ETV Bharat / state

संथाल परगना के चुनावी रण में अहम भूमिका निभाएंगे शतायु वोटर, जानिए कितने बुजुर्ग मतदाता करेंगे वोट - Lok Sabha Election 2024

7th phase election in Jharkhand. लोकसभा चुनाव 2024 में बुजुर्ग मतदाता भी बढ़-चढ़ कर मतदान कर रहे हैं. हर चरण के मतदान में बुजुर्ग मतदाताओं ने अपनी भागीदारी निभाई है. झारखंड में आखिरी चरण के चनाव में भी सैकड़ों मतदाता लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वोटिंग करेंगे.

7th Phase Election In Jharkhand
संथाल परगना का चुनावी रण (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 31, 2024, 7:11 PM IST

रांची: लोकतंत्र के महापर्व में जहां बड़ी संख्या में 18+ मतदाता पहली बार मतदान कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं, वहीं 100+ मतदाता भी उम्र की परवाह किए बगैर अपने मताधिकार का प्रयोग करने में किसी से कम नहीं हैं. सातवें और अंतिम चरण में शनिवार एक जून को हो रहे तीन सीटों पर मतदान में 100+ उम्र के वोटर युवा मतदाताओं के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करते एक बार फिर दिखेंगे.

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राजमहल, गोड्डा और दुमका में कुल 439 शतायु वोटर

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राजमहल, गोड्डा और दुमका में हो रहे चुनाव में कुल 439 ऐसे मतदाता हैं जो शतायु हैं. इनमें महिलाओं की संख्या पुरुष वोटरों से अधिक है. आंकड़ों के मुताबिक सौ पार करनेवाले पुरुषों की संख्या 175 है, वहीं 264 शतायु महिला मतदाता हैं. कुल शतायु मतदाता में सबसे ज्यादा राजमहल में हैं, जहां कुल 249 शतायु वोटर हैं. इसी तरह दुमका में 36 और गोड्डा में 154 ऐसे मतदाता हैं.

30 हजार से अधिक 85+ मतदाता निभाएंगे भागीदारी

सातवें और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड के तीन सीटों पर होने वाले मतदान में 30383 मतदाता 85+ उम्र के हैं जो मतदान में भागीदारी निभाएंगे. आंकड़ों के मुताबिक 30383 वरिष्ठ मतदाताओं में महिलाओं की संख्या अधिक है. 85+ उम्र पार कर चुके कुल मतदाताओं में महिलाओं की संख्या 17458 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 12925 है. गौरतलब है कि तीनों लोकसभा क्षेत्र में कुल 53 लाख, 23 हजार 886 हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करनेवाले हैं.

आइए एक नजर डालते हैं 100+ वोटर की संख्या पर

  • चतरा में 100+ के कुल 195 मतदाता
  • कोडरमा में 100+ के कुल 219 मतदाता
  • हजारीबाग में 100+ के कुल 430 मतदाता
  • गिरिडीह में 100+ के कुल 119 मतदाता
  • धनबाद में 100+ के कुल 222 मतदाता
  • रांची में 100+ के कुल 359 मतदाता
  • जमशेदपुर में 100+ के कुल 066 मतदाता
  • गोड्डा में 100+ के कुल 154 मतदाता
  • राजमहल में 100+ के कुल 249 मतदाता
  • दुमका में 100+ के कुल 036 मतदाता
  • सिंहभूम में 100+ के कुल 074 मतदाता
  • खूंटी में 100+ के कुल 105 मतदाता
  • लोहरदगा में 100+ के कुल 120 मतदाता
  • पलामू में 100+ के कुल 182 मतदाता

वरिष्ठ मतदाताओं के लिए है व्यापक प्रबंध-सीईओ

वरिष्ठ मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग की ओर से मतदान को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं.चुनाव आयोग ने ऐसे मतदाताओं के लिए होम वोटिंग से लेकर मतदान केंद्र तक ट्रांसपोर्टिग की व्यवस्था की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार ऐसे वोटर के लिए आयोग का विशेष निर्देश है. सातवें चरण में सबसे ज्यादा वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या है. जिसे ध्यान में रखते हुए आयोग द्वारा तीनों लोकसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिए गए हैं, ताकि वे मतदान कर सकें.

