ETV Bharat / state

बिहार की NH परियोजना के लिए केंद्र से 26710 करोड़ की राशि स्वीकृत, एक्सप्रेस-वे के निर्माण में आएगी तेजी - Bihar National Highway - BIHAR NATIONAL HIGHWAY

National Highway Project of Bihar: केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से बिहार को लगातार आर्थिक सहायता मिल रही है. पहले बजट में विशेष पैकेज का प्रावधान किया गया. अब एनएच परियोजनाओं के लिए भी अबतक की सर्वाधिक राशि बिहार को दी गई है. केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक योजना की राशि मंजूर कर दी है.

Bihar National Highway
बिहार की नेशनल हाईवे परियोजना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2024, 10:15 AM IST

पटना: बिहार की नेशनल हाईवे परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने 26710 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर ली है. वित्तीय वर्ष में एक्सप्रेसवे, एलिवेटेड रोड और पुल की बड़ी परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से बिहार को राशि मिली है. केंद्र सरकार ने अनीसाबाद-दीदारगंज एलिवेटेड के लिए 2000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. अनीसाबाद-दीदारगंज के बीच 17 किलोमीटर एलिवेटेड रोड का निर्माण हो रहा है.

एनएच के लिए 26710 करोड़ की राशि स्वीकृत: केंद्र सरकार से स्वीकृत वार्षिक योजना में श्रेणी-1 के तहत 10720 करोड़ रुपये, जबकि श्रेणी-2 के तहत 9315 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. इसके साथ ही 6675 करोड़ रुपये बिहार को अलग से आवंटित किए गए हैं, जो राज्य की सड़क परियोजना पर खर्च किया जाएगा. एनएचएआई को दी गई राशि में पूर्वांचल एक्सप्रेस को पटना-बक्सर से जोड़ने के लिए भरौली से हैदरिया के बीच 3 किलोमीटर पुल सह सड़क का निर्माण भी होगा. इस मद में 428 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी.

Bihar National Highway
एनएच प्रोजेक्ट के लिए केंद्र से 26710 करोड़ की राशि स्वीकृत (ETV Bharat)

नेशनल हाईवे परियोजना के लिए केंद्र से मिली मदद: मोकामा मुंगेर के लिए 3750 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं तो वहीं शेरपुर कन्हौली के लिए 535 करोड़ रुपये और मुजफ्फरपुर सोनबरसा के लिए 4000 को रुपये की मंजूरी दी गई है. वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के पैकेज-4 के लिए 1074 करोड़ और पैकेज-5 के लिए 922 करोड़ की भी स्वीकृति दी गयी है. इसी तरह रामनगर कच्ची दरगाह 6 लेन के लिए 1156 करोड़ तो पटना-आरा-सासाराम के लिए 3897 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है.

गंडक नदी पर 4 लेन पुल बनेंगे: गंडक नदी पर बनने वाले फोरलेन पुल के लिए 3600 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है. साथ ही डेहरी ऑन सोन अकबरपुर यदुनाथपुर के लिए 585 करोड़ की राशि मंजूर की गई है. बाल्मीकि नगर व्याघ्र परियोजना में नए एलाइनमेंट के साथ सड़क बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है. कुल 26710 करोड़ की एनएच परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान की है और यह अब तक की सबसे बड़ी राशि बिहार के लिए है.

आरओबी के लिए 1400 करोड़ स्वीकृत: इसके साथ कई शहरों में बनने वाले आरओबी के लिए भी राशि केंद्र सरकार ने स्वीकृत कर दी है. बिक्रमगंज, जहानाबाद, साफियासराय, शिवनारायणपुर, मिर्जा चौकी और समस्तीपुर जैसे शहरों में आरओबी के लिए 1400 करोड़ से अधिक की राशि और किंजर में पुल के लिए 40 करोड़ रुपये मंजूर किया गया है. केंद्र सरकार की ओर से राशि मिलने के बाद नई परियोजनाओं और आरओबी बनने का रास्ता साफ हो गया है. लंबे समय से आरओबी निर्माण की मांग हो रही थी. इन परियोजनाओं के लिए डीपीआर और निविदा की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.

26710 करोड़ इन योजनाओं के लिए स्वीकृत: अनिसाबाद-दीदारगंज एलिवेटेड के लिए 2000 करोड़, मोकामा-मुंगेर के लिए 3750 करोड़, मुजफ्फरपुर-सोनबरसा के लिए 4000 करोड़, रामनगर-कच्ची दरगाह के लिए 1156 करोड़, पटना-आरा-सासाराम के लिए 3897 करोड़, गंडक नदी फोर लेन पुल के लिए 3600 करोड़, मरोली-हैदरिया के लिए 428 करोड़, शेरपुर-कन्हौली के लिए 535 करोड़, वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के लिए 1996 करोड़ और बाल्मीकिनगर नए एलाइनमेंट के लिए 500 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

