ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल का हाल! अचानक कक्षा में मेज पर छत से गिरे रोड़ी के टुकड़े, बच्चों में मची चीख पुकार - Government Primary School Rastari

Govt Primary School Rastari Ceiling Fall उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों के हाल बेहद खस्ता हैं. आलम ये है कि जर्जर भवनों में नौनिहाल अपनी जान को हथेली में रखकर भविष्य गढ़ने में जुटे हैं. जहां उनके साथ कभी भी हादसा हो सकता है. ऐसा ही एक नमूना उत्तरकाशी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रस्टाड़ी में देखने को मिला. जहां कमरे में पढ़ाई कर रहे कक्षा 8 के बच्चों की मेज पर छत से भारी मात्रा में सीमेंट और रोड़ी के टुकड़े आ गिरे. जिससे बच्चों में चीख पुकार मच गई.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 5, 2024, 10:43 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 10:50 PM IST

Govt Primary School Rastari
स्कूल की छत से गिरे सीमेंट-रोड़ी के टुकड़े (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)

उत्तरकाशी: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रस्टाड़ी में आज बड़ी घटना टल गई. जहां सुबह करीब दस बजे कमरे में पढ़ाई कर रहे कक्षा आठ के बच्चों की मेज पर छत से भारी मात्रा में सीमेंट और रोड़ी के टुकड़े जा गिरे. जिससे बच्चों में चीख पुकार मच गई. दूसरी कक्षा में बच्चों को पढ़ा रही अध्यापिका ने बच्चों को किसी तरह बाहर निकाल कर शांत किया. सुरक्षा की दृष्टि से खंड शिक्षाधिकारी ने बच्चों को पंचायत भवन में शिफ्ट कर पढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, जीर्ण शीर्ण विद्यालय भवन की छत से काफी समय से सीमेंट झड़ रहा है. कई जगह से छत खोखली हो चुकी है और सरिया के जाल साफ दिखाई दे रहा है. रात को हुई बारिश से छत पर जमा पानी की वजह से छत से सीमेंट के बड़े-बड़े टुकड़े भरभराकर बच्चों की पढ़ाई के मेज पर गिरे. जिससे बच्चों में चीख पुखार मच गई. गनीमत रही ये टुकड़े बच्चों पर नहीं गिरे. जिससे बड़ी अनहोनी टल गई.

Govt Primary School Rastari
क्लासरूम में गिरे प्लास्टर के टुकड़े (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)

वहीं, दूसरी कक्षा में पढ़ा रही अध्यापिका ने बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला. डरे और सहमे बच्चे अब स्कूल आने से कतरा रहे हैं. साल 2010-11 में बना विद्यालय भवन डेढ़ दशक बाद ही जीर्ण शीर्ण हो गया. हल्की बारिश होने पर भी विद्यालय की छत से सीमेंट झड़ना शुरू हो जाता है. ग्रामीण कई बार विभागीय अधिकारियों को स्थिति से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन आरोप है कि विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.

ग्राम प्रधान ने जताई चिंता: ग्राम प्रधान सीमा सेमवाल ने बताया कि आज हुई घटना से बच्चे डरे हुए हैं. कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. जिसका संकेत आज मिल चुका है. विद्यालय की छत जगह-जगह से खोखली हो चुकी है, जो कभी भी भर भरा कर गिर सकती है.

Govt Primary School Rastari
कुर्सी और मेज पर गिरे रोड़ी के टुड़के (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)

क्या बोले प्रभारी खंड शिक्षाधिकारी? वहीं, नौगांव के प्रभारी खंड शिक्षाधिकारी बृजमोहन सिंह चौहान ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से अग्रिम आदेशों तक बच्चों को पंचायत भवन में शिफ्ट कर पढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. जीर्ण-शीर्ण विद्यालय की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

उत्तरकाशी: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रस्टाड़ी में आज बड़ी घटना टल गई. जहां सुबह करीब दस बजे कमरे में पढ़ाई कर रहे कक्षा आठ के बच्चों की मेज पर छत से भारी मात्रा में सीमेंट और रोड़ी के टुकड़े जा गिरे. जिससे बच्चों में चीख पुकार मच गई. दूसरी कक्षा में बच्चों को पढ़ा रही अध्यापिका ने बच्चों को किसी तरह बाहर निकाल कर शांत किया. सुरक्षा की दृष्टि से खंड शिक्षाधिकारी ने बच्चों को पंचायत भवन में शिफ्ट कर पढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, जीर्ण शीर्ण विद्यालय भवन की छत से काफी समय से सीमेंट झड़ रहा है. कई जगह से छत खोखली हो चुकी है और सरिया के जाल साफ दिखाई दे रहा है. रात को हुई बारिश से छत पर जमा पानी की वजह से छत से सीमेंट के बड़े-बड़े टुकड़े भरभराकर बच्चों की पढ़ाई के मेज पर गिरे. जिससे बच्चों में चीख पुखार मच गई. गनीमत रही ये टुकड़े बच्चों पर नहीं गिरे. जिससे बड़ी अनहोनी टल गई.

Govt Primary School Rastari
क्लासरूम में गिरे प्लास्टर के टुकड़े (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)

वहीं, दूसरी कक्षा में पढ़ा रही अध्यापिका ने बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला. डरे और सहमे बच्चे अब स्कूल आने से कतरा रहे हैं. साल 2010-11 में बना विद्यालय भवन डेढ़ दशक बाद ही जीर्ण शीर्ण हो गया. हल्की बारिश होने पर भी विद्यालय की छत से सीमेंट झड़ना शुरू हो जाता है. ग्रामीण कई बार विभागीय अधिकारियों को स्थिति से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन आरोप है कि विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.

ग्राम प्रधान ने जताई चिंता: ग्राम प्रधान सीमा सेमवाल ने बताया कि आज हुई घटना से बच्चे डरे हुए हैं. कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. जिसका संकेत आज मिल चुका है. विद्यालय की छत जगह-जगह से खोखली हो चुकी है, जो कभी भी भर भरा कर गिर सकती है.

Govt Primary School Rastari
कुर्सी और मेज पर गिरे रोड़ी के टुड़के (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)

क्या बोले प्रभारी खंड शिक्षाधिकारी? वहीं, नौगांव के प्रभारी खंड शिक्षाधिकारी बृजमोहन सिंह चौहान ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से अग्रिम आदेशों तक बच्चों को पंचायत भवन में शिफ्ट कर पढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. जीर्ण-शीर्ण विद्यालय की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 5, 2024, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.