पलामू: लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय बलों का आगमन एक सप्ताह में शुरू हो जायेगा. लोकसभा चुनाव के लिए पलामू में केंद्रीय बलों की 35 कंपनियों की मांग की गयी है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को डीआईजी वाईएस रमेश ने पलामू पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीआईजी ने कई बिंदुओं पर समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये.
डीआईजी वाईएस रमेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर अगले एक सप्ताह में केंद्रीय बलों का आगमन शुरू हो जायेगा. केंद्रीय बलों के आगमन की तैयारी की जा रही है. जहां-जहां केंद्रीय बलों को रहना है, वहां बुनियादी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर स्पेशल ऑपरेशन प्लान भी जारी किया गया है. पलामू पुलिस जारी एसओपी का पालन कर रही है.
डीआईजी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर वारंट आदि को लेकर की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी. लाइसेंसी हथियार जमा कराए जा रहे हैं, जमा न कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
मतदान केन्द्रों पर जवानों को मिलेंगी सभी सुविधाएं
डीआईजी ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में जवानों को मतदान केंद्रों पर हर तरह की सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं. इससे पहले क्लस्टर प्वाइंट पर जवानों को खाना और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती थीं. 26 ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां कोई संचार नहीं है, जबकि 32 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी उसी रास्ते से जाएगी और वापस आएगी.
उन्होंने कहा कि संचार के लिए सेवा प्रदाताओं से बातचीत की जा रही है. संचार सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. मतदान स्थल के रूट प्वाइंट पर भी तैयारियां की गई हैं.
यह भी पढ़ें: क्या है माओवादियों की आरपीसी? जिसे ग्रामीण इलाकों में माओवादी कर रहे एक्टिव - What is Maoist RPC