नेशनल हाईवे परियोजना में मिलेगी रफ्तार: केंद्र सरकार ने जिन नेशनल हाईवे परियोजनाओं के लिए राशि स्वीकृत की है. अधिकांश पहले से स्वीकृत है. कुछ पर काम भी चल रहा है लेकिन राशि के अभाव में कार्य धीमी गति से चल रही रही है, ऐसे में अब उसमें रफ्तार मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: नेशनल हाईवे बनाने में क्यों पिछड़ गया बिहार? देश की हिस्सेदारी में भी कमी, जानें इसके पीछे की असली वजह - National Highways In Bihar

पटना: बिहार की नेशनल हाईवे परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने 26710 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर ली है. वित्तीय वर्ष में एक्सप्रेसवे, एलिवेटेड रोड और पुल की बड़ी परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से बिहार को राशि मिली है. केंद्र सरकार ने अनीसाबाद-दीदारगंज एलिवेटेड के लिए 2000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. अनीसाबाद-दीदारगंज के बीच 17 किलोमीटर एलिवेटेड रोड का निर्माण हो रहा है.

एनएच के लिए 26710 करोड़ की राशि स्वीकृत: केंद्र सरकार से स्वीकृत वार्षिक योजना में श्रेणी-1 के तहत 10720 करोड़ रुपये, जबकि श्रेणी-2 के तहत 9315 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. इसके साथ ही 6675 करोड़ रुपये बिहार को अलग से आवंटित किए गए हैं, जो राज्य की सड़क परियोजना पर खर्च किया जाएगा. एनएचएआई को दी गई राशि में पूर्वांचल एक्सप्रेस को पटना-बक्सर से जोड़ने के लिए भरौली से हैदरिया के बीच 3 किलोमीटर पुल सह सड़क का निर्माण भी होगा. इस मद में 428 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी.

Bihar National Highway
एनएच प्रोजेक्ट के लिए केंद्र से 26710 करोड़ की राशि स्वीकृत (ETV Bharat)

नेशनल हाईवे परियोजना के लिए केंद्र से मिली मदद: मोकामा मुंगेर के लिए 3750 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं तो वहीं शेरपुर कन्हौली के लिए 535 करोड़ रुपये और मुजफ्फरपुर सोनबरसा के लिए 4000 को रुपये की मंजूरी दी गई है. वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के पैकेज-4 के लिए 1074 करोड़ और पैकेज-5 के लिए 922 करोड़ की भी स्वीकृति दी गयी है. इसी तरह रामनगर कच्ची दरगाह 6 लेन के लिए 1156 करोड़ तो पटना-आरा-सासाराम के लिए 3897 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है.

गंडक नदी पर 4 लेन पुल बनेंगे: गंडक नदी पर बनने वाले फोरलेन पुल के लिए 3600 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है. साथ ही डेहरी ऑन सोन अकबरपुर यदुनाथपुर के लिए 585 करोड़ की राशि मंजूर की गई है. बाल्मीकि नगर व्याघ्र परियोजना में नए एलाइनमेंट के साथ सड़क बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है. कुल 26710 करोड़ की एनएच परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान की है और यह अब तक की सबसे बड़ी राशि बिहार के लिए है.

आरओबी के लिए 1400 करोड़ स्वीकृत: इसके साथ कई शहरों में बनने वाले आरओबी के लिए भी राशि केंद्र सरकार ने स्वीकृत कर दी है. बिक्रमगंज, जहानाबाद, साफियासराय, शिवनारायणपुर, मिर्जा चौकी और समस्तीपुर जैसे शहरों में आरओबी के लिए 1400 करोड़ से अधिक की राशि और किंजर में पुल के लिए 40 करोड़ रुपये मंजूर किया गया है. केंद्र सरकार की ओर से राशि मिलने के बाद नई परियोजनाओं और आरओबी बनने का रास्ता साफ हो गया है. लंबे समय से आरओबी निर्माण की मांग हो रही थी. इन परियोजनाओं के लिए डीपीआर और निविदा की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.

26710 करोड़ इन योजनाओं के लिए स्वीकृत: अनिसाबाद-दीदारगंज एलिवेटेड के लिए 2000 करोड़, मोकामा-मुंगेर के लिए 3750 करोड़, मुजफ्फरपुर-सोनबरसा के लिए 4000 करोड़, रामनगर-कच्ची दरगाह के लिए 1156 करोड़, पटना-आरा-सासाराम के लिए 3897 करोड़, गंडक नदी फोर लेन पुल के लिए 3600 करोड़, मरोली-हैदरिया के लिए 428 करोड़, शेरपुर-कन्हौली के लिए 535 करोड़, वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के लिए 1996 करोड़ और बाल्मीकिनगर नए एलाइनमेंट के लिए 500 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

नेशनल हाईवे परियोजना में मिलेगी रफ्तार: केंद्र सरकार ने जिन नेशनल हाईवे परियोजनाओं के लिए राशि स्वीकृत की है. अधिकांश पहले से स्वीकृत है. कुछ पर काम भी चल रहा है लेकिन राशि के अभाव में कार्य धीमी गति से चल रही रही है, ऐसे में अब उसमें रफ्तार मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: नेशनल हाईवे बनाने में क्यों पिछड़ गया बिहार? देश की हिस्सेदारी में भी कमी, जानें इसके पीछे की असली वजह - National Highways In Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.