ़ेंगे और किसानों को सीधा फायदा होगा.''

Also Read:

शिवराज सिंह चौहान का चावल पर चकाचक फैसला, पहरा हटते ही विदेशों में मची लूट

राशन दुकान से इस माह भर जाएगी झोली, अतिरिक्त गेहूं,चावल के साथ मिलेंगी ये चीजें मुफ्त

हर मंगलवार दिल्ली में किसान चौपाल
शिवराज ने किसान और किसान संगठनों से मुलाकात शुरु की. उन्होंने कहा कि, ''अब हर मंगलवार दिल्ली में किसानों और किसान संगठनों से मुलाकात करूंगा.'' उन्होंने बताया कि, ''पहले खाद्य तेल बाहर से सस्ते में आते थे. हमने उस पर इम्पोर्ट ड्यूटी लगा दी. तेल मंहगा होगा लेकिन हमारे किसान को उसके ठीक दाम मिलेंगे.'' शिवराज ने हरियाणा का जिक्र करते हुए कहा कि, ''मैं नायब सैनी जी को बधाई देता हूं, जिन्होंने 24 फसलें MSP पर खरीदने का फैसला किया है. कभी कांग्रेस ऐसे फैसले कर पाई? राज्यसभा में मैंने पूछा कि कितनी फसलें MSP पर खरीदते थे? असल में इन्होंने गेहूं और चावल के अलावा किसी फसल को MSP पर नहीं खरीदा.''

Last Updated : Oct 2, 2024, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.