ये भी पढ़ें-

सातवें और अंतिम चरण में कई दिग्गजों के किस्मत का फैसला करेगी संताल की जनता - Lok Sabha Election 2024

संथाल में बदल रही है डेमोग्राफी, आदिवासी संख्या घटी, मुस्लिम आबादी बढ़ी, अमर बाउरी बोले, भाजपा ही बदल सकती है तस्वीर - Lok Sabha Election 2024

चुनाव के दिन संथाल के कुछ जिलों पर बरसेगी कृपा, अधिकतम पारा में गिरावट का है अनुमान, वोटर्स को नहीं रहेगा हीट वेव का खतरा - Weather Condition On Election Day

रांची: लोकतंत्र के महापर्व में जहां बड़ी संख्या में 18+ मतदाता पहली बार मतदान कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं, वहीं 100+ मतदाता भी उम्र की परवाह किए बगैर अपने मताधिकार का प्रयोग करने में किसी से कम नहीं हैं. सातवें और अंतिम चरण में शनिवार एक जून को हो रहे तीन सीटों पर मतदान में 100+ उम्र के वोटर युवा मतदाताओं के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करते एक बार फिर दिखेंगे.

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राजमहल, गोड्डा और दुमका में कुल 439 शतायु वोटर

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राजमहल, गोड्डा और दुमका में हो रहे चुनाव में कुल 439 ऐसे मतदाता हैं जो शतायु हैं. इनमें महिलाओं की संख्या पुरुष वोटरों से अधिक है. आंकड़ों के मुताबिक सौ पार करनेवाले पुरुषों की संख्या 175 है, वहीं 264 शतायु महिला मतदाता हैं. कुल शतायु मतदाता में सबसे ज्यादा राजमहल में हैं, जहां कुल 249 शतायु वोटर हैं. इसी तरह दुमका में 36 और गोड्डा में 154 ऐसे मतदाता हैं.

30 हजार से अधिक 85+ मतदाता निभाएंगे भागीदारी

सातवें और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड के तीन सीटों पर होने वाले मतदान में 30383 मतदाता 85+ उम्र के हैं जो मतदान में भागीदारी निभाएंगे. आंकड़ों के मुताबिक 30383 वरिष्ठ मतदाताओं में महिलाओं की संख्या अधिक है. 85+ उम्र पार कर चुके कुल मतदाताओं में महिलाओं की संख्या 17458 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 12925 है. गौरतलब है कि तीनों लोकसभा क्षेत्र में कुल 53 लाख, 23 हजार 886 हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करनेवाले हैं.

आइए एक नजर डालते हैं 100+ वोटर की संख्या पर

  • चतरा में 100+ के कुल 195 मतदाता
  • कोडरमा में 100+ के कुल 219 मतदाता
  • हजारीबाग में 100+ के कुल 430 मतदाता
  • गिरिडीह में 100+ के कुल 119 मतदाता
  • धनबाद में 100+ के कुल 222 मतदाता
  • रांची में 100+ के कुल 359 मतदाता
  • जमशेदपुर में 100+ के कुल 066 मतदाता
  • गोड्डा में 100+ के कुल 154 मतदाता
  • राजमहल में 100+ के कुल 249 मतदाता
  • दुमका में 100+ के कुल 036 मतदाता
  • सिंहभूम में 100+ के कुल 074 मतदाता
  • खूंटी में 100+ के कुल 105 मतदाता
  • लोहरदगा में 100+ के कुल 120 मतदाता
  • पलामू में 100+ के कुल 182 मतदाता

वरिष्ठ मतदाताओं के लिए है व्यापक प्रबंध-सीईओ

वरिष्ठ मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग की ओर से मतदान को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं.चुनाव आयोग ने ऐसे मतदाताओं के लिए होम वोटिंग से लेकर मतदान केंद्र तक ट्रांसपोर्टिग की व्यवस्था की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार ऐसे वोटर के लिए आयोग का विशेष निर्देश है. सातवें चरण में सबसे ज्यादा वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या है. जिसे ध्यान में रखते हुए आयोग द्वारा तीनों लोकसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिए गए हैं, ताकि वे मतदान कर सकें.

ये भी पढ़ें-

सातवें और अंतिम चरण में कई दिग्गजों के किस्मत का फैसला करेगी संताल की जनता - Lok Sabha Election 2024

संथाल में बदल रही है डेमोग्राफी, आदिवासी संख्या घटी, मुस्लिम आबादी बढ़ी, अमर बाउरी बोले, भाजपा ही बदल सकती है तस्वीर - Lok Sabha Election 2024

चुनाव के दिन संथाल के कुछ जिलों पर बरसेगी कृपा, अधिकतम पारा में गिरावट का है अनुमान, वोटर्स को नहीं रहेगा हीट वेव का खतरा - Weather Condition On Election Day

